हाथरस, जन सामना। जनपद की पुलिस द्वारा अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना हाथरस गेट पुलिस द्वारा सट्टेबाजों के खिलाफ अभियान चलाते हुए 21 सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया गया है और इनके कब्जे से हजारों रुपए की नकदी भी बरामद की गई है। पुलिस की छापामार कार्यवाही से सटोरियों में भारी खलबली मच गई है। सीओ सिटी रूचि गुप्ता ने बताया कि पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के आदेशानुसार जुए व सट्टे के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में थाना हाथरस गेट पुलिस द्वारा सट्टे की खाईबाड़ी करने वाले 21 सटोरियों को गिरफ्तार किया है और इनके कब्जे से 22,300 रुपये नगद, पर्चा सट्टा, 1 गत्ता दफ्ती व बाल पैन, कैलकुलेटर आदि बरामद किया गया है ।
Read More »मुख्य समाचार
महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए विधिक जागरूकता शिविर आयोजित
कानपुर, जन सामना। महिला विधिक जागरुकता कार्यक्रम डा0 वीरेन्द्र स्वरूप इंस्टीट्यूट आफ प्रोफेशनल स्टडीज में राष्ट्रीय महिला आयोग नई दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में बीएड विभाग द्वारा सेमिनार हाल में महिला विधिक जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में देश के प्रबुद्धजनों ने प्रतिभागिता की। कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं को कानून से संबंधित उनके अधिकारों से परिचित कराकर उनका सशक्तिकरण करना है। विधिक जागरुकता से कानून के शासन की स्थापना की दिशा में प्रगति होती है। विधिक जागरुकता से आशय कानूनी ज्ञान की नहीं बल्कि इसका आशय है कानून से संबंधित उस क्षमता से है जो किसी समाज में अर्थपूर्ण जीवन जीने के लिए जरूरी होती है। महिलाओं के प्रति बढ़ते आपराधिक मामलों एवं शोषण को देखते हुए उन्हें कानूनी अधिकारों के प्रति जागरुक करना परम आवश्यक है। जिससे वे कानूनी लाभ प्राप्त कर सकें। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्या डा0 पूनम मदान व आमंत्रित अतिथियों के सहयोग से दीप प्रज्जवलन व सरस्वती जी की पूजा अर्चन व माल्यार्पण द्वारा किया। अतिथियों का परिचय व सम्मान बहुत ही दिल लुभाने वाले शब्दों में महाविद्यालय की प्राचार्या डाण् पूनम मदान जी द्वारा किया गया। जिससे उपस्थित सभी अतिथिगण आह्लादित व स्नेह से ओतप्रोत हो गए। प्राचार्या डा0 पूनम मदान ने ज्वलंत और समीचीन विषय पर कार्यक्रम आयोजित करने हेतु सहमति प्रदान करने के लिए सचिव गौरवेन्द्र स्वरूप का आभार जताया।
Read More »राष्ट्रीय विकलांग पार्टी ने महिला सुरक्षा को लेकर चलाया जागरूकता अभियान
कानपुर, जन सामना। राष्ट्रीय विकलांग पार्टी ने विष्णुपुरी नवाबगंज से बेटी बचाओ . योगी जगाओ नारे के साथ जागरूकता रैली निकाल कर आम जनता से 28 नवम्बर को मुख्यमंत्री आवास पहुंचने की अपील किया। इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष अशोक कुमार ने कहा की सरकार उत्तर प्रदेश में बहन बेटियों की सुरक्षा नहीं कर पा रही हैं। राष्ट्रीय विकलांग पार्टी सरकार को जगाने के लिए 28 नवम्बर को मुख्यमंत्री आवास पर प्रदर्शन करेगी। पार्टी के जिला अध्यक्ष राहुल कुमार ने कहा की समाज में जागरूकता अभियान चलाकर ही बहन बेटियों को उत्पीड़न व शोषण से मुक्त कराया जा सकता है राहुल कुमार ने कहा की जिले के हर क्षेत्र में जागरूकता रैली निकाल कर लोगों को बेटी नहीं बचाओगे तो बहु कहाँ से लाओगे, नारे लगा कर जागरूक किया जा रहा है। सरकार द्वारा बेटियों की सुरक्षा न कर पाने के विरोध में 28 नवम्बर को मुख्यमंत्री आवास पहुंचने की अपील की जा रही है। जारूकता रैली में वीरेन्द्र कुमार, अल्पना कुमारी, राहुल कुमार, अशोक कुमार, कान्ति देवी कुशवाहा, शिव देवी सिंह चौहान, पवन राने, राजकुमार, दिनेश खरे, दिनेश यादव, सलमान, सुरेश कुमार, संध्या गुप्ता, रूबी सोनकर शामिल थे।
Read More »क्रितिका बनीं एक दिन की थानेदार, सुनी फरियाद
कानपुर, जन सामना। वर्ल्ड चिल्ड्रंस डे के अवसर पर किशोरी उम्र की लड़कियों में नेतृत्व क्षमता व सकारात्मक सोच विकसित करने के क्रम में एक दिन के थानेदार के रूप कानपुर नगर के विभिन्न थानों मे नियुक्त किया गया। थाना रेल बाजार में कुमारी क्रितिका सिंह निवासिनी ट्रैफिक पुलिस लाइन को एसएचओ नामित किया गया। कुमारी क्रितिका सिंह द्वारा पुलिस की कार्यप्रणाली को बखूबी देखा वह जांचा गया तदोपरांत अपने अनुभव को शेयर करते हुए बताया कि मैं उन लड़कियों को भी प्रोत्साहित करने की चेष्टा करूंगी| जो अपने साथ होने वाली घटनाओं को संकोच बस अपने परिवार अथवा थाना पुलिस में नहीं बताती हैं रेल बाजार मे कुमारी क्रितिका सिंह को इंस्पेक्टर दधीबल तिवारी तथा हरबंस मोहाल मे हर्षिता साहू को इंस्पेक्टर सत्य देव शर्मा द्वारा बुके देकर सम्मानित व प्रोत्साहित किया गया इस मौके पर मुख्य रूप से संजीव दीक्षित, बी पी रस्तोगी, मुकेश कुमार, राजकुमार रावत आदि लोग मौजूद रहे।
Read More »शराब व बीयर दुकान पर जिला प्रशासन की छापेमारी,मचा हड़कम्प
अपर नगर मजिस्ट्रेट 2 ने शराब दुकानों मे अनियमितता पाए जाने पर लगाया जुर्माना
कानपुर, जन सामना। जिलाधिकारी व डी आई जी के निर्देंश अपर नगर मजिस्ट्रेट 2के नेतृत्च मे आबकारी इंस्पेक्टर तथा इंस्पेक्टर छावनी, रेल बाजार चकेरी तथा कलक्टर गंज हरबंस मोहाल तथा एल आई यू ने जगह जगह शराब कीं दुकानों पर अचानक धावा बोलकर शराब कीं बोतलों के सैंपल लिए तथा दुकानों मे अनियमितता और चेतावनी बोर्ड ना लगाये जाने पर दुकानदार पर जुर्माना ठोका।
Read More »स्पेशल चेकिंग अभियान में विद्युत विभाग ने 8 जगह पकड़ी बिजली चोरी
हाथरस, जन सामना। शहर में विद्युत चोरी की बढ़ती घटनाओं को लेकर विद्युत विभाग द्वारा विद्युत विभाग के एसडीओ प्रथम एसएन पांडे के नेतृत्व में आज तड़के सुबह विद्युत विभाग की टीम द्वारा पुलिस बल के साथ शहर के हलवाई खाना स्थित चैन गली, मटरामल गली, जैन धर्मशाला, गली जोगियान व घंटाघर क्षेत्र में बिजली चेकिंग अभियान चलाया गया और इस दौरान विद्युत विभाग की टीम द्वारा आठ स्थानों पर बिजली चोरी को पकड़ा गया है और इन सभी बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। बिजली चोरी चेकिंग अभियान में एसडीओ प्रथम एसएन पांडे के साथ विद्युत विभाग के अधिकारी व कर्मचारी तथा पुलिस वालों का था
Read More »पुलिस और आबकारी विभाग ने शराब की दुकानों पर की चेकिंग
हाथरस, जन सामना। शासन के निर्देशानुसार अवैध शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज से जनपद में शराब की दुकानों की चेकिंग शुरू करदी गई है |पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा जनपद के समस्त थाना क्षेत्रों पर आबकारी विभाग के साथ संयुक्त रुप से सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा जिला आबकारी अधिकारी सुबोध श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी नगर रुचि गुप्ता, प्रभारी कोतवाली अरविन्द राठी, आबकारी निरीक्षक के साथ स्वयं भी जनपद के विभिन्न देशी शराब के ठेकों पर पहुंचकर शराब के ठेकों के लाइसेंस, स्टाॅक रजिस्टर, शराब की बोतलों पर लगे बार कोड को स्कैन करके चेक किया गया| शराब के ठेका परिसरों व कैन्टींन की चैकिंग कर शराब के सैम्पल लिये गये।चेकिंग के दौरान सभी विक्रेताओं को निर्देशित किया गया कि निर्धारित मात्रा से अधिक शराब न बेची जाये। किसी भी प्रकार की अनियमितता पाए जाने पर सख्त कार्यवाही की जायेगी। सीताराम जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि आज से पूरे जनपद में तीन टीमों द्वारा जनपद की सभी अंग्रेजी, देशी व बीयर की दुकानों पर चेकिंग की जा रही है। यह चैकिंग अभियान शुरू किया गया है।
Read More »आवास विकास कॉलोनी से लापता 3 बच्चों को कोतवाली पुलिस ने 12 घंटे में किया बरामद
हाथरस, जन सामना। शहर के आवास विकास कॉलोनी से कल दोपहर लापता हुए एक ही परिवार के तीन बच्चों को कोतवाली सदर पुलिस द्वारा तत्परता दिखाते हुए मात्र 12 घंटे के अन्दर लापता हुए 3 मासूम बच्चो को सकुशल बरामद कर माता पिता के सुपुर्द किया। परिजनों ने हाथरस पुलिस का धन्यवाद किया है। जानकारी के मुताबिक कल दोपहर को शहर के आवास विकास कॉलोनी से एक ही परिवार के 3 बच्चे लापता हो गए थे और रात्रि करीब 11.30 बजे थाना कोतवाली पर गौरव गुप्ता निवासी आवास विकास कालोनी व अन्य परिजनों द्वारा सूचना दी कि दोपहर करीब 2.30 बजे हमारे मौहल्ले के तीन नाबालिग बच्चे जिनकी उम्र क्रमश 11 वर्ष, 12 वर्ष, 8 वर्ष है जो दोपहर को घर के बाहर आपस मे खेल रहे थे व खेलते खेलते कहीं गुम हो गए हैं, बहुत ढूंढने पर भी नहीं मिल रहे हैं। सूचना पर तत्काल संज्ञान लेते हुए प्रकरण की संवेदनशीलता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा बच्चों की तलाश कर सकुशल बरामद करने के लिए विभिन्न टीमों का गठन किया। शहर के मोहल्लों, बस स्टैंड, ढाबों, रेलवे स्टेशनों व बाजारों आदि मे विभिन्न टीमों द्वारा बच्चों की तलाश हेतु अथक प्रयास किये गये।
Read More »दर्शनार्थियों से पार्किंग के नाम अवैध वसूली पर भड़के सभासद,कार्यवाही की मांग
हाथरस, जन सामना। जनता की आस्था के प्रतीक किला स्थिति मंदिर दाऊजी महाराज जाने वाले दर्शनार्थियों से पार्किंग के नाम पर हो रही अवैध गुंडा टैक्स वसूली को भारतीय जनता पार्टी सभासद दल ने पालिकाध्यक्ष आशीष शर्मा को शिकायती पत्र सौंपा है। सभासदों ने अवैध वसूली में शामिल एक समुदाय के लोगों पर मंदिर जाने वाले दर्शनार्थियों से जबरन अवैध वसूली करने एवं बदसलूकी करने के आरोप लगाते हुये कार्यवाही की मांग की है। शिकायती पत्र में सभासदों ने कहा है कि किला स्थित दाऊजी महाराज के मंदिर जाने वाले रास्ते पर हाथों में डंडा आदि लेकर खड़े कुछ लोग पार्किंग ठेके के नाम पर दुपहिया वाहनों से मंदिर दर्शन जाने वाले दर्शनार्थियों को जबरन रोककर पैसे की वसूली करते हैं। उक्त लोग शारीरिक अक्षम, दिव्यांगों एवँ बुजुर्गों को मंदिर दर्शन करने वालों से भी बिना भुगतान किये दर्शन करने नहीं जाने देते हैं। जहां यह लोग खड़े रहते हैं वह सार्वजनिक रास्ता भी है|
Read More »पत्नी-ससुराल वालों से विवाद होने पर युवक ने खाया विषाक्त, मौत
सिकन्द्राराऊ/ हाथरस, जन सामना। नगर के मोहल्ला हुरमतगंज निवासी एक युवक ने ससुराल वालों से विवाद होने पर संदिग्ध परिस्थितियों में विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। हालत बिगड़ने पर परिजन उसे उपचार हेतु हाथरस ले गए। जहाँ उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। मोहल्ला हुरमतगंज निवासी 28 वर्षीय गौरव पुत्र जयप्रकाश का आए दिन पत्नी से विवाद होता रहता था। मामले ने शनिवार की सुबह तूल पकड़ लिया। युवक द्वारा पुनः पत्नी के साथ मारपीट कर दी गई। पत्नी ने मामले की सूचना अपने परिजनों को दी। सूचना पर पत्नी के परिजन युवक के घर पहुँच गए। जिससे युवक और ससुरालीजनों में विवाद हो गया। उसी दौरान युवक ने संदिग्ध हालात में जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। हालत बिगड़ने पर परिजन उसे आनन फानन में उपचार हेतु हाथरस ले गए। जहाँ उपचार के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया। युवक की मौत से परिजनों में हाहाकार मच गया। मृतक अपने पीछे एक दो वर्षीय बालक व पत्नी को रोता बिलखता छोड़ गया है। समाचार लिखे जाने तक मामले की कोई तहरीर कोतवाली में नहीं दी गई।
Read More »