Monday, February 3, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार (page 1601)

मुख्य समाचार

लूट में वांछित 25 हजार का ईनामी हिस्ट्रीशीटर को दबोचा

हसायन। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के आदेशानुसार इनामी, वांछित अपराधियों की धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे, अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी सिकन्द्राराऊ के कुशल नेतृत्व में थाना हसायन पुलिस द्वारा लूट के मुकद्दमे में वांछित 25 हजार रूपये के इनामी व हिस्ट्रीशीटर बदमाश को गिरफ्तार किया है और इस बदमाश पर करीब 2 दर्जन मुकद्दमे दर्ज हैं। पुलिस के मुताबिक पुलिस कप्तान के निर्देश पर अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे,अभियान के क्रम में थाना हसायन पुलिस द्वारा 25 हजार के इनामी व हिस्ट्रीशीटर बदमाश ताज मौहम्मद उर्फ बसईया पुत्र कल्लू खां निवासी गांव धुबई को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है।

Read More »

प्लास्टिक के पाइप की चोरी के आरोप में तीन को भेजा गया जेल, एक फरार

शिवली/कानपुर देहात। बीते दिन हुई नगर पंचायत परिसर में रखे प्लास्टिक के पाइपों की चोरी के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को पाइपों के साथ पकड़ कर जेल भेज दिया। वही एक आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से फरार है। बीते दिन ठेकेदार ने अज्ञात चोरों के खिलाफ पाइप चोरी का मामला दर्ज कराया था। वही पुलिस ने 24 घण्टे के अंदर ही जांच कर आरोपियों को पाइपों के साथ गिरफ्तार कर लिया । आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेज दिया । बीते दिन हुई नगर पंचायत कार्यालय परिसर शिवली में प्रो0 में कुमार केन्ट्रेक्शन एन्ड सप्लायर्स के ठेकेदार राम कुमार गुप्ता पुत्र देवी चरण गुप्ता निवासी तेजाब मिल केंपस कानपुर ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि नगर पंचायत शिवली के अंतर्गत सरकारी हैंडपंपों के रिबोर का कार्य करा रहा है। रिबोर में प्रयोग किए जाने वाले प्लास्टिक पीवीसी पाइप क्रय किए थे। जिसमें से 34 नग पाइप कार्यालय परिसर में देखरेख में रखवा कर 28 मार्च 21 को गया था । दिनांक 30 मार्च 21 को ठेकेदार के भाई कृष्ण कुमार उर्फ सुनील कुमार फर्म का कार्य देखते है। जब उसने शिवली नगर पंचायत परिसर में आकर देखा कि 34 पाइप में सिर्फ 14 पाइप ही बचे है।

Read More »

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को पुलिस महानिरीक्षक ने पुलिस अधिकारियों को सहेजा

चन्दौली। पुलिस महानिरीक्षक वाराणसी, परिक्षेत्र वाराणसी एस0के0भगत द्वारा जिलाधिकारी संजीव सिंह व पुलिस अधीक्षक अमित कुमार की उपस्थिति में जनपद के समस्त अधिकारी एवं थाना प्रभारीगण के साथ पुलिस लाइन चन्दौली स्थित सभागार कक्ष में आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों को निर्वाचन आयोग, शासन एवं उच्चाधिकारियों के आदेशों,निर्देशों से अवगत कराते हुए शत.प्रतिशत अनुपालन कराने, अपराधों पर प्रभावी अकुंश लगाने व जनता की समस्याओं का शीघ्रतम निस्तारण करने, हिस्ट्रीशीटरों व टॉप.10 जिलाबदर अपराधियों पर सतर्क निगरानी रखने एवं वांछित,वारंटियों की शत् प्रतिशत गिरफ्तारी करने, आग्नेयास्त्र को जमा कराने, चुनाव प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की बाधा उत्पन्न करने वाले सम्भावित अराजकतत्वों के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही किये जाने|

Read More »

राष्ट्रीय लोक अदालत अब 08 मई को

कानपुर देहात। जनसाधारण को जानकारी देते हुए सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने बताया कि उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार प्रदेश में कोविड.19 महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुये दिनांक.10 अप्रैल 2021 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत को स्थगित कर दिया गया है। जिसके स्थान पर उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के आदेशानुसार राष्ट्रीय लोक अदालत को अगली तिथि दिनांक. 08 मई 2021 को नियत की गयी है। अग्रिम राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन दिनांक. 08 मई 2021 को होगा।

Read More »

हर हाल में किया जाए आदर्श अचार संहिता का पालन:उप जिला निर्वाचन अधिकारी

कानपुर देहात| उप जिला निर्वाचन अधिकारी पंकज वर्मा ने त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन.2021 हेतु आदर्श आचार संहिता का अनुपालन कराये जाने हेतु समस्त विभागाध्यक्ष को निर्देशित करते हुए बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग उ0प्र0 लखनऊ द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन.2021 हेतु सदस्य, प्रधान ग्राम पंचायत व सदस्य क्षेत्र, जिला पंचायत के पदों के निर्वाचन हेतु अधिसूचना होने के पश्चात आदर्श आचार संहिता लागू हो गयी है। उन्होंने बताया कि सरकारी विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी आदर्श आचार संहिता का अनुपालन सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने बताया कि निर्वाचन की अधिसूचना होने के बाद निर्वाचन से सम्बन्धित अधिकारियों व कर्मचारियों के स्थानान्तरण, नियुक्ति, प्रोन्नति पर पूर्ण प्रतिबन्ध रहता है। अपरिहार्य परिस्थिति में राज्य निर्वाचन आयोग की पूर्वानुमति के बाद ही स्थानान्तरण, नियुक्ति, प्रोन्नति की जा सकती है।

Read More »

अधिकारी व कर्मचारी बिना अनुमति नहीं छोड़ सकेंगे मुख्यालय, लेनी होगी जिलाधिकारी की अनुमति

कानपुर देहात। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को अवगत कराते हुए कहा कि राज्य निर्वाचन अयोग उ0प्र0 द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन.2021 हेतु अधिसूचना 26 मार्च 2021 को निर्गत कर दी गयी है। इसी क्रम में जिलाधिकारी ने जनपद के समस्त विभागाध्यक्षों।कार्यालयाध्यक्षों को निर्देशित किया है कि अपने.अपने अधीनस्थ अधिकारियों, कर्मचारियों को अवकाश जिलाधिकारी की अनुमति के बिना स्वीकृत न करे और कोई भी अधिकारी व कर्मचारी मुख्यालय बिना अनुमति के नही छोडें।

Read More »

जिलाधिकारी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का किया औचक निरीक्षण

कानपुर देहात। जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के तहत मतगणना स्थल बनाये जाने हेतु अकबरपुर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत सरवनखेड़ा ब्लॉक में स्थित  ‘केएसबीडी पीजी कॉलेज’ का निरीक्षण किया। जिसमें जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि विद्यालय में मतगणना सम्बन्धी समस्त व्यवस्थाओं को दुरस्त किया जाये तथा विद्यालय परिसर में मतगणना के दौरान अगर किसी प्रकार की कोई क्षति हो जाती है। तो उसको तत्काल दुरस्त करवाया जाये। इसके उपरान्त जिलाधिकारी ने सरवनखेड़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया तथा वहां पर कोविड.19 वैक्सीनेशन की स्थिति का मूल्यांकन किया। तथा इस बात पर उन्होेने नाराजगी व्यक्त की कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के मुख्य चिकित्सक अनुपस्थित है। जिलाधिकारी ने तत्काल दूरभाष पर उनसे वार्ता की और कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए तत्काल अस्पताल परिसर में उपस्थित होने का आदेश दिया।

Read More »

डीएम ने किया मतगणना केंद्र का निरीक्षण,दिए निर्देश

कानपुर देहात। जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर अकबरपुर तहसील क्षेत्र के सरवनखेड़ा विकासखंड में मतदान स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त रखें। वेरीकेटिंग सही प्रकार से की जाए तथा मतदान से सम्बन्धित सभी स्थलों का सही तरीके से नामांकन कर उनको चिहिन्त किया जाये, ताकि मतदाताओं को किसी प्रकार का भ्रम न रह जाये। मतदान स्थलों पर जल पान की समुचित व्यवस्था हो तथा कोविड.19 को देखते हुए सभी प्रकार के आवश्यक उपाय सुनिश्चित किये जाये।

Read More »

अति संवेदनशील क्षेत्रों में अग्निकांड की रखें विशेष निगरानी:जिलाधिकारी

कानपुर देहात। उत्तर प्रदेश शासन के गाइडलाइंस के अनुसार जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि जनपद में अग्निकांड से होने वाली घटनाओं से सम्बन्धित आवश्यक निर्देेश निर्गत किये गये है। जिसके क्रम में जनपद स्तरीय निगरानी समिति का गठन किया गया है। इस समिति के अध्यक्ष जिलाधिकारी, सदस्य अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, समस्त उप जिलाधिकारी, जिला अग्निशमन अधिकारी है।जिलाधिकारी ने उक्त के अतिरिक्त जनपद स्तर पर अतिरिक्त मजिस्ट्रेट /डिप्टी कलेक्टर विजय प्रकाश तिवारी 9457666650 एवं  तहसील स्तर पर अकबरपुर 9454416418 भोगनीपुर 9454416419 डेरापुर 9454416420 सिकन्दरा 9454416421 रसूलाबाद में 9454415622 मैथा में 9454416425 के तहसीलदारों को नोडल अधिकारी नामित किया गया है।

Read More »

निर्वाचन में अशांति फैलाने वालों पर होगी कडी कार्यवाही- जिलाधिकारी

‘जिलाधिकारी ने संवेदनशील ग्रामों में चौपाल लगाकर भावी प्रत्याशियों को किया सचेत’

मीरजापुर। आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न कराने एवं उसके तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी।जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार एवं पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह ने आज विकास खण्ड लालगंज के संवदेदनशील गावों/बूथों पर चौपाल लगाकर चुनाव लढने वाले भावी प्रत्याशियों एवं उपस्थित ग्रामीणों को निर्वाचन आयोग के द्वारा जारी आचार संहिता के बारे में जानकारी दी तथा कहा कि जनपद निर्वाचन कार्य को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराना सभी की जिम्मेदारी है। उन्होने कहा कि निर्वाचन कार्य में अशांति फैलाने वालों के विरूद्ध कडी कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी ने कहा कि चुनाव के पूर्व या चुनाव के दिन यदि किसी भी प्रत्याशी व्यक्ति या उसके समर्थक के द्वारा शराब बांटना, पैसा व अन्य किसी प्रकार का प्रलाभन दिया जाता हुआ पाया जाता है। तो उसके विरूद्ध कडी से कडी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी पदों पर चुनाव लडने के लिये निर्वाचन आयोग के द्वारा निर्धारित व्यय सीमा निर्धारित की गयी हैए जो भी प्रत्याशी हैं। वे उसी निर्धारित व्यय सीमा के अन्तर्गत ही खर्त करें। उन्होंने कहा कि यदि किसी के द्वारा पार्टी, दावत, गाडियों का प्रयोग, जुलूस आदि निकाला जाता है। निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के अनुसार पहले से अनुमति प्राप्त कर लें। उन्होंने ऐसे सभी गतिविधियों पर जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन पर कडी नजर रखी जायेगी तथा उसकी वीडियोग्राफी की जाएगी। निर्धारित व्यय से अधिक खर्च पाये जाने पर यदि प्रत्याशी के चुनाव जीत भी जाता है। तो उसे आयोग्य घोषित कर नियमानुसार अन्य कार्यवाही की जाएगी। जिलाधिकारी ने कहा कि आदर्श आचार संहिता का किसी भी दशा में उल्लंघन नहीं किया जाए।पोस्टर, बैनर इत्यादि कोशिश करें कि न लगाये। यदि किसी के द्वारा लगाया भी जाता है|

Read More »