Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » Jan Saamna Office (page 632)

Jan Saamna Office

मदरसे से निकली मतदाता जागरूकता रैली

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। मतदाताओं को जागरूक करने के लिए आज सुबह करीब 9:00 बजे मदरसा विलालिया प्रबंध समिति द्वारा बच्चों के साथ रैली निकालकर मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बे के मोहल्ला आयशा नगर स्थित मदरसा बिलालिया में तालीम हासिल कर रहे छात्र-छात्राओं व प्रबंध समिति द्वारा मदरसा बिलालिया से मतदाता रैली निकाली गई जिसमें सभी छोटे बड़े बच्चे व मदरसे में पढ़ने पढ़ाने वाले मौलाना हाफिज व अध्यापक अध्यापिकाओं ने शिरकत की रैली मदरसे से उठकर घाटमपुर के कई वार्डों से होते हुए पुनः मदरसे में आकर समाप्त हुई। रैली में शिरकत करने वाले मौलाना सरताज रजा काजी शहर, मौलाना मोहम्मद अहमद मौलाना फारूक रजा हाफिज व कारी मोहम्मद मुकीम हाफिज तारिक जमाली पेश इमाम हाफिज सभी ,रियाज साहब मास्टर यूनुस कुरेशी मदरसा प्रबंधक मंजूर अंसारी कमर अंसारी आदि लोग मौजूद रहे।

Read More »

साहित्यकार व ब्लॉगर आकांक्षा यादव “स्त्री अस्मिता सम्मान-2019” से सम्मानित

लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। हिंदी साहित्य और लेखन के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए युवा साहित्यकार व ब्लॉगर आकांक्षा यादव को “रेयान स्त्री अस्मिता सम्मान-2019” से सम्मानित किया गया। कैफ़ी आज़मी एकेडमी, लखनऊ में रेयान मंच एवं देव एक्सेल फाउंडेशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आकांक्षा यादव को उक्त सम्मान आई.ए. एस. डॉ. हरिओम, लखनऊ परिक्षेत्र के निदेशक डाक सेवाएं कृष्ण कुमार यादव, डॉ. मालविका हरिओम, कार्यक्रम की संयोजिका डॉ. अनीता श्रीवास्तव एवं अनीता राज ने प्रदान किया।
सामाजिक और साहित्यिक विषयों के साथ-साथ नारी-सशक्तिकरण पर प्रभावी लेखन करने वाली आकांक्षा यादव की तीन पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं। प्रतिष्ठित पत्र-पत्रिकाओं में लेखन के साथ वे ब्लॉग और सोशल मीडिया के माध्यम से भी अपनी रचनाधर्मिता को प्रस्फुटित करते हुये व्यापक पहचान बना चुकी हैं। भारत के अलावा जर्मनी, श्रीलंका और नेपाल इत्यादि देशों में भी सम्मानित हो चुकी हैं। आकांक्षा यादव लखनऊ मुख्यालय परिक्षेत्र के निदेशक डाक सेवाएँ कृष्ण कुमार यादव की पत्नी हैं, जो कि स्वयं चर्चित साहित्यकार और ब्लॉगर हैं।

Read More »

प्रधानमंत्री ने जलियांवाला बाग नरसंहार के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘आज जब हम 100 वर्ष पूर्व के भयावह जलियांवाला बाग हत्याकांड को याद करते हैं, तो भारत उस दुर्भाग्‍यशाली दिवस पर शहीद हुए सभी लोगों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता है। उनकी वीरता और बलिदान को कभी विस्‍मृत नहीं किया जा सकेगा। उनकी स्मृति हमें एक ऐसे भारत के निर्माण के लिए और अधिक अथक मेहनत करने के लिए प्रेरित करती है जिस पर उन्हें गर्व होगा।

Read More »

अपहरण का वांछित अपहर्ता के साथ गिरफ्तार

शहाबगंज/चन्दौली, जन सामना ब्यूरो। शहाबगंज चन्दौली स्थानीय पुलिस ने शुक्रवार को करनौल तिराहे से एक अपहरण के आरोपी को अपहृता के साथ गिरफ्तार करने में सफलता पायी है। इस सम्बन्ध में बताया गया कि पुलिस अधीक्षक के आदेश पर पुलिस ने जिलेे में वांछितों की धर पकड़ के लिए अभियान चला रखा है, इसीक्रम में उ०नि०अनिल कुमार, हे०का०लालचन्द्र यादव, मा०हे०का० शर्मिला कौशल व का० रवि प्रकाश ने मुखबिर की सूचना पर करनौल तिराहे से मुहम्मद नूर गरौड़ी थाना अदलहाट मीरजापुर को अपहृता के साथ बरामद कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्त मु०अ०सं०32/19 धारा 363/366 भा०द०वि० का वांछित बताया गया है।

Read More »

नालियों की सफाई न होने से परेशान है व्यापारी

दस हजार की आबादी पर है एक सफाई कर्मी, 1990 में हुआ था नालियों का निर्माण
चकिया/चन्दौली, दीपनारायन यादव। चन्दौली सिकन्दरपुर बाजार में वर्षो से बजबजाती नालियां व्यापारियों व आम लोगों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है लेकिन इस ज्वलंत समस्या पर किसी भी जिम्मेदार की रूची नही दिखाई देती। इस सम्बन्ध में सिकन्दरपुर व्यापार मंडल के अध्यक्ष शीतला प्रसाद केशरी कहते है कि कई बार ब्लाक में इसकी शिकायत हो चुकी है फिर भी कोई कार्यवाही नही हुई, ऐसे में हम व्यापारी आपस में चन्दा लगाकर पिछले बारह बर्षो से नालियों की सफाई करवा रहे है। उन्होंने कहा कि ग्राम प्रधान से इस सम्बन्ध में कहने पर वे कहते है कि हमारा पूरा गांव है।बताया गया कि इस गांव की आबादी लगभग दस हजार के आस पास है परन्तु यहां केवल एक ही सफाईकर्मी की तैनाती है जबकि वह भी यहां दिखाई नही देता चाहे त्यौहार हो या आम दिन सफाई यहां के व्यापारी ही करवाते। व्यापार मण्डल के अध्यक्ष ने बताकि यहां कई तरह की समस्याएं व्याप्त है किसको किसको सामने लाया जाये, अब हम लोग समस्याओं के बाबत शिकायत करना ही बन्द कर दिये है जो हो सकता है उसे ही हम लोग आपस में बैठ कर चन्दा इकट्ठा कर के कर लेते है।

Read More »

मतदान एवं पीठासीन कार्मिकों के प्रशिक्षण में 7 अनुपस्थित

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जनपद कानपुर देहात जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के निर्देशन में अकबरपुर डिग्री कालेज में मतदान कार्मिक व पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी प्रथम कार्मिकों का प्रशिक्षण आज आयोजन किया गया। जिसमें 410 कार्मिकों में से 7 कार्मिक अनुपस्थित रहे।
जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने निर्देश दिये है कि जो भी मतदान कार्मिक प्रशिक्षण के दौरान अनपुस्थित रहे है वे अगले दिवस के आयोजन प्रशिक्षण में प्रतिभाग कर प्रशिक्षण लेना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जो कार्मिक प्रशिक्षण में अनुपस्थित पाया जा रहा है उनके विरूद्ध विभागीय कार्यवाही अमल में लाने के साथ साथ लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 26 उपधारा (1) तथा उपधारा (2) के अन्तर्गत का उल्लंघन मानते हुए प्रथम सूचना दर्ज करा दी जायेगी।

Read More »

जनपद न्यायाधीश ने साक्षरता मिशन के तहत प्रचार वाहन को हरी झण्डी दिखा किया रवाना

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। राष्ट्रीय विधिक साक्षरता मिशन कार्यक्रम के अन्तर्गत राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के द्वारा भेजी गयी प्रचार मोबाइल वैन के माध्यम से विधिक सेवा कार्यक्रमों का प्रचार-प्रसार किया जायेगा, जिसके अनुसार मोबाइल वैन को माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कानपुर देहात द्वारा हरी झण्डी दिखाकर आज जनपद न्यायालय से प्रातः 10:30 बजे मुख्यालय माती कानपुर देहात को रवाना किया गया, जो दिनांक 12 अप्रैल 2019 को तहसील अकबरपुर एवं डेरापुर एवं दिनाँक 13 अप्रैल 2019 को मोबाइल वैन द्वारा लालपुर चौराहा, तहसील भोगनीपुर एवं तहसील घाटमपुर के विभिन्न क्षेत्रो मे भ्रमण कर लोगो को जागरूक करने हेतु विधिक सेवा कार्यक्रमों का प्रचार-प्रसार करेगी।

Read More »

जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदाताओं को मतदान के लिए किया प्रेरित

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने रनियां क्षेत्र स्थित मयूर मन्ट्रोला फैक्ट्री में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। उन्होंने कहा कि जनपद में आगामी 29 अप्रैल 2019 को लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2019 सम्पन्न होगा। उन्होंने कहा कि सभी मतदाताओं से कहा कि मेरा यह सवाल है कि 29 अप्रैल को अपने मताधिकार का प्रयोग करें।
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कहा कि यह सवाल देश का है और देश के भविष्य का है। उन्होंने कहा कि निडर होकर मतदान करें जो अपने आस पास के लोग है उन्हें भी मतदान के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि पिछली बार की अपेक्षा इस बार शत प्रतिशत मतदान होना चाहिए तभी सभी की मेहनत साकार होगी। उन्होंने कहा कि अच्छी वोटिंग होने से जनपद का नाम रोशन होगा। उन्होंने कहा कि यह महात्यौहार पांच वर्ष बाद आता है इस लिए हम सभी लोगों का दायित्व है कि अधिक से अधिक मतदान किया जाये। इस मौके पर उन्होंने ईवीएम व वीवीपैड के बारे में लोगों को जागरूक किया गया।
उक्त अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी जोगिन्दर सिंह, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट अंजू वर्मा, उपायुक्त उद्योग प्रिया सिंह, जिला सूचना अधिकारी वीएन पाण्डेय, फैक्ट्री के अधिकारी व कर्मचारी व उद्यमी उपस्थित रहे।

Read More »

निर्वाचन जानकारी हेतु सामान्य प्रेक्षकों का मिलने का समय तय

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2019 को निष्पक्ष, निर्विध्न, शांति पूर्ण एवं सुचारू रूप से सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2019 के लिए भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली द्वारा जनपद में सामान्य प्रेक्षक की नियुक्ति की गयी है तथा सामान्य प्रेक्षकों के नाम, मोबाइल नम्बर, निवास स्थान, निम्न है।
उपरोक्त जानकारी देते हुए उप जिला निर्वाचन अधिकारी पंकज वर्मा ने बताया कि कानपुर नगर हेतु गुरिन्दर पाल सिंह सहोता(आईएएस) 8887148625 निवास सूट नम्बर 10 सर्किट हाउस कानपुर मिलने का समय प्रातः 11 बजे से 12 बजे तक तथा इटावा के सामान्य प्रेक्षक डा0 जे0 बालाजी (आईएएस) 9457418635 निवास कलेक्ट्रेट गेस्ट हाउस इटावा मिलने का समय 10 से 12 है तथा इसी प्रकार कन्नौज हेतु सामान्य प्रेक्षक वेद प्रकाश(आईएएस) 8542939278, फैक्स नम्बर 05694-236882, निवास सर्किट हाउस कन्नौज, मिलने का समय 10 से 12 बजे तक है। इसी प्रकार जालौन हेतु सामान्य प्रेक्षक एन0वी0एस राजपूत (आईएएस) 9406900005 निवास लोक निर्माण गेस्ट हाउस जालौन तथा मिलने का समय 9 से 11 बजे तक है। उन्होने संसदीय क्षेत्र के लोगों से अपील की है कि वे निर्वाचन सम्बन्धी किसी भी प्रकार की शिकायत के लिए सम्बन्धित अधिकारियों के मोबाइल नम्बर पर काॅल करके शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

Read More »

आँगनबाड़ी और आशा बहुओं ने शत प्रतिशत मतदान कराने का लिया संकल्प

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। मतदाता जागरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत विकासखंड झींझक के सभागार एवं विकासखंड संदलपुर के श्री शिव सहाय इंटर कॉलेज कौरू फरहतपुर में सैकड़ों आंगनवाड़ी एवं आशा बहुओं को बूथ स्तर पर विभिन्न दिवसों में कराए जाने वाले मतदाता जागरूकता कार्यों के संबंध में प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इसी दौरान इंटर कॉलेज कौरू में मतदाता एक्सप्रेस बस को जिला समन्वयक सत्यनारायण कटिहार एवं प्रधानाचार्य डॉ राकेश कुमार ने समस्त शिक्षकों, कर्मचारियों एवं छात्र छात्राओं के साथ हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रशिक्षण के दौरान जिला मतदाता कोऑर्डिनेटर रजत गुप्ता ने समस्त आंगनबाड़ी एवं आशा बहुओं को कराए जाने वाले कार्यक्रमों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी सभी आंगनवाड़ी एवं आशा बहुओं ने कानपुर देहात में शत-प्रतिशत मतदान कराए जाने हेतु शपथ लेकर संकल्प लिया। सभी आशा बहुओं एवं आंगनवाड़ी ने आए हुए जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा गठित समिति को यह विश्वास दिलाया कि मतदान जागरूकता के इस कार्य में अपने क्षेत्र के हर युवा, महिला ,दिव्यांग एवं बुजुर्गों को मतदान करने हेतु पूरी तरह प्रेरित कराएंगे इस अवसर पर प्रधानाचार्य राकेश कुमार, राजकीय विद्यालय के प्रधानाचार्य कप्तान सिंह, करसा के भूप नारायण सिंह सचान दोनों ब्लाकों के सीडीपीओ, रविंद्र कुमार सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

Read More »