हाथरस,जन सामना। सासनी के गांव नगला ताल मार्ग स्थित चंपाबाग के निकट एक ग्रामीण के मकान पर उसकी पुत्रबधू ने कब्जा कर लिया। जिसकी शिकायत को गंभीरता से लेते हुए तहसीलदार निधि भारद्वाज ने कब्जा मुक्त कराकर बहू को उसके मायके भिजवा दिया।
जानकारी के अनुसार नगला ताल निवासी जहवाहर सिंह पुत्र हुलासीराम के चार पुत्र है, सभी पुत्रों को अलग-अलग मकान आदि भी दे रखा है। वहीं एक पुत्र की पत्नी ने उसके मकान पर कब्जा कर लिया। इसे लेकर जवाहर सिंह ने उच्चाधिकारियों से शिकायत की। शिकायत जब तहसीलदार तक पहुंची तो उन्होंने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए गांव नगला ताल पहुंचकर जवाहर सिंह के मकान को कब्जामुक्त कराया और बहू को उसके मकान में पहुंचाया। इस दौरान एसएचओ गौरव सक्सेना महिला एसआई सोनम, एवं अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे।
मुख्य समाचार
धूमधाम से मनाया बसपा सुप्रीमो मायावती का जन्मोत्सव
हाथरस,जन सामना। बसपा सुप्रीमो बहन कुमारी मायावती का 65 वां जन्मोत्सव बसपाईयों ने बडे ही धूमधाम से हाथरस के श्रीजी फार्म हाउस में मनाया। इस दौरान बसपाईयों ने केक काटी और बसपा जिलाध्यक्ष को पुष्पहार पहनाकर जोशीला स्वागत किया। बसपा कार्यकर्ताओं ने पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती का जन्मदिन धूमधाम से मनाया। इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांटी। कार्यकर्ताओं ने कहा 2022के विस चुनाव में प्रदेश में जीत का परचम लहराकर मायावती को तोहफा देंगे। जिलाध्यक्ष बनीसिंह जाटव के नेतृत्व में मायावती का जन्म दिन धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने केक काटकर एक-दूसरे को खिलाया। मिठाई बांटकर अपनी खुशी का इजहार किया। जिलाध्यक्ष ने कहा 2022में होने वाले विस चुनाव में पार्टी अच्छा प्रदर्शन करेगी। अधिक सीटें जीतकर राष्ट्रीय अध्यक्ष को जन्मदिन का तोहफा दिया जाएगा। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने पार्टी को मजबूती दिलाने का संकल्प लेते हुए मायावती को जन्मदिन की बधाई दी। कार्रक्रम में मुख्य रूप से अशोक सिंह, मनोज सोनी, पूर्व विधायक गैंदा चौधरी, विजेन्द्र सिंह, संजीव काका, उमेश चौधरी, केसी निराला, देवेन्द्र राना, रणवीर सेंगर, हर्षकांत, भगवान सिंह कुशवाहा, ओमकार सिंह, रिंकू यादव, रवेन्द्र यादव, राजकपूर, शौबी कुरैशी, अजय सुमन, राघवेन्द्र, शिवकुमार माहौर, दिनेश भारती, सहित तमाम बसपाई मौजूद थे।
Read More »कृषि विभाग कर्मी की हार्ट अटैक से मौत
हाथरस,जन सामना। कृषि विभाग में तैनात एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की आज ड्यूटी के दौरान हार्टअटैक पड़ने से मौत हो जाने से कृषि विभाग में भारी शोक की लहर दौड़ गई है। जिला कृषि कार्यालय विकास भवन में तैनात चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी करीब 40 वर्षीय करुण प्रकाश शर्मा को आज सुबह अपने ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक पड़ गया। जिस पर उन्हें उनके साथी कर्मचारियों द्वारा तत्काल उपचार हेतु जिला बागला अस्पताल लाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है वहीं कृषि विभाग में भी शोक की लहर दौड़ गई है।
Read More »पालिका ने दुकानों के आगे कराया चिन्हांकन
हाथरस,जन सामना। शहर में बढ़ते अतिक्रमण एवं जाम की समस्या को लेकर राहगीरों को निजात दिलाए जाने हेतु नगर पालिका प्रशासन द्वारा शहर में अतिक्रमण को रोकने के लिए दुकानों के आगे चिन्हांकन का कार्य शुरू कर दिया गया है और दुकानों के आगे दुकान बढाकर लगाने वाले दुकानदारों पर जुर्माना भी किया जाएगा। नगर पालिका प्रशासन द्वारा आज शहर के रामलीला मैदान, पंजाबी मार्केट व बेनीगंज में दुकानों के आगे चिन्हांकन का निशान लगाते हुए दुकानदारों को हिदायत दी गई कि चिन्हांकन की हद से बाहर दुकान लगाई गई| तो उक्त दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन पर जुर्माना किया जाएगा। चिन्हांकन के दौरान नगरपालिका के टीएस देवेंद्र कुमार, नजूल निरीक्षक यशुराज शर्मा, सोनू शर्मा, आशीष अस्थाना, आरिफ आदि अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।
Read More »महिला के अंतिम संस्कार को लेकर दो पक्षों में विवाद, मजिस्ट्रेट ने कराया अंतिम संस्कार
हाथरस,जन सामना। मुरसान क्षेत्र के गांव गदाई में आज एक महिला के अंतिम संस्कार को लेकर शमशान में दो पक्षों के बीच विवाद हो गया और विवाद की सूचना पाकर मौके पर तत्काल तहसील सदर के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा एवं थाना पुलिस पहुंच गई और दोनों पक्षों को समझा कर शमशान के विवाद को शांत कराया और मृतक महिला के शव का अंतिम संस्कार करवाया गया। मुरसान क्षेत्र के गांव गदाई में आज परंपरागत रूढ़िवादी ऐतिहासिक परंपराओं के कारण गांव के वर्गों में मरघट एवं अंतिम संस्कार को लेकर विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई जिसकी सुचना पाकर मौके पर तत्काल ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा व थाना मुरसान पुलिस फोर्स तत्काल पहुंच गई और ज्वाइंट मजिस्ट्रेट द्वारा दोनों सामाजिक वर्गों से बातचीत कर सभी को समझाया गया कि गांव के मरघट एवं शमशान सभी ग्रामीण वासियों के लिए सार्वजनिक भूमि है एवं कोई वर्ग या व्यक्ति विशेष उस पर अपना आधिपत्य नहीं जमा सकता। सार्वजनिक भूमि पर सभी ग्रामीण वासियों का बराबर का अधिकार है एवं ग्रामीण सार्वजनिक मरघट पर सभी अंतिम संस्कार करने के लिए स्वतंत्र है। सार्वजनिक भूमि एवं केंद्रों पर जाति, धर्म इत्यादि के आधार पर किसी तरह का आधिपत्य या भेदभाव नहीं किया जा सकता। उन्होंने दोनों पक्षों को इस संवैधानिक व्यवस्था के तहत सभी को समझा-बुझाकर प्रशासन पुलिस की मौजूदगी में मृतक महिला का गांव के सार्वजनिक मरघट पर विधि विधान के साथ अंतिम संस्कार करवाया गया एवं सैकड़ों साल पुरानी इस रूढ़िवादी परंपरा का शांतिपूर्ण ढंग से सब की सूझबूझ से अंत करवाया गया।
Read More »व्यापारियों ने भंडारा करके गरीबाें मजदूरों व व्यापारियों को खिलाया खाना
कानपुर,जन सामना। कुलीबाजार में 21 नवम्बर को हुए हादसे के बाद एक मकान की खुदाई चलने के दौरान बगल के मकान की ऊपरी हिस्से के गिरने के 55 दिन बाद भूतल की नीचे की 16 दुकानें खुली और खुली दुकानों के व्यापारियों ने भंडारा करके गरीबो, मजदूरों व व्यापारियों को खाना भी खिलाया। कानपुर आयरन एन्ड हार्डवेयर एसोसिएशन के महामंत्री विवेक मिश्र ए पूर्व अध्यक्ष संत कुमार जखोदिया व शिव कुमार गुप्ता ने दुकानों व भंडारा स्थल पर पहुंचकर व्यापारियों व्यापारियों का हौसला बढ़ाया व भंडारे में शामिल हुए। विशेष आमंत्रित व उपर के गिराउ हिस्से के बाद भूतल खण्ड की दुकानों को टूटने से बचाने में उपमुख्यमंत्री केशप्रसाद मौर्य तक मामला पहुंचा कर दुकानों को तोड़ने से रुकवाने में सहयोग करने पर अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री ज्ञानेश मिश्र से भंडारा का उदघाटन करवाकर मजदूरों को खाना वितरित करवाया गया।इस मौके पर प्रदेश महामंत्री ज्ञानेश मिश्र ने कहा कि व्यापारियों की समस्याओं में हमेशा उनके साथ हूँ! बिल्डिंग की 16 दुकानों के न टूटने व आज दुकानें खुलने से इस बिल्डिंग के व्यापारियों में मनोज खण्डेलवाल, रवी गुप्ता भल्लू, आशुतोष गुप्ता, एराज गुप्ता, आशीष जैन, संजय जैन आदि ने खुशी जाहिर की ।
Read More »कानपुर :वी वी एन इंटरटेनमेंट का ग्राउण्ड फिनालय हुआ सम्पन्न
कानपुर,जन सामना। वीवीएन इन्टरटेनमेंट का ग्राण्ड कल्यानपुर स्थित दुर्गा लाॅन में सम्पन्न हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में नन्दरानी ग्रुप के डायरेक्टर राहुल सलोनिया और दुर्गा लॉन के ओनर रजत गौर मौजूद रहे। कार्यक्रम में देश के विभिन्न क्षेत्रों से कलाकारों ने आकर अपने गुणों का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के आयोजक विक्कने बताया कि आज एक साथ चार प्रोग्राम सम्पन्न हुये हैं। जिसमें ऑल इंडिया इंटरनेशनल नार्थ इंडिया फैशन फेस्ट मिस दीवा 2021 और मेकअप काम्पटीशन का समापन किया गया। जिसमें सिंगिग डांसिंग और माॅडलिंग का भी आयोजन किया गया। जिसमें बेहतर प्रदर्शन करनें वालों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
Read More »सपाइयों ने मनाया डिंपल का जन्मदिन,ठंड से बचाने को चाय और कम्बल किया वितरिण
कानपुर,जन सामना। पूर्व सांसद डिम्पल यादव के 42 वे जन्मदिन पर समाजवादी व्यापार सभा द्वारा सादगी से आम जनता के बीच कपकपाती सर्दी से बचाव के लिए कम्बल व चाय वितरिण किया गया। और साथ ही मिष्ठान व बिस्किट भी सभी को दिया गया।समाजवादी व्यापार सभा कानपुर महानगर अध्यक्ष जितेंद्र जायसवाल के संयोजन में आयोजित कार्यक्रम में समाजवादी व्यापार सभा के प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता, अश्वनी निगम, शुभ महेश्वरी, दीपू श्रीवास्तव, रचित पाठक,राहुल आदि मौजूद रहे। प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता ने बताया कि डिम्पल यादव को प्रदेश की जनता महिला सशक्तिकरण की प्रतीक के रूप में मानता है। पूर्ववर्ती समाजवादी सरकार में महिलाओं की सुरक्षा व तरक्की के लिए जितने काम हुएए उनमें निर्णायक भूमिका अखिलेश यादव के साथ डिम्पल यादव की भी थी। कानपुर महानगर अध्यक्ष जितेंद्र जायसवाल ने कहा की भाजपा सरकार को वृहद स्तर पर कम्बल वितरण व अलाव जलवाने का कार्यक्रम आयोजित कर जरूरतमंदों की मदद करनी चाहिए। क्योंकि सर्दी से लोगों का जीवनयापन अत्यंत कठिन है।जितेंद्र जायसवाल ने बताया की लगातार जरूरतमंदों की मदद का कार्यक्रम जारी रहेगा।
Read More »कानपुर के दो युवाओं ने आपदा को बदला अवसर में, किया ये बड़ा काम
कानपुर,जन सामना। दो युवाओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस सपने को साकार कर दिया। जिसमें उन्होंने कोरोना काल में आपदा को अवसर् में बदलने का आग्रह देशवासियों से किया था। कानपुर के दो युवाओं ने पीएम के इसी स्लोगन को अपने बिजनेस का मूलमंत्र मान लिया। आपदा को अवसर में बदल के दिखा दिया। संक्रमण और सोशल डिस्टेंसिंग के दौर में जहां आर्थिक मोर्चे पर चुनौतियां बढ़ी पड़ी थी। वहीं इन्होंने अपना{ Redmil Business Mall} के नाम से देश का सबसे बड़ा बी2बी फिनटेक प्लेटफॉर्म बनाकर पूरे देश के 17 राज्यों में 70 हजार से अधिक युवाओं को रोजगार दे दिया।कानपुर के रायपुरवा इलाके के एल्डिको क्लब में रेडमिल बिजनेस ऐप के ऑफिस में सैकड़ों युवक और युवतियां काम कर रहे हैं। आपको यह जानकर हैरानी होगी के इन सबको को ये जॉब उन्हीं 6 महीनों में मिली है। जिस समय पूरे देश में बड़ी बड़ी कम्पनियां छटनी कर रही थी|.रेडमील बिजेनस ऐप के सीएमडी आशीष पालीवाल और डायरेक्टर सागर राज सिंघल ने रेडमिल ऐप बनाकर देश के युवाओं को रोजगार देकर एक नई पहल स्थापित की।
Read More »समाजवादी पार्टी महिला सभा ने मनाया डिंपल यादव का जन्मदिन,बांटे कंबल
कानपुर,जन सामना। समाजवादी पार्टी महिला सभा प्रदेश सचिव उजमा इकबाल सोलंकी के नेतृत्व में कन्नौज की पूर्व सांसद डिंपल यादव के जन्मदिन के अवसर पर पनकी स्वराज वृद्धा आश्रम में वृद्ध लोगों के साथ केक काटकर वृद्धाओं को कंबल वितरण किए। उजमा इकबाल सोलंकी ने कहा कि हमें अपने मां.बाप की सेवा करनी चाहिए, मां बाप भी जीवन दान देते हैं। लेकिन आज तो समय बदल रहा है, जो मां बाप अपने बच्चों को पाल पोस कर बड़ा करते हैं। आज उनके बच्चों ने उनका साथ छोड़ दिया, यह बड़े दुर्भाग्य की बात है। आगे कहा कि पूर्व सांसद की लंबी उम्र की प्रार्थना की यह अवसर बार.बार आए गरीब। तो की मदद करने का मौका मिले। इस अवसर पर सपा के युवा मोर्चा कंवलजीत सिंह मानू, हाजी हसन सोलंकी, सिंपल सिंह, एजाज शाह, अल्लू वसीम राज आदि लोग मौजूद रहे।
Read More »