Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » Jan Saamna Office (page 665)

Jan Saamna Office

देसी शराब के साथ तीन तस्कर हिरासत में

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने देसी शराब बेचने जा रहे 3 शराब तस्करों को हिरासत में लेकर अवैध शराब बरामद की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह करीब 9:00 बजे गस्त पर जा रहे उपनिरीक्षक प्रेमचंद को मुखबिर द्वारा सूचना मिलने पर उन्होंने घटवा बरौली कच्चे मार्ग में छापा मारकर ग्राम बरौली निवासी हेमराज पुत्र शीतल शरण, देवीदीन पुत्र भूरा तथा शिव सिंह पुत्र रामस्वरूप निवासी रतनपुर को हिरासत में ले लिया। तलाशी में हेमराज के पास से 43 क्वार्टर देसी माधुरी, देवीदीन के पास से 41 क्वार्टर तथा शिव सिंह के पास से 41 क्वार्टर देसी शराब के बरामद हुए हैं उक्त लोग अवैध रूप से शराब की बिक्री काफी समय से कर रहे थे। जिसकी पुलिस को तलाश थी। आज पुलिस के बिछाए जाल में उक्त तीनो लोग फंस गए जिन्हें हिरासत में लेकर जेल भेजा गया है।

Read More »

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने आयोजित की शोक सभा

मुगलसराय/चन्दौली, जन सामना ब्यूरो। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश मुगलसराय नगर इकाई के तत्वावधान में लाल बहादुर शास्त्री पार्क में एक शोक सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान दो मिनट का मौन रख कर मुगलसराय नगर ईकाई के ग्रापए चंदौली के वरिष्ठ महामंत्री व जनसंदेश टाइम्स मुगलसराय के संवादाता विनोद पाल के पिता श्री कामता प्रसाद 65 वर्ष का आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त किया गया। इस दौरान मुख्य रुप से मुगलसराय नगर ग्रापए अध्यक्ष धर्मेंद्र प्रजापति ने कहा कि इस दुखः की घड़ी में हम सभी मृतक के परिजनों के साथ हैं और मृतकों के आत्मिक शांति हेतु प्रार्थना करते हैं। शोकाकुल परिवार के इस दुख की घड़ी को सहने हेतु ईश्वर से प्रार्थना की गई। इस दौरान तारकेश्वर सिंह, करुणापति तिवारी, अंजनी नंदन तिवारी, कृष्णा गुप्ता, संतोष शर्मा, आर के तिवारी, नागेंद्र कुमार प्रजापति रमेश यादव, प्रधान प्रजापति, स्वेता सिध्दिदात्री, उमेश कुमार, उमेश दूबे, बेचू मौर्या, राकेश भारती, अशोक जयसवाल, सचिन पटेल, नीलेश कुमार, तलवार सिंह मौजूद रहे।

Read More »

पूर्वांचल राज्य के लिए जल सत्याग्रह 24 को

ताराजीवनपुर/चन्दौली, जन सामना ब्यूरो। लोकसभा चुनाव के नजदीक आते ही फिर अलग पूर्वांचल राज्य की मांग जोर पकड़ने लगी है। अलग पूर्वांचल राज्य और राज्य पुनर्गठन आयोग गठित करने की मांग के समर्थन में पूर्वांचल राज्य जनमोर्चा के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों की ताराजीवनपुर बाजार में शनिवार को एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में आगामी 24 मार्च को अलीनगर चकिया तिराहे के समीप मानसरोवर तालाब में एक दिवसीय जल सत्याग्रह करने का निर्णय लिया गया। जल सत्याग्रह के बाद सभी दलों के प्रमुख संस्थापकों व अध्यक्षों को लोकसभा चुनाव घोषणा पत्र में पूर्वांचल को राज्य का दर्जा देने मुद्दे को शामिल करने के लिए पत्र भेजा जाएगा। जनमोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष हरवंश पूर्वांचली ने बैठक में सभी दलों को कटघरे में खड़ा करते हुये कहा कि कांग्रेस, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), समाजवादी पार्टी (सपा) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने पूर्वांचल की दुर्दशा, गरीबी, बेकारी और नौजवानों के पलायन को रोकने के लिये कुछ नहीं किया है।

Read More »

ट्रक ड्राइवर की हत्या का खुलासा, बीस हजार का इनामी खलासी गिरफ्तार

चन्दौली, जन सामना ब्यूरो। सैदराजा थाना के नेशनल हाइवे-2 पर 11 फरवरी को बरठीं कमरौर गांव के पास ट्रक के केबिन में चालक राम सिंह ग्राम मोलनापुर थाना महुली जिला संतकबीरनगर की हत्या का खुलासा करते हुए सैदराजा कोतवाली पुलिस ने ट्रक पर खलासी का काम करने वाले राहुल शर्मा को मुगलसराय के टेंपो स्टैंड से गिरफ्तार कर लिया, तथा उसके द्वारा बताने पर पुलिस ने उस लोहे के रिंच को भी बरामद कर लिया है। पूछताछ में खलासी द्वारा मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने बताया कि आरोपी खलासी के साथ ट्रक चालक राम सिंह अप्राकृतिक दुष्कर्म का प्रयास करता रहता था। घटना के दिन भी नशे में धुत चालक उसके साथ अप्राकृतिक दुष्कर्म करने का प्रयास किया जिससे अपने बचाव में पास में ही रखे लोहे के रिंच से चालक के सर पर प्रहार कर हत्या करने के बाद मौके से फरार हो गया था। जिससे चालक की मौत हो गई थी तब से पुलिस हत्या आरोपी को गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही थी। आरोपी ग्राम मदरहना थाना जेसरहा जिला सिद्धार्थ नगर का निवासी है उसको विभिन्न धाराओं में जेल भेजा जा रहा है।

Read More »

निडर होकर चुनाव में शत प्रतिशत करें भागीदारी-पुलिस अधीक्षक

चन्दौली, जन सामना ब्यूरो। चन्दौली पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के द्वारा शनिवार को सीआरपीएफ, पीएसी तथा जिला पुलिस के साथ संयुक्त रुप से नक्सल प्रभावित नौगढ़ क्षेत्र के चकरघट्टा थाना क्षेत्र में काम्बिंग की गयी तथा नक्सली गतिविधियों के बारे में क्षेत्र के लोगों से बातचीत करके जानकारी ली गई। पुलिस अधीक्षक चन्दौली ने नक्सल क्षेत्र के लोगों से बातचीत कर उन्हें निर्भिक रहकर चुनाव में शत-प्रतिशत भागीदारी करने के लिए प्रेरित किया गया एवं उनसे कहा गया कि अगर उन्हें किसी भी प्रकार की सूचना प्राप्त होती है तो तुरन्त पुलिस अधिकारियों को सूचित करें। इसके लिए नक्सल क्षेत्र को लोगों से मोबाइल नं0 का आदान-प्रदान भी किया गया।

Read More »

सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट गम्भीरता से लें प्रशिक्षण, न होने पाए कोई चूक

निर्वाचन को निष्पक्ष, निर्भीक, सकुशल सम्पन्न कराने के लिए निर्वाचन संबंधी समस्त प्रक्रियाओं को भली भांति जानना जरूरी: डीईओ
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2019 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट को प्रशिक्षण में जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि सभी सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट यह सुनिश्चित कर लें कि उनके क्षेत्र से सम्बन्धित पोलिंग पार्टियां मतदान के एक दिन पूर्व अपने-अपने गन्तव्य स्थल तक हर हाल में पहुंच जाएं। पोलिंग पार्टियों के वाहन सेक्टर मजिस्ट्रेट की अपनी अनुमति में ही प्रस्थान कराएंगे साथ ही यह भी सुनिश्चित कर लें कि पोलिंग पार्टी के समस्त सदस्य उपस्थित हो चुके हैं अथवा नहीं। उन्होंने कहा कि सभी सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट ईवीएम व वीवीपैट का प्रशिक्षण भली भांति ले तथा पूर्ण दक्ष हो जाये। प्रशिक्षण में जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेटों की अनुपस्थित पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने नाराजगी जाहिर करते हुए स्पष्टीकरण दिये जाने के निर्देश देते हुए कहा कि दो दिन में स्पष्टीकरण का जबाब दे अन्यथा कार्यवाही के लिए तैयार रहे।

Read More »

शहर में होली मिलन समारोह की धूम उड़ा हबीब गुलाल

महिला तुलसी माथुर वैश्य क्लब, महिला शक्ति ने मनाया उत्सव
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। नगर के फिरोजाबाद क्लब में माथुर वैश्य इन्टर नेशनल महिला तुलसी क्लब महिला शक्ति के साथ माथुर वैश्य महिला मण्डल द्वारा सयुक्त रूप से होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें महिलाओं द्वारा जमकर नांच कूद के साथ योग आदि प्रतियोगतायें की गयी। विजेताओं को सम्मानित भी किया गया।
नगर के फिरोजाबाद क्लब में माथुर वैश्य इण्टर नेशनल महिला क्लव महिला तुलसी क्लब आदि मण्डलो के सहयोग से होली मिलन समारोह का आयोजन 11 मण्डलों ने मिलकर किया। उद्धाटन रीता मनीष गुप्ता अलंकार द्वारा दीप प्रज्वलन करते हुए किया। अतिथि के रूप में नीता गुप्ता मुकेश मामा, मुख्य अतिथि के रूप में महापौर नूतन राठौर रही। महिला तुलसी की अध्यक्ष सरिता गुप्ता, सचिव सारिका गुप्ता , बबिता गुप्ता, स्वेता गुप्ता, प्रभा गुप्ता, सिरसागंज से इंन्दू गुप्ता, कामायनी गुप्ता, प्रीती गुप्ता, नेहा गुप्ता सर्वेश गुप्ता, आशा राकेश गुप्ता, मुकेश मामा, शंकर गुप्ता, दीप्ति, आशा, राजीव गुप्ता, रजनी गुप्ता, आशा गुप्ता रसूलपुर, मंजू, सुधा गुप्ता, राखी गुप्ता, विमलेश सुनीता गुप्ता, बडी छपैटी, मीनाक्षी गुप्ता, पैमेश्वरगेट, सुनीता गुप्ता सुमन गुप्ता टीला, आदि सैकडों माथुर वैश्य महिला मण्डल के लोग मौजूद रहे।

Read More »

कालिन्द्री एक्सप्रेस गाड़ी में बीमार व्यक्ति की मौत

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। दिल्ली से फरूखाबाद जा रहे एक बीमार व्यक्ति की ट्रेन में मौत हो गयी। जिसके शव को जीआरपी टूण्डला ने ट्रेन से उतार कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।
फरूखाबाद के कायमगंज क्षेत्र गांव जमौना निवासी 60 वर्षीय नेकराम पुत्र शंकरलाल विगत काफी दिनों से साॅस की बीमारी से परेशान था। जिसको परिजन उपचार के लिए दिल्ली ले गये थे। जहां से विगत रात्रि में कालिंन्द्री एक्सप्रेस द्वारा अपने घर लोट रहा था। उसी दौरान अलीगढ़ टूण्डला के मध्य ट्रेन की जनरल बोगी में उसकी मौत हो गयी। घटना की सूचना मिलने पर जीआरपी ने टूण्डला रेलवे स्टेशन पर शव को ट्रेन से उतार कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। जहां उसके पोस्टमार्टम कार्यवाही के बाद परिजन शव को अपने घर ले गये।

Read More »

अज्ञात युवक का शव रेलवे ट्रैक पर मिला

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना मक्खनपुर क्षेत्र रेलवे स्टेशन के समीप एक युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गयी। सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल /मेडिकल कालेज भिजवाया।
थाना मक्खनपुर क्षेत्र रेलवे स्टेशन के समीप 55 नम्बर पोल पर लगभग 35 वर्षीय अज्ञात युवक का शव लोगों को दिखायी दिया। जिसको देखने वालों की भीड़ लग गयी, उन्ही में से किसी ने घटना की जानकारी इलाका पुलिस को दी। मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।

Read More »

मारपीट की घटनाओं में सपा नेता सहित तीन लोग घायल

क्राइम ब्रांच की टीम के लोग बताते हुए सपा नेता की कि थी मारपीट
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। अलग -अलग स्थानों पर माॅ-बेटी सहित तीन लोगों को मारपीट कर घायल कर दिया। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर आये। जहां उनका डाक्टरी परीक्षण भी किया गया। मारपीट करने वालों के खिलाफ थाने में तहरीर भी दी गयी।
थाना उत्तर क्षेत्र के किशननगर कोटला रोड निवासी 29 वर्षीय प्रशान्त कुमार उर्फ मोहित शर्मा पुत्र रविन्द्र कुमार जो कि समाजवादी पार्टी का यूथ बिग्रेड विधान सभा अध्यक्ष है। विगत रात्रि में कार सवार कुछ लोग अपने को क्राइम ब्रान्च का बताते हुए उसको घर से उठा ले गये। उसके बाद रास्ते में मारपीट करते हुए गम्भीर रूप से घायल कर दिया। घायल की माने तो मारपीट करने वाले लोगों ने फोन पर विडियो काॅल के माध्यम से अपने साथियों से पहचान करायी। उसके बाद निर्दोष बताते हुए उसको थाना नारखी क्षेत्र जेल के समीप छोड कर कार चालक व्यक्ति भाग निकले। पीड़ित ने थाने में तहरीर दी, पुलिस ने घायल का सरकारी ट्रामा सेन्टर में डाक्टरी मुआयना भी कराया है।

Read More »