Sunday, February 2, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार (page 1423)

मुख्य समाचार

 मुकुट और तलवार देकर हरीश रावत को किया सम्मानित

कानपुर।राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस के तत्वाधान में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भावी महापौर प्रत्याशी विजय सिंह मर्तोलिया के नेतृत्व में उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जानकारी देते हुए राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भावी महापौर प्रत्याशी विजय सिंह मर्तोलिया ने कहा कि उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को चांदी का मुकुट और तलवार भेंट कर सम्मानित किया गया। विजय सिंह मर्तोलिया ने कहा हरीश रावत को जब से चुनाव की कमान मिली है। कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में एनर्जी सी आ गई है। और कार्यकर्ता दुगने जोश के साथ चुनाव के लिए लगे हुए हैं यहां तक कि उत्तराखंड की बात छोड़िए अन्य प्रदेश से कांग्रेसी कार्यकर्ता चुनाव के लिए पहुंच रहे हैं। और निश्चित ही हरीश रावत के मार्गदर्शन में उत्तराखंड में कांग्रेस की पूर्व बहुमत की सरकार बनेगी। विजय सिंह मर्तोलिया ने कहा कि जब उत्तराखंड और यूपी एक था, तो तब उत्तराखंड के हालात बहुत खराब थें जब उत्तराखंड राज्य अलग हुआ। और वहां की बाग दौड़ हरीश रावत को मुख्यमंत्री के रूप में सोपी गई।

Read More »

 जागेंद्र स्वरूप अवस्थी को विजयी बनाने का लिया संकल्प

कानपुर। समाजवादी पार्टी के तत्वाधान में पूर्व नगर उपाध्यक्ष शैलेंद्र यादव मिंटू के नेतृत्व में कानपुर बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव में संयुक्त मंत्री प्रकाशन पद में जागेंद्र स्वरूप अवस्थी को समर्थन देकर विजयी बनाने का संकल्प लिया। शैलेन्द्र यादव मिंटू ने बताया की जागेंद्र स्वरूप अवस्थी हर वक़्त अधिवक्ता हितों के लिए समर्पित रहते है ऐसे युवा अधिवक्ता को सभी वर्गो को समर्थन देकर विजयी बनाना होगा। प्रमुख रूप से प्रतीक बाजपेई, नितिन मिश्रा, सुधांशु मिश्रा, विराट कुलश्रेष्ठ, हरपीत तलूजा, हिमाशू मिश्रा, पियूष तिवारी आदि सैकड़ो अधिवक्ता साथी मौजूद रहें।

Read More »

 4 लाख नौकरियों का दावा पूरी तरह झूठा और भ्रामक:वीर सेन यादव

कानपुर देहात,अखिलेश सिंह। समाजवादी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष मा वीर सेन यादव ने आज भोगनीपुर विधानसभा के कैम्प कार्यालय में जनता दरबार मे जनसमस्या सुनी साथ कार्यकर्ताओं संग बैठक की आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर यादव ने प्रेस वार्ता करते हुए कहा है कि भाजपा सरकार की रोजगार देने की कोई मंशा नहीं है। मुख्यमंत्री का 4 लाख नौकरियों का दावा पूरी तरह झूठा और भ्रामक है। भाजपा सरकार में युवाओं की दुर्दशा हो रही है। भाजपा राज में युवक-युवतियों की आवाज सुनने वाला कोई नहीं है। हताश युवा अब अपनी समस्याओं की ओर सरकार का ध्यान दिलाने के लिए किसी भी हद तक जोखिम उठाने के लिए मजबूर है।
परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में 69 हजार सहायक भर्ती प्रक्रिया में 22 हजार रिक्तियों को जोड़े जाने की मांग लेकर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पिछले 50 दिनों से अभ्यर्थी आंदोलनरत है। लेकिन सरकार उनसे कोई संवाद ही नहीं कर रही बल्कि एन.सी.ई.आर.टी. कार्यालय में रोजगार के लिए संघर्षरत लड़कियों का दमन किया जा रहा है। जनमत द्वारा निर्वाचित सरकार का यह चरित्र शर्मनाक है।

Read More »

जूही थाना सम्मान कांड में कार्यवाही की मांग

कानपुर। अमिताभ ठाकुर तथा डॉ नूतन ठाकुर ने विगत दिनों जूही थाने में गंभीर अपराधियों द्वारा पुलिस का सम्मान किये जाने के मामले में कार्यवाही की मांग की है। डीजीपी यूपी तथा पुलिस कमिश्नर सहित अन्य को भेजी अपनी शिकायत में उन्होंने कहा कि जून 2021 में उस समय बीजेपी के नेता नारायण सिंह भदौरिया ने नौबस्ता में पुलिस कस्टडी से अपराधी छुड़ाने तथा पुलिस के धक्कामुक्की करने का गंभीर आपराधिक कार्य किये थाए जिसमे उन्हें जेल गया था।

Read More »

हत्याकांड का हुआ खुलासा, दबोचे गये दो लोग

चन्दौली| शहाबगंज थाना क्षेत्र में 20 अप्रैल को क्षेत्र के कुशडेहरा मौजे में अमाव गांव निवासी कुश चौहान 30 वर्ष का शव मिलने से हड़कंप मच गया था।उस दौरान मृतक के पिता ने किसी अज्ञात के द्वारा पुत्र की हत्या का आरोप लगाया था। जिस के संबंध में स्थानीय थाने पर मुकदमा अपराध संख्या 34/21 धारा 302 आईपीसी बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था।उसके बाद अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक ने निर्देश दिया था, जिसके तहत प्रभारी निरीक्षक शहाबगंज मनोज कुमार के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा इलेक्ट्रॉनिक व धरातलीय साक्ष्य संकलन की कार्यवाही की जा रही थी,जिस क्रम में अवधेश चौहान व वासुदेव चौहान निवासीगण अमांव के खिलाफ हत्या करने के संबंध में पुष्ट साक्ष्य के आधार पर बड़ौरा चौराहे के पास से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने गिरफ्तार करने के बाद अभियुक्तों से अलग-अलग पूछताछ की तो पता चला कि इस वर्ष ग्राम पंचायत चुनाव में अभियुक्त अवधेश उर्फ टीटी चौहान की पत्नी संगीता प्रत्याशी थी और मृतक कुश चौहान भी दारु शराब पीने खाने के चक्कर में साथ में उनका चुनाव प्रचार करता था किंतु कुश चौहान को जब दारु शराब नहीं मिला तो वह वोटरों को भड़काने लगा, इसी बात को लेकर अभियुक्तगणों ने योजना बनाई कि इसको रास्ते से हटा दिया जाए नहीं तो ग्राम प्रधानी के चुनाव में निश्चित ही हार हो जाएगी।

Read More »

हाईवे निर्माण विभाग की लापरवाही से सर्विस लेन का कार्य अधूरा

⇒बेलगाम हुए अधिकारी, नेता भी फरमा रहे आराम
⇒बदहाल नगर की सड़कें,जनता के बीच चक्का जाम करने जैसी चर्चाएं तेज
पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। प्रयागराज-लखनऊ राजमार्ग पर आए दिन सड़कों की हालत खस्ता हो रही है।सड़कों पर जगह-जगह बने गड्ढे वाहन चालकों के साथ ही आम राहगीरों के लिए भारी परेशानी का सबब बन गए हैं।मुख्य राजमार्ग पर ऊंचाहार में बने रेलवे ओवरब्रिज ने आम राहगीरों की समस्या को कई गुना बढ़ा दिया है।गड्ढा युक्त और जल मग्न सड़क पर वाहनों की रफ्तार में भी विराम लग गया है।नगर की अधिकांश सड़कें काफी समय से जर्जर है इन पर इतने गहरे गड्ढे हो गए हैं कि कई स्थानों पर सिर्फ सड़क का नामोनिशान बाकी है।रात के समय अंधेरे में इन रास्तों पर दुर्घटनाओं की संभावना अधिक हो जाती है।मुख्य राजमार्ग के ऊंचाहार रेलवे फाटक पर ओवरब्रिज के निर्माण होने से यातायात तो सुगम हो गया है लेकिन नगर का व्यापार ठप सा हो गया है। स्थानीय लोगों के लिए यह ओवरब्रिज नासूर साबित हो रहा है।
वहीं एनएच विभाग ने रेलवे फाटक पर ओवर ब्रिज का निर्माण कर सरकारी अधिकारियों के सामने कार्य संपन्न होने का ढिंढोरा पीट दिया है जबकि तहसील कार्यालय में तैनात उप जिलाधिकारी महोदय के नगर में आने जाने का यही एक रास्ता है लेकिन फिर भी उप जिलाधिकारी महोदय की उदासीनता के कारण नगर की आम जनता ओवर ब्रिज के नीचे गड्ढा युक्त और कीचड़ से भरी सर्विस लेन पर चलने को मजबूर है वहीं ब्रिज के दूसरी तरफ बनी सड़क जो कि गुणवत्ता हीन होने के कारण उसमें भी जगह जगह पर बड़े गड्ढे हो गए हैं और बारिश होने पर ओवर ब्रिज के दोनों और सर्विस लेन पर पानी लबालब भरा होता है और निराश ग्रामीण मजबूरी में उसके बीच से होकर निकलते रहते हैं।क्षेत्रीय विधायक और तमाम तरह के उभरते हुए नेताओं से भी इस जर्जर सड़क का मामला छिपा नहीं है लेकिन इसे दुरुस्त कराने के लिए आगे कौन आएगा यह तो पता नहीं।

Read More »

नमामि गंगे ने एनआईयूए के साथ मिलकर आयोजित की गयी राष्ट्रीय स्तर की थीसिस प्रतियोगिता ‘री-इमेजिनिंग अर्बन रिवर’ के विजेताओं की घोषणा की

NEW DELHI: राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन (एनएमसीजी) और नेशनल इंस्टीट्यूट फोर अर्बन अफेयर्स (एनआईयूए) ने सितंबर 2020 में एक राष्ट्रीय स्तर की थीसिस प्रतियोगिता ‘री-इमेजिनिंग अर्बन रिवर’ का आयोजन किया था। यह आयोजन दोनों संगठनों द्वारा देश के शहरों में नदी-संवेदनशील विकास को बढ़ावा देने के लिए कार्यान्वित की जा रही एक संयुक्त परियोजना के तहत किया गया था। यह शहरी नदी के मुद्दों के समाधान की परिकल्पना और शोध की खातिर युवा मस्तिष्कों को जोड़ने के लिए अपनी तरह की पहली पहल है। इस थीसिस प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों की बौद्धिक क्षमता और रचनात्मकता का दोहन करना है ताकि वे शहरों से होकर बहने वाली नदियों और उनसे जुड़ी विशेषताओं के दृष्टिकोण तथा प्रबंधन की पुन: कल्पना कर सकें। प्रतियोगिता के तीन विषय थे – जल निकायों और / या आर्द्रभूमि की पुन: कल्पना, पर्यावरण के अनुकूल रिवरफ्रंट परियोजनाओं का विकास और नदी पर्यटन को बढ़ावा देना। देश भर के प्रमुख संस्थानों के छात्रों ने 19 अगस्त, 2021 को नई दिल्ली के इंडियन हैबिटेट सेंटर में आयोजित प्रतियोगिता के ग्रैंड फिनाले में अपनी थीसिस प्रस्तुत की।
राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के महानिदेशक श्री राजीव रंजन मिश्रा ने कहा, “नमामि गंगे कई नवीन विशेषताओं के साथ एक एकीकृत कार्यक्रम है और नदी के कायाकल्प में नए विचारों और दृष्टिकोणों को प्राप्त करने के लिए शैक्षणिक संस्थानों के साथ जुड़ा हुआ है।” उन्होंने बताया कि इस थीसिस प्रतियोगिता के पीछे विचार युवा शोधकर्ताओं और विद्वानों के साथ लगातार जुड़ना था जो एकीकृत तरीकों से सोच सकते हैं और नियोजन से जुड़े नये दृष्टिकोण रख सकते हैं। वे नए और नवोन्मेषी विचार भी साझा कर सकते हैं। श्री मिश्रा ने इस तरह की सोच को समाज में स्थायी रूप से शामिल करने के लिए नदी और शहर का एक गठबंधन विकसित करने का विचार भी साझा किया।

Read More »

सड़क सुरक्षा की इलेक्ट्रॉनिक निगरानी और यातायात कानून-पालन के लिये अधिसूचना

नई दिल्लीः अखिलेश सिंह। सड़क सुरक्षा की इलेक्ट्रॉनिक निगरानी और यातायात कानून-पालन के लिये सड़क यातायात और राजमार्ग मंत्रालय ने एक अधिसूचना जीएसआर 575(ई), 11 अगस्त, 2021-नियम 167ए जारी कर दी है। नियमों के तहत यातायात कानूनों का पालन कराने के लिये इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का विस्तार से प्रावधान किया गया है। प्रावधानों में गति पकड़ने वाला कैमरा, सीसीटीवी कैमरा, स्पीड गन, शरीर पर धारण करने वाला कैमरा, मोटर के डैशबोर्ड पर लगाने वाला कैमरा, ऑटोमैटिक नंबर प्लेट की पहचान सम्बंधी उपकरण (एएनपीआर), वजन बताने वाली मशीन और अन्य प्रौद्योगिकियां शामिल की गई हैं।
राज्य सरकारें यह सुनिश्चित करेंगी कि यातायात कानूनों का पालन कराने वाले सभी इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को राष्ट्रीय राजमार्गों और राज्य राजमार्गों के अति जोखिम तथा अति व्यस्त रास्तों पर लगाया जाये। इसके अलावा कम से कम उन सभी प्रमुख शहर के महत्त्वपूर्ण चौराहों-गोल चक्करों पर इन उपकरणों को लगाया जाये, जिन शहरों की आबादी दस लाख से अधिक हो। इसमें 132 शहरों का विवरण शामिल है, जिनका ब्योरा नियमों की तालिका में देखा जा सकता है।
कानून लागू कराने वाले इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को इस तरीके से लगाया जायेगा, जिसके कारण न तो कोई बाधा पैदा होगी, न देखने में दिक्कत होगी और न यातायात में कोई व्यवधान पड़ेगा। निम्नलिखित नियम-उल्लंघन के लिये इन इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का इस्तेमाल किया जा सकता है, जिनकी फुटेज में स्थान, तिथि और समय दर्ज हो। इनका उपयोग चालान जारी करने में किया जायेगाः-
1. निर्धारित गति-सीमा के दायरे में वाहन नहीं चलाना (धारा 112 और 183);
2. अनधिकृत स्थान पर वाहन रोकना या पार्क करना (धारा 122) ;
3. वाहन चालक और पीछे बैठी सवारी के लिये सुरक्षा का ध्यान न रखना (धारा 128) ;
4. हेलमेट न पहनना (धारा 129);

Read More »

लैंगिक समानता पर जन-जागरण हेतु छात्रा को 500 अमेरिकी डालर का पुरस्कार

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) की कक्षा-12 की छात्रा शिवांगी पाठक को चित्रकला के माध्यम से लैंगिक समानता पर जनमानस को जागरूक करने के उपलक्ष्य में 500 अमेरिकी डालर का पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया है। शिवांगी को यह पुरस्कार अमेरिकी संस्था ‘द विद्या प्रोजेक्ट’ एवं सिटी स्प्राउट्ज के संयुक्त तत्वावधान में प्रदान किया गया। सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने बताया कि सी.एम.एस. की इस प्रतिभाशाली छात्रा ने ‘चेन्ज मेकर्स एकेडमी प्रोग्राम’ में प्रतिभाग कर अपनी अनूठी चित्रकला के माध्यम से लैंगिग समानता को प्रभावशाली अभिव्यक्ति प्रदान की। इस प्रोग्राम’ के अन्तर्गत शिवांगी ने लैंगिक समानता पर एक से बढ़कर चित्र बनाकर अपनी सृजनशीलता व रचनात्मक सोच का प्रभावशाली उदाहरण प्रस्तुत किया। शिवांगी ने महिलाओं के समान अधिकारों पर जोर देते हुए एक पोस्टर बनाया, साथ ही साथ उसने महिला अधिकारों पर उल्लेखनीय कार्य करने वाली प्रसिद्ध वकील रूथ बेडर गिन्सबर्ग का एक चित्र बनाया, जिनके लिंगवाद के अनुभव ने उन्हें एक वकील के रूप में काम करने के लिए प्रेरित किया। इसके अलावा, शिवांगी ने इस अवसर पर एक केस स्टडी प्रस्तुत की कि एक सामाजिक कार्यकर्ता के तौर पर युवा पीढ़ी लैंगिक असमानता के खिलाफ किस प्रकार से अपनी लड़ाई लड़ें।
श्री शर्मा ने बताया कि अपनी चित्रकला के माध्यम से शिवांगी ने सारे विश्व को संदेश दिया है कि सामाजिक जागरूकता के क्षेत्र में चित्रकला एक सशक्त माध्यम है। प्रत्येक देश, क्षेत्र व भाषा का कोई भी इंसान चित्रों के माध्यम से अभिव्यक्त भावनाओं की समझ सकता है।

Read More »

Afghan Taliban Crisis: सोशल मीडिया में मचा कोहराम, लोग पूछ रहे सवाल, क्यों  करनी चाहिए तालिबान से बात

#WhytalktoTaliban हैश  टैग  के साथ Koo  पर लोग दे रहे है अपनी राय
अफगानी लोगों  की  मदद हमारा पहला धर्म है, Koo पर  लोगों  की राय
JAN SAAMNA DESK: बीते कई महीनों चले खूनी संघर्ष के बाद अफगानिस्तान में अब तालिबान का राज हो गया है। अफगानिस्तान में तालिबान का राज कैसा होगा, अस्थिरता कब खत्‍म होगी और कब अमन-चैन से लोग रहेंगे, इसे लेकर कुछ कहा नहीं जा सकता। मगर तालिबान का अफगानिस्तान पर कब्जा दुनियाभर के लिए एक बड़ी  चर्चा   का विषय बना चुका है।
भारत में इस पूरे मामले पर नागरिकों ने अपनी राय  सोशल मीडिया Koo (कू) के माध्यम से अपनी-अपनी भाषाओं में  ज़ोर शोर से दे रहे है | जिसके चलते Koo  पर #WhytalktoTaliban हैश  टैग  ट्रेंड  हो रहा है |  क्यूंकि मामला काफ़ी  संगहीन है तो सोशल मीडिया पर दोनों तरफ की बातें सुनने को मिल रही हैं लोग सरकार  अपील  कर रहे हैं  की इस पूरे मामले में एक बार तालीबान  से बात करनी चाहिए वंही  दूसरी और लोग अपना रोश  प्रकट कर तालिबान की इस गलत हरकत  से खासा नाराज़ भी है | इसी के साथ साथ कुछ लोग  ऐसे भी है जो  इस पूरे मामले में अफगानी  लोगों  के बारें में सोच रहे है जिन्होंने घर वालों को खो दिया है और जो लोग  इस मामले में पूरी तरह से फंस चुके है और सभी देशों  की सरकारों  से अपील कर रहे है उनको जल्द से जल्द  वहां से निकला जाये |
उत्तर  प्रदेश में ATS हुई तैनात
उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने सहारनपुर के देवबंद में ATS कमांडों सेंटर बनाने का फैसला किया है। सरकार ने प्राथमिकता के आधार पर ATS को 2000 वर्गमीटर जमीन मुहैया करा दी है। अफगानिस्तान के ताजा हालात को देखते हुए योगी आदित्यानाथ का यह फैसला जबरदस्त माना जा रहा है। देवबंद में ATS सेंटर बनने का काम तेजी से शुरू हो गया है। योगी के मीडिया सलाहकार शलभ मणि त्रिपाठी ने इस सेंटर पर प्रदेश के चुने हुए डेढ़ दर्जन AST अफसरों की तैनाती की जाएगी। शलभमणि त्रिपाठी बताया है कि तालिबान की बर्बरता के बीच उत्तर प्रदेश की की खबर भी सुनिए, योगी जी ने तत्‍काल प्रभाव से देवबंद में ATS कमांडो सेंटर खोलने का निर्णय लिया है। युद्धस्‍तर पर काम भी शुरू हो गया है, प्रदेश भर से चुने हुए करीब डेढ़ दर्जन तेज तर्रार ATS अफसरों की यहां तैनाती होगी।

Read More »