Tuesday, February 4, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार (page 1789)

मुख्य समाचार

एच0आई0वी  प्रोग्राम के  OST सेन्टर का शुभारम्भ

प्रयागराज, जन सामना। भारत सरकार राष्ट्रीय एड्स कंट्रोल संगठन नाको के एच0आई0वी एड्स प्रोग्राम उत्तर प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी के अन्तर्गत सेटेलाइट  OST केन्द्र का उद्घाटन डा0 हेमन्त सिंह जी ने सी0एच0सी0 चाका पर किया। OST पर उच्च जोखिम समूह HRG इंजेक्शन से नशा करने वाले आई0डी0यू0 समूह को नियमित रूप से दवा इलाज के लिये दिया जाता है। इसका मुख्य उद्वेश्य इंजेक्शन से नशा लेने वालो का जोखिम खत्म करना| एच0आई0वी0 के संचरण की रोकथाम है। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी, लखनऊ उत्तर प्रदेश से परियोजना अधिकारी डा0 आदित्य पाण्डेय PO/TSU  से लोक स्मृति सेवा संस्थान से परियोजना निदेशक आलोक वर्मा टी0आई0 कार्यक्रम प्रबन्धक पंकज कुमार पाण्डेय, मोतीलाल नेहरू OST अधीक्षिका डा0 निधि टण्डन, एस0आर0एन0 OSTअधीक्षिका डा0 दिब्या श्रीवास्तव, काउन्सलर  IDUs TI प्रदीप कुमार, OST प्रभारी ज्योतिए OST प्रभारी ज्योत्सना ए0एन0एम0 कमलेश मौर्या, रूद्रशेखर मिश्रा, प्रीति कुशवाहा समुदाय के पीयर व भ्त्ळ उपस्थित रहे।

Read More »

सक्षम प्राधिकारी की  बिना अनुमति के कोई भी सामूहित कार्यक्रम व वैवाहिक कार्यक्रम नहीं किये जायेंगे आयोजित

प्रयागराज, जन सामना।अपर जिलाधिकारी अशोक कुमार कनौजिया ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से अवगत कराया है कि समस्त गेस्ट हाउस/वैंक्वेट हाल, होटल, धर्मशाला, लॉज के संचालको को सूचित किया जाता है कि कोविड.19 के संक्रमण के दृष्टिगत किसी भी दशा में बिना सक्षम प्राधिकारी की अनुमति के कोई भी सामूहित कार्यक्रम वैवाहिक एवं अन्य कार्यक्रम नहीं आयोजित किये जायेंगे। सक्षम अधिकारी द्वारा दी गयी अनुमति में जितने व्यक्ति अनुमन्य किये गये हों। उतने व्यक्तियों को ही कार्यक्रम में प्रवेश दिया जाये। कार्यक्रम के दौरान गेस्ट हाउस वंैक्वेट हाल होटल, धर्मशाला, लॉज के समस्त स्टाफ हैण्ड सेनिटाइजर एवं फेस कवर अवश्य करेंगे। साथ ही स्टाफ द्वारा लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखने हेतु सूचित करते रहेंगे। पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से यह सूचना लगातार प्रसारित करेंगे। प्रवेश स्थल पर यथा.सम्भव हाथ धोने की व्यवस्था एवं हैण्ड सेनिटाइजर अवश्य रखा जायेगा। यदि निरीक्षण के दौरान कोई कमियां पायी जाती है। तो संबंधित गेस्ट हाउस, वैंक्वेट हाल, होटल, धर्मशाला लॉज के स्वामियों/संचालकों के विरूद्ध कठोरतम विधिक कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।

Read More »

प्रबोधिनी एकादशी पर जागे देव,शादियां शुरू

सासनी/हाथरस, जन सामना। पांच माह से क्षीर सागर में शेष शैय्या पर शयन कर रहे हरि विष्णु भगवान देवोत्थान एकादशी की तिथि पर निन्द्रा से जाग गए। इसके साथ ही समस्त मांगलिक कार्य आरम्भ हो गए। देवों के जागने के साथ ही कस्बों और गांवों में शहनाई बज उठी। बरातों की धूम रही, जिससे जगह-जगह जाम भी लगा।  प्रवोधिनी के साथ ही मन में बोध होना बुराई को छोड़ अच्छाई एवं  हरि के चरणों की ओर अपने अंतस को लगाना चाहिए। देव जगने के साथ ही विवाह शादियों के पंडाल से माहौल महकने लगा। देवोत्थान एकादशी धार्मिक एवं पंचाग रूप से अनसूझ साहलग होता है। अनसूझ साहलग ही वर कन्या के गुण दोष मिलाना जरूरी नहीं है। शादियां शुरू होने के कारण लोगों में काफी उल्लास देखा गया। वहीं शहनाइयों की गूंज के साथ ही बाजारों में रौनक बड़ गयी है। शादी समारोह की बारात चढत के दौरान सडक पर लोगों को यदा-कदा जाम का सामना करना पडा। देवोत्थान एकादशी के अवसर पर कस्बे में गन्ना, सिंघाड़ा आदि काफी महंगे बिके।

Read More »

रुदायन में हुआ तुलसी शालिग्राम विवाह

सासनी/हाथरस, जन सामना। देवोत्थान एकादशी कार्तिक, शुक्ल पक्ष की एकादशी को कहते हैं. दीपावली के बाद आने वाली एकादशी को ही देवोत्थान एकादशी अथवा देवउठान एकादशी या प्रबोधिनी एकादशी कहा जाता है| आषाढ़, शुक्ल पक्ष की एकादशी की तिथि को देव शयन करते हैं और इस कार्तिक, शुक्ल पक्ष की एकादशी के दिन उठते हैं| इसीलिए इसे देवोत्थान (देव-उठनी) एकादशी कहा जाता है।राम चौक मंदिर परिसर सेवक केशवदास महाराज ने गांव रूदायन में भगवान सालिगराम और तुलसी महारानी के विवाह समारोह के दौरान बताई। उन्होंने बताया कि इस दिन भगवान विष्णु, जो क्षीरसागर में सोए हुए थे, चार माह उपरान्त जागे थे. विष्णु जी के शयन काल के चार मासों में विवाहादि मांगलिक कार्यों का आयोजन करना निषेध है| हरि के जागने के बाद ही इस एकादशी से सभी शुभ तथा मांगलिक कार्य शुरू किए जाते हैं. इसके चलते गांव के  राम चौक मंदिर परिसर में सालिगराम और तुलसी का विवाह समरोह धूम धाम से किया गया। भक्तों ने ढोलक, मजीरा, आदि वाद्ययंत्रों की मुधर ध्वनि के साथ भक्तिगीतों के साथ सालिगराम की बारात निकाली |

Read More »

अन्तर्राष्ट्रीय महिला हिंसा विरोध दिवस पर निकली साइकिल रैली

चकिया/नौगढ़, जन सामना। अंतर्राष्ट्रीय महिला हिंसा विरोध दिवस के अवसर पर ग्राम्या संस्थान एवं सहयोग संस्थान लखनऊ के द्वारा बुधवार को तेंदुआ अंबेडकर पार्क से नौगढ़ थाने तक साइकिल रैली निकली गयी। रैली का शुभारंभ थाना प्रभारी नौगढ़ राम उजागीर एवं उप निरीक्षक चकरघट्टा रामनारायण यादव ने हरी झंडी दिखाकर किया। प्रतिभागियों ने रैली में हर महिला का है। अधिकार हिंसा मुक्त हो घर परिवार, लड़का लड़की एक समान सबको शिक्षा सबको ज्ञान, महिला हिंसा बंद करो, चुप्पी तोड़ो हिंसा रोको, के नारों एवं तख्तियों के साथ मझगांईं, लालतापुर, बसौली,डुमरिया, रिठिया, बटौवा से होते हुए नौगढ़ थाने तक आए जहां रैली एक सभा में तब्दील हुई। आपको बता दें कि महिलाओं पर हो रही हिंसा व भेदभाव के विरोध में संस्थान द्वारा 25 नवंबर अंतर्राष्ट्रीय महिला हिंसा विरोध दिवस से 16 दिसंबर निर्भया दिवस तक अभियान चलाया जा रहा है जिसमें विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है। इस अवसर पर संस्थान की निदेशक बिंदु सिंह ने बताया कि महिलाओं पर हो रही हिंसा व भेदभाव के खिलाफ पूरी दुनिया में आज के दिन महिला हिंसा विरोध दिवस मनाया जाता है। इसके प्रति लोग जागरूक हो व महिलाओं पर होने वाली हिंसा बंद हो। वहीं संस्थान के सुरेंद्र ने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत साइकिल रैली मोमबत्ती जुलूस दीवाल लेखन पर्चा वितरण व गोष्ठियों के माध्यम से लोगों को महिला हिंसा के प्रति जागरूक किया जाएगा।

Read More »

गैंगस्टर एक्ट के 9 वांछितों को पुलिस ने पकड़ा

चकिया/चन्दौली, जन सामना। कोतवाली पुलिस ने क्षेत्र के बेलावर गांव से मुकदमा अपराध संख्या 210/2020 धारा 3 यूपी गैंगस्टर एक्ट में नामित एवं वांछित अभियुक्त सकुरूल्ला, गुलशेर, जमालू, हुस्न आलम, कमरुद्दीन, जफर, हुसैन, मंजूर तथा मोहन राम को बेलावर गांव के पास स्थित बंधी के दक्षिण तरफ से धर दबोचा। पुलिस ने बताया कि इनका मुख्य पेशा गौ तस्करी करना है जो लगातार फरार चल रहे थे| जिसके बाद इन्हें गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक चकिया रहमतुल्लाह खां का०आशुतोष कुमार चौधरी,का०रमेश कुमार तथा हे०का०साधु शरण सिंह शामिल रहे।

Read More »

कानपुर देहात: शहरी-ग्रामीण दूरियों को पाटता रुर्बन मिशन

कानपुर देहात, जन सामना।भारत सरकार की श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन के अन्तर्गत प्रदेश के ऐसे ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रामीण कलस्टरों की पहचान की जाती है। जहां शहरी घनत्व में वृद्धि, गैर.कृषि रोजगारों के उच्च स्तर आर्थिक गतिविधियां बढ़ाने और अन्य सामाजिक.आर्थिक पैमाने बढ़ाते हुए शहरीकरण जैसी सुविधाएं देना है। रूर्बन मिशन शहर की सुविधा एवं गांव की आत्मा के विचार पर आधारित है। नगरों में जो आर्थिक, संरचनात्मक तकनीकी सुविधाएं हैं। उनका लाभ लेते हुए गांव के लोगों में सामुदायिकता की भावना बनी रहे। जो सतत विकास के लिए जरूरी है। मिशन के अन्तर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में समेकित परियोजना पर आधारित संरचनात्मक सुविधाएं प्रदान करने के साथ.साथ आर्थिक क्रियाकलाप और कौशल विकास भी शामिल हैं। रूर्बन मिशन कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं की निधियों का उपयोग करते हुए सार्वजनिक.निजी भागीदारी के माध्यम से लाभ प्रदान करने की वरीयता दी जाती है। रूर्बन मिशन के अन्तर्गत नगरों के नजदीक के या ऐसे ग्रामीण क्षेत्र जिनकी मैदानी तटीय क्षेत्रों में आबादी 25 से 50 हजारए पर्वतीय या जनजातीय क्षेत्रों में 5 से 15 हजार आबादी वाले भौगोलिक रूप से एक दूसरे के समीप के गांवों को मिलाकर एक क्लस्टर बनाया जाता है। इसका उद्देश्य स्थानीय आर्थिक विकास करना, आधारभूत सेवाओं को बढ़ाना और सुनियोजित रूर्बन क्लस्टरों का सृजन करना है। इस योजना को लागू कर शहरी और ग्रामीण अन्तर को समाप्त करना है। प्रदेश सरकार क्लस्टर के गांवों में गरीबी और बेरोजगारी पर बल देते हुए लोगों को स्थानीय स्तर पर रोजगार से लगाते हुए आर्थिक विकास कर रही है। प्रदेश सरकार ने ग्रामीण जनजीवन के मूल स्वरूप को बनाये रखते हुए प्रदेश में जुलाई 2020 तक 3 चरणोें में कुल 19 क्लस्टर को रूर्बन गांवों के रूप में विकसित किया है।

Read More »

जरूरतमंद छात्रों को निःशुल्क 40 टेबलेट किये गए वितरित

हरिद्वार, जन सामना। आदर्श बाल सदन इंटर कॉलेज बहादरपुर जट में अमेरिकन इंडिया फाऊंडेशन और स्पर्श गंगा परिवार के सयुक्त तत्वाधान में अमेज़न इंडिया के सहयोग से विद्यालय को 40 टेबलेट फोन प्रदान किए। अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन के राज्य कार्यक्रम मैनेजर शाहिद चौहान ने बताया कि हमारे फाउंडेशन द्वारा विद्यालय में उन बच्चों को टेबलेट फोन मुहैया कराए जा रहे हैं। जिनके पास ऑनलाइन पढ़ाई के लिए फोन उपलब्ध नहीं है। हमारी संस्था विद्यालय को टेबलेट फोन मुहैया करा रही है। जिस का रखरखाव और देखभाल की जिम्मेदारी विद्यालय की होगी विद्यालय प्रधानाचार्य धर्मेंद्र सिंह चौहान ने इंडिया फाउंडेशन और अमेजॉन इंडिया का धन्यवाद किया कि उन्होंने उनके विद्यालय के निर्बल और गरीब विद्यार्थियों को टेबलेट फोन उपलब्ध कराएं, उन्होंने कहा कि इससे ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा का विकास होगा। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष रीता चमोली जिला मंत्री आशु चौधरी ने कहा कि हमारे डिजिटल इंडिया के तहतएएयह कार्यक्रम आयोजित किया गया है

Read More »

डीएम ने जिलापूर्ति कार्यालय एवं सहायक महानिरीक्षक स्टाम्प कार्यालय का किया औचक निरीक्षण

फिरोजाबाद, जन सामना। जिलाधिकारी चंद्रविजय सिंह ने मंगलवार को जिला पूर्ति अधिकारी एवं सहायक महानिरीक्षक स्टाम्प के कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने कार्यालय की उपस्थिति पंजिका सहित अन्य अभिलेखों का अवलोकन किया। उपस्थिति पंजिका में लिपिक सुरील कुमार व शिवम मिश्रा अनुपस्थित पाये गए। यह कर्मचारी इससे पूर्व मंे 21 नवम्बर 2020 को उपस्थिति की जांच में भी अनुपस्थित रहने पर जिलाधिकारी द्वारा इनके साथ-साथ अनुपस्थित कर्मचारियों के स्पष्टीकरण व उनके एक दिन के वेतन की कटौती के निर्देश प्रदान किए गए थे, जिसका अनुपालन जिलापूर्ति अधिकारी द्वारा अभी तक नही किया गया। जिस पर जिलाधिकारी ने जिलापूर्ति अधिकारी पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्हे निर्देश दिए है कि वह उपरोक्त दिए गए निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कराते हुए अवगत कराए व समय से सभी कर्मचारियों की कार्यालय में उपस्थिति कराना सुनिश्चित करें।

Read More »

चोरी की बिजली से चल रही थी बेकरी की फैक्ट्री, मुकदमा दर्ज

शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना।  विद्युत विभाग द्वारा नगर में विद्युत चोरी के खिलाफ समय पर अभियान चलाये जा रहे हैं। लेकिन इसके बाबजूद विद्युत चोर बिजली चोरी करने से बाज नहीं आ रहे। मंगलवार को विभाग द्वारा नगर में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान मुस्तफाबाद रोड पर एक बेकरी की फैक्ट्री चोरी की बिजली से चलती हुई मिली। विभाग ने फैक्ट्री संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। एसडीओ मनीष कुमार ने बताया कि आवास विकास उप संस्थान से विद्युत सप्लाई करने वाले इलाके में अधिशाषी अभियंता झब्बूराम के नेतृत्व में चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान मुस्तफाबाद रोड निवासी बालकृष्ण पुत्र बटेश्वरी की बेकरी की फैक्ट्री चोरी की बिजली से चलती मिली। टीम के सदस्यों ने उसकी वीडियो बनाई और आरोपी बालकृष्ण के खिलाफ विद्युत चोरी निरोधक थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई। वहीं सर्वेश कुमारी निवासी नगला कुंवर प्रसाद मोहल्ला मधीपुर के यहां भी बिजली चोरी से चलती मिली। विभाग ने दोनों के खिलाफ कार्यवाही की है।

Read More »