Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कांग्रेस ने साफ-सफाई को लेकर नगर आयुक्त को दिया ज्ञापन

कांग्रेस ने साफ-सफाई को लेकर नगर आयुक्त को दिया ज्ञापन

कानपुर, स्वप्निल तिवारी। महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हर प्रकाश अग्निहोत्री के नेतृत्व में आज कांग्रेस जनो के एक विशिष्ट प्रतिनिधि मंडल ने नगर निगम आयुक्त से भेंट कर देश के महापुरुषों की नगर में स्थापित प्रतिमाओं की उपेक्षा, अनादर, प्रतिमा स्थलों पर फैली गंदगी व कूड़े के ढेर तथा नगर निगम द्वारा प्रतिमाओं के रख रखाव में बरती जा रही ढिलाई पर कड़ा रोष व्यक्त किया। नगर आयुक्त को ज्ञापन देकर कहा गया कि पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इन्दिरा गांधी की नारौना चौराहा स्थित प्रतिमा क्षतिग्रस्त कर दी गई और वहां अतिक्रमण किया जा रहा है। लाटूश रोड पर शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर अतिक्रमणकारियों के पूरी तरह से कब्जे में है। इन्दिरा गांधी की मेसटन रोड प्रतिमा पर कूड़े का अंबार है मूलगंज स्थित सरदार पटेल प्रतिमा गंदगी और विज्ञापन पोस्टरो से अटी पड़ी है। इसी तरह रतन लाल चौराहा स्थित लाल बहादुर शास्त्री प्रतिमा नगर निगम की उपेक्षा और अनदेखी के कारण अत्यन्त अपमानजनक स्थित में है। प्रतिनिधि मंडल ने नगर आयुक्त से इस बात पर भी गहरी आपत्ति व्यक्त की कि नगर निगम के एक अधिकारी द्वारा जीटी रोड पर काशीराम ट्रामा सेंटर के सामने लगी इन्दिरा गाँधी की प्रतिमा को तोड़ दिया था। इस पर पूरी रात जीटी रोड जाम रहा। वार्ता में नगर निगम ने नई प्रतिमा स्थापित करने की बात की और दो वर्ष पूर्व जयपुर से नई प्रतिमा भी मंगा ली गई। लेकिन अधिकारियों के निकम्मेपन के कारण अभी तक उक्त प्रतिमा स्थापित नहीं की गई है। अध्यक्ष हर प्रकाश अग्निहोत्री ने चेतावनी देते हुए कहा कि महापुरुषों की उक्त सभी प्रतिमाओं को गंदगी, अतिक्रमण और अनाधिकृत कब्जे से मुक्त कराने सहित जीटी रोड पर इन्दिरा गाँधी प्रतिमा को शीघ्र पुनः स्थापित न कराया गया तो कांग्रेस जन कड़ा आंदोलन करेंगे। जिसकी सारी जिम्मेदारी नगर निगम की होगी प्रतिनिधि मंडल में प्रमुख रूप से शंकर दत्त मिश्र, अब्दुल मन्नान, मदन मोहन शुक्ला, निजामुद्दीन खा, इकबाल अहमद, अशोक धानविक, कमल जायसवाल, के.के तिवारी, महेन्द्र त्रिपाठी पुततू, ग्रीन बाबू सोंनकर, पीएस बाजपेई के अतिरिक्त पार्षद कमल शुक्ला बेबी, मोहम्मद आमीम खा, आमोद त्रिपाठी, अमन दीप सिंह, जरीना खातून, अश्विनी चड्ढा, राजीव सेतिया, राकेश साहू, जेपी पाल, मो. इरफान, सतीश दीक्षित, लल्लन अवस्थी, सुबोध बाजपेई, रामनारायण, गोपाल पासवान, मानु शुक्ला, संतोष मिश्र, विजय त्रिवेदी, संजय शुक्ला, जफर शाकिर, मुकेश बाल्मीकि, अफरोज आलम, नरेन्द्र चंचल, मनोज तिवारी आदि शामिल थे।