Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » Jan Saamna Office (page 578)

Jan Saamna Office

अपर मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन रेणुका कुमार ने डफरिन अस्पताल का औचक निरीक्षण किया

कानपुर, जन सामना ब्यूरो। अपर मुख्य सचिव, बेसिक शिक्षा एवं राजस्व विभाग उत्तर प्रदेश शासन रेणुका कुमार ने डफरिन अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने डफरिन अधीक्षक को निर्देशित करते हुए कहा कि स्वस्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता से कोई समझौता नही होना चाहिए, इसके लिए विभाग मुस्तैदी से एलर्ट रहते हुए 24 घन्टे कार्य करें। उन्होंने जनरल वार्ड, प्राइवेट वार्ड, नवजात शिशु चिकित्सा वार्ड तथा के0एम0सी0 इकाई का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने उपस्थित डॉक्टरों को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार की प्रथमकिता है कि गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं सभी को उपलब्ध हो,  इसके लिए किसी प्रकार की लापरवाही नही होनी चाहिए। विशेष रूप से परिसर की सफाई व्यवस्था प्रतिदिन कि जानी चाहिए, यदि किसी भी प्रकार की कोई कमी हो तो तत्काल जिलाधिकारी को अवगत कराये और उच्च स्तरीय जो भी कार्य किया जाना हो, जिसके लिए शासन से कोई भी समस्या आ रही हो तो तत्काल मुझे बताए मैं स्वयं उस समस्या का निस्तारण कराउंगी।

Read More »

मुठभेड़ कर आरोपी को लिया हिरासत में

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। मूसा नगर रोड स्थित बारा दौलतपुर मोड़ नहर पटरी के किनारे घाटमपुर पुलिस ने एक मुठभेड़ में वांछित चल रहे अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस क्षेत्राधिकारी शैलेंद्र सिंह के निर्देशन में कोतवाल हरमीत सिंह के नेतृत्व में कस्बा चौकी इंचार्ज सुशील कुमार त्रिपाठी जाजपुर चौकी इंचार्ज पवन कुमार हेड मोहम्मद आरिफ, कांस्टेबल मनवेंद्र सिंह सोनू कुमार प्रभात कुमार, सनकृ तन की टीम ने मुखबिर की सूचना पर बारा दौलतपुर नहर पटरी के किनारे छापा मारकर काफी समय से वांछितचल रहे, अन्ना उर्फ मेराज पुत्र समीउल्लाह निवासी शिवपुरी घाटमपुर को हिरासत में लिया है। आरोपी के पास से पुलिस ने 315 बोर का तमंचा व दो कारतूश बरामद किया है। पुलिस ने बताया कि मेराज गोकशी घर में घुसकर मारपीट, हरिजन एक्ट आदि मुकदमों में वांछित चल रहा था।

Read More »

उपराष्ट्रपति ने रक्षा मंत्री से आंध्र प्रदेश में परियोजनाओं को तेजी से लागू करने को कहा

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। केन्द्रीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने आज नई दिल्ली में उपराष्ट्रपति श्री एम. वेंकैया नायडू से भेंट की और उन्हें अपने मंत्रालय के कार्यकलापों से अवगत कराया।
रक्षा मंत्री ने उपराष्ट्रपति को आंध्र प्रदेश सहित देश भर में कार्यान्वित की जा रही विभिन्न रक्षा परियोजनाओं की दिशा में हुई प्रगति के बारे में जानकारी दी।
उपराष्ट्रपति ने रक्षा मंत्री को आंध्र प्रदेश में रक्षा परियोजनाओं के कार्यान्वयन में तेजी लाने में व्यक्तिगत रुचि लेने की सलाह दी। दरअसल, आंध्र प्रदेश में अनेक परियोजनाओं की आधारशिला श्री नायडू ने तब रखी थी, जब वह एक केन्द्रीय मंत्री थे। उन्होंने यह इच्छा जताई कि रक्षा मंत्री को परियोजनाओं के कार्यान्वयन में आड़े आ रही बाधाओं को दूर करना चाहिए।

Read More »

प्रधानमंत्री ने लोकसभा अध्यक्ष के रूप में ओम बिरला के चुने जाने का स्वागत किया

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने सदन की उच्चतम परंपराओं के अनुसार, सत्रहवीं लोकसभा के अध्यक्ष के रूप में श्री ओम बिरला के सर्वसम्मति से चुने जाने का स्वागत किया।
श्री ओम बिरला को बधाई देते हुए प्रधानमंत्री ने आज लोकसभा में अपने संबोधन के दौरान कहा कि सदन के अध्यक्ष के रूप में इतना विशिष्ट व्यक्तित्व का होना सभी सदस्यों के लिए गर्व का क्षण है।
उन्होंने कहा कि श्री ओम बिरला वर्षों से सार्वजनिक जीवन में रहे हैं, एक छात्र नेता के रूप में शुरुआत करते हुए वह निरंतर समाज की सेवा करते रहे हैं। प्रधानमंत्री ने कोटा (राजस्थान) के बदलाव और समग्र विकास में श्री ओम बिरला द्वारा निभाई गई भूमिका की सराहना की।
प्रधानमंत्री ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष के साथ अपने लंबे जुड़ाव को भी याद किया। उन्होंने श्री ओम बिरला की सेवा के प्रति समर्पण और भूकंप के बाद कच्छ में पुनर्निर्माण के प्रयासों तथा बाढ़ के बाद केदारनाथ के लिए किए गए उनके योगदान को भी रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि सत्रहवीं लोकसभा को इसके अध्यक्ष के रूप में एक सहृदय नेता मिल रहा है।
प्रधानमंत्री ने अध्यक्ष को आश्वासन दिया कि वह सदन की कार्यवाही के सफलतापूर्वक संचालन में सदस्यों का पूर्ण सहयोग प्राप्त करेंगे।

Read More »

किसान दिवस में जिलाधिकारी ने सिंचाई विभाग को प्रतिदिन हेड से टेल तक भ्रमण का दिया निर्देश

चन्दौली, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल की अध्यक्षता में विकास भवन के सभागार में किसान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान अधिशासी अभियन्ता मूसाखाड़ को सख्त निर्देश दिया कि अपने अधिनस्थों को हेड से टेल तक प्रतिदिन भ्रमण करने को निर्देश दिया जाय। जहाॅ राजवाहा, पुलिया, नहर सहित अन्य बड़े कुलावो की मरम्मत होने योग्य हो तत्काल करायी जाय। साथ ही मुख्य विकास अधिकारी डा0 अभय कुमार श्रीवास्तव को जिलाधिकारी ने निदेर्शित करते हुये कहा कि अधिशासी अभियन्ता एवं बन्धी डिवीजन के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के द्वारा प्रतिदिन का हेड से टेल तक का भ्रमण की रजिस्टर बनाकर प्रतिदिन 30 किसानों का हस्ताक्षर कराये ताकि जिन किसानों से मिला गया उस दिन का भ्रमण किया गया इसकी जानकारी अंकित किया जाय। जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को तीन दिन के अन्तराल पर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।

Read More »

बम से किया गया जानलेवा, हमला बाल-बाल बचे युवक

चार पहिया बनी फसाद की जड़
प्रयागराज, वी. डी. पाण्डेय। थाना पिपरी के अन्तर्गत ग्राम भगवतपुर में दिन दहाड़े दो भाईयों पर किया गया जानलेवा हमला जिसमे दोनो भाईयों ने किसी तरह से भागकर बचाई अपनी जान।
बताते चले नीरज सिंह पुत्र ब्रजभान सिंह के चाचा का लड़का शुभम सिंह पुत्र विनोद सिंह से बरवा गाँव के निवासी विक्की शर्मा और संतोष शर्मा का चार पहिया को लेकर विवाद हो गया। जिसके बाद विक्की ने संतोष के साथ उनके घर पर जाकर बम से हमला कर दिया। जिसमे किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ चार पहिया वाहन पर बम फटा जिससे सभी बाल बाल बच गये।
बम की सूचना मिलते ही पिपरी पुलिस ने मौके पर पहंुच कर हमलावरों की धड़पकड़ में लग गयी अभी पुलिस को किसी को पकड़ने में कामयाबी नहीं मिल सकी है।

Read More »

वन व राजस्व विभाग की टीम ने ट्रैक्टर पर लदे अवैध बोल्डर को किया बरामद

चकिया/चन्दौली, दीपनारायण यादव। स्थानीय क्षेत्र के गणेशपुर गांव के पास से वन विभाग व राजस्व विभाग की संयुक्त कार्यवाही में एक ट्रैक्टर अवैध बोल्डर पकड़ा गया है।इस सम्बन्ध में बताया गया कि वन विभाग को इस क्षेत्र की पहाड़ी से अवैध रूप से बोल्डर सप्लाई की सूचना मिल रही थी।जिसको संज्ञान में लेते हुए वन विभाग के अधिकारियों ने राजस्व विभाग को साथ में लेकर उक्त कार्यवाही की है। इस सम्बन्ध में वन क्षेत्राधिकारी चन्द्रप्रभा बृजेश पाण्ड़ेय ने बताया कि गणेशपुर गांव के पास से शिकारगंज पुलिस चौकी क्षेत्र से राजस्व विभाग और वन विभाग की संयुक्त कार्यवाही में गाड़ी पकड़ी गयी है, यह ट्रैक्टर है जिस पर पत्थर लदा हुआ है, गाड़ी के पास कोई कागजात मौजूद नहीं है,इस पर लदा बोल्डर वन क्षेत्र से लाया जा रहा था। उन्होंने बताया कि इस पर भारतीय वन अधिनियम 1927की धारा 5/26 में कार्यवाही होगी, और इस गाड़ी को सीज किया जायेगा।

Read More »

इच्‍छुक लाभार्थी दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड और दिल्ली विकास प्राधिकरण के आवासीय प्रभाग से संपर्क करें

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। भारत सरकार के आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय की प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) मिशन का क्रियान्वयन संबंधित राज्य/ केंद्र शासित प्रदेश सरकारों द्वारा शहरी स्थानीय निकायों के माध्यम से किया जाता है|
इस मिशन के कुल चार घटक हैं| ‘भागीदारी में किफायती आवास’ तथा ‘लाभार्थी आधारित व्यक्तिगत आवास निर्माण’ घटकों के अंतर्गत भारत सरकार द्वारा 1.5 लाख रूपये प्रति लाभार्थी तथा ‘स्व-स्थान स्लम पुनर्विकास’ घटक के अंतर्गत भारत सरकार द्वारा 1.0 लाख रूपये प्रति लाभार्थी का अंशदान दिया जाता है और शेष राशि का भुगतान राज्य/ केंद्र शासित प्रदेश सरकार और लाभार्थी द्वारा स्वयं वहन किया जाता है | इस मिशन के ‘ब्याज आधारित सब्सिडी’ घटक के अंतर्गत 2.67 लाख रूपये तक की सब्सिडी केंद्र सरकार द्वारा बैंकों के माध्यम से सीधे लाभार्थी के खाते में डाली जाती है| प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) योजना की विस्तृत जानकारी इस मंत्रालय की वेबसाइट www.mohua.gov.in और www.pmaymis.gov.in पर उपलब्ध है|

Read More »

बांग्लादेश और दक्षिण कोरिया के चैनल दूरदर्शन फ्री डिश पर

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। भारत-बांग्लादेश संबंधों को व्यापक प्रोत्साहन देते हुए भारत सरकार ने बांग्लादेश टीवी के स्वामित्व वाले चैनल बीटीवी वर्ल्ड को दूरदर्शन फ्री डिश पर दिखाने का फैसला किया है। इससे यह चैनल हमारे देश में दर्शकों को दूरदर्शन पर उपलब्ध हो सकेगा। साथ ही डी.डी.इंडिया बांग्लादेश को उपलब्ध कराया जाएगा, ताकि वहां की जनता उसे देख सके। यह व्यवस्था प्रसार भारती और बांग्लादेश टीवी (बीटीवी) के बीच 07 मई, 2019 को हस्ताक्षरित समझौता ज्ञापन का परिणाम है। बीटीवी चैनल में पूर्वी भारत के दर्शकों की विशेष दिलचस्पी होगी। यह निर्णय दोनों देशों के संबंधों को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है और दोनों देशों की सरकारों द्वारा पहले लिए गए बंग-बंधु शेख मुजीबुर्रहमान पर फिल्म के सह-निर्माण के निर्णय का अनुगमन है। इस फिल्म का निर्देशन विख्यात फिल्म निर्देशक/निर्माता श्री श्याम बेनेगल करेंगे।
सरकार ने दक्षिण कोरिया सरकार के अंग्रेजी भाषी 24×7 चैनल केबीएस वर्ल्ड को भारतीय दर्शकों के लिए डीडी फ्री डिश पर उपलब्ध कराने के प्रसार भारती के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी है। साथ ही कोरिया के लोग भी अपने देश में बैठे बैठे डी.डी.इंडिया के कार्यक्रम देख सकेंगे।

Read More »

प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद ने देश में जीडीपी के आकलन की पद्धति की सुदृढ़ता पर विस्तृत विश्लेषण जारी किया

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद (ईएसी-पीएम) ने आज “भारत में जीडीपी आकलन – परिप्रेक्ष्य और तथ्य” शीर्षक से विस्तृत नोट जारी किया। इस नोट को http://eacpm.gov.in/reports-papers/eac-reports-papers/ पर पड़ा जा सकता है।
यह नोट जनवरी 2015 में भारत में जीडीपी के आकलन की बेहतर पद्धति को अपनाने के औचित्य को स्पष्ट करता है। 2011-12 को आधार वर्ष के रूप में उपयोग करने वाली नई पद्धति में दो प्रमुख बदलाव शामिल हैं – क) एमसीए 21 डेटाबेस को शामिल करना और ख) राष्ट्रीय लेखा प्रणाली (एसएनए) 2008 की सिफारिशों को शामिल करना। यह परिवर्तन एसएनए 2008 के मुताबिक अपनी-अपनी पद्धतियों में बदलाव लाने और अपने जीडीपी आंकड़ों को संशोधित करने वाले अन्य देशों की तर्ज पर किया गया था। ओईसीडी देशों के बीच वास्तविक जीडीपी अनुमानों में औसतन 0.7 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई।

Read More »