Tuesday, February 4, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार (page 1804)

मुख्य समाचार

मुख्य विकास अधिकारी ने आंगनबाड़ी केन्द्रों पर वितरित हो रहे ड्राई राशन की समीक्षा, दिये निर्देश

कानपुर देहात,जन सामना। मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय की अध्यक्षता में जनपद कानपुर देहात में आंगनबाड़ीकेन्द्रों पर वितरित हो रहे ड्राई राशन के वितरण की समीक्षा बैठक विकास भवन माती सभागार में आयोजित की गयी। उक्त योजनान्तर्गत जनपद कानपुर देहात की समस्त बाल विकास परियोजनाओं में संचालित आंगनबाड़ी मिनी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर स्वयं सहायता समूह के द्वारा सम्बन्धित कोटेदारों से गेहॅ व चावल का उठान करते हुयेए आ0बा0 कार्यकत्रियों के द्वारा वास्तविक लाभार्थियों के आधार पर वितरण किया जा रहा है। मुख्य विकास अधिकारी ने समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारियों तथा समस्त ए.डी.ओ, आई.एस.वी निर्देशित किया गया कि क्षेत्रीय स्तर पर ड्राई राशन वितरण से सम्बन्धित समस्त समस्याओं का समाधान एक सप्ताह में करते हुये। ड्राई राशन का ससमय मानक के अनुसार वितरण सुनिश्चित करें। साथ ही मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा उपायुक्त मनरेगा, जनपद कानपुर देहात को नवम्बर तक प्रत्येकदशा में दाल की खरीद करते हुये मानक के अनुसार लाभार्थियों को दाल का वितरण कराने के निर्देश दिये गये। समीक्षा बैठक में उपायुक्त मनरेगाए जिला पूर्ति अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी सहित आई.सी.डी.एस विभाग के बाल विकास परियोजना अधिकारियों, ए.डी.ओ आई.एस.वी एवं क्षेत्रीय मुख्य सेविकाओं द्वारा बैठक में प्रतिभाग किया गया।

Read More »

सॉफ्टवेयर इंजीनियर दे रहे पूजा की शुद्ध सामग्री की होम डिलीवरी

होम डिलीवरी की सुविधा के साथ सौ से अधिक शुद्ध पूजन सामग्रियों का संग्रह
प्रयागराज, रवि कुमार राठौर। साफ्टवेयर इंजीनियर दुर्गेश कुमार पाण्डेय ने प्रधानमंत्री के ‘वोकल फॉर लोकल’ अभियान से प्रेरणा लेते हुये लाॅकडाउन के बाद जून 2020 में अपने साथियों के साथ मिलकर 70 लोगों को रोजगार देने का काम किया।
घर पर हवन और पूजन शुद्धता लाने के लिए किया जाता है, ताकि घर में सकारात्मक ऊर्जा हर समय रहे। लेकिन क्या फायदा अगर शुद्धता के लिए प्रयोग की जाने वाली हवन और पूजन सामग्री ही शुद्ध न हो, बाजार में ज्यादातर पूजा सामग्री ऐसी ही मिलती है।

Read More »

मुख्य सचिव की अध्यक्षता में ‘प्रगति’ की समीक्षा बैठक आयोजित

लखनऊ। मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी की अध्यक्षता में ‘प्रगति’ की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जगदीशपुर-अयोध्या सेक्शन के फोर लेन चौड़ीकरण, दिल्ली-मुम्बई इंडस्ट्रियल काॅरीडोर, पीएम स्वनिधि, एक्सपोर्ट हब के रूप में जिलों को डवलप किया जाना आदि बिन्दुओं की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की गई।
बैठक में बताया गया कि जगदीशपुर-अयोध्या सेक्शन (60 किमी) के फोर लेन चौड़ीकरण हेतु कुल 52.0127 हेक्टेयर भूमि की आवश्यकता के सापेक्ष 48.0924 हे0भूमि अवार्ड की जा चुकी है, 41.78087 हेक्टेअर भूमि पर कब्जा दिया जा चुका है। अयोध्या में 30.2569 हे0 के सापेक्ष 21.5563, अमेठी में 13.6457 हे0 में 12.1145 तथा सुल्तानपुर जिले में 8.11007 हे0 में से 8.11007 हे0 भूमि पर कब्जा दिया जा चुका है। अयोध्या में 37.10 करोड़ रु0, अमेठी में 36.47 करोड़ रु0, सुल्तानपुर में 19.50 करोड़ रु0 कुल 93.07 करोड़ रु0 मुआवजा वितरण किया गया है। मुख्य सचिव ने अवशेष भूमि का कब्जा 02 दिन में प्राप्त करने तथा सम्बन्धित किसानों को मुआवजे की धनराशि का वितरण प्राथमिकता पर कराने के निर्देश दिये।

Read More »

निराश्रितों, गरीबों, वृद्ध पात्र किसानों को सरकार 500 प्रतिमाह दे रही है पेंशन

कानपुर देहात। प्रदेश सरकार समाज के गरीबों, किसानों, असहायों, निराश्रितों के विकास के लिए विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं चलाकर उनकी सहायता कर रही है। उत्तर प्रदेश सरकार का समाज कल्याण विभाग बुजुर्गों व किसानों के लिए वृद्धावस्था किसान पेंशन योजना चला रही है। इस योजनान्तर्गत 60 वर्ष से अधिक आयु के ऐसे स्त्री-पुरूष जिनकी वार्षिक आय ग्रामीण क्षेत्र में 46080 रू0 व शहरी क्षेत्र में 56460 रू0 तक के गरीबी रेखा के नीचे जीवनयापन करने वाले लोग पेंशन पाने के पात्र हैं। इस आयु सीमा के अन्तर्गत आने वाले वृद्ध किसान भी पात्र होते हैं। गरीबी रेखा के नीचे जीवनयापन करने वाले बुजुर्गों को प्रदेश सरकार पेंशन देकर उन्हें आत्मनिर्भर बना रही है।

Read More »

केस्को के भ्रष्टाचार के खिलाफ गोविन्द नगर सब स्टेशन में धरना

कानपुर दक्षिण, स्वप्निल तिवारी। राष्ट्रीय विकलांग पार्टी ने केस्को के भ्रष्टाचार के खिलाफ गोविन्द नगर सब स्टेशन में धरना दिया ज्ञात हो की मकान नम्बर 24 एस एस बर्रा 7 के रामचन्द्र के मीटर में मई माह में रीडिंग अचानक जम्प होकर 4797 से 8285 हो गयी। एक मांह में 3488 रीडिंग बढ़ने से रामचन्द्र परेशान हो गये रामचन्द्र के पास इतना रूपया भी नही है की वो बिजली का बढा हुआ बिल जमा कर पिछले 6 माह से बिजली का बिल सही करवाने के लिये केस्को के चक्कर काट रहे हैं लेकिन बिल सही नही हुआ।

Read More »

संदिग्ध परिस्थितियों में शराब सेवन से तीन लोगों की हुई मौत

शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना। जहरीली शराब पीने से मौत के मामले सामने आ जाते हैं। फिरोजाबाद में भी दो लोगों की सुबह तथा एक कि शाम को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। तीनों ने शराब पी थी। मामला खैरगढ़ इलाके के शेखपुरा गांव का है। बताया जा रहा है कि नवींचंद्र और संजय आपस में चाचा-भतीजे हैं। सोमवार की शाम को इन दोनों ने शराब पी। जिसके बाद इनके सीने में दर्द शुरू हो गया। परिजन उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जा रहे थे कि रास्ते में ही दोनों की मौत हो गयी, जिसके बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया। मामला पुलिस के पास पहुंचा तो उन्होंने इसे हार्ट अटैक से हुई मौत बताया है। एसपी ग्राामीण राजेश कुमार के अनुसार दोनों ने शराब पी थी। लेकिन दोनों की मौत हार्ट अटैक से होने की बात सामने आ रही है। लेकिन सबसे बड़ा सवाल ये है कि दोनों की ही मौत एक साथ हार्ट अटैक से कैसे हो सकती है। इधर ग्रामीणों के अनुसार तीन दिन पूर्व यानी 14 नवम्बर को भी एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है। खैरगढ क्षेत्र गांव शेखपुरा निवासी 35 वर्षीय नवीचंद्र व इसके हम उम्र संजू यादव की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। ग्रामीणों का आरोप है कि दोनों ने देर शाम शराब पी थी।

Read More »

कांग्रेस प्रदेश सचिव ने वार्ड में सुनी लोगों की समस्याऐं

फिरोजाबाद, जन सामना। अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के निर्देशन पर संगठन सृजन अभियान के अंतर्गत वार्ड नम्बर 47 दुर्गेश नगर रेशमा धर्म काँटे पर एक बैठक का आयोजन महानगर अध्यक्ष हाजी साजिद बेग के नेतृत्व में किया गया। जिसमें प्रदेश सचिव व आगरा मण्डल प्रभारी अनिल यादव ने जनता समस्याओं को सुनते हुए जल्द ही समस्याओं का निस्तारण कराने आश्वासन दिया। महागनर अध्यक्ष हाजी साजिद बेग एवं वकार खालिक ने कहा कि हाल ही यह क्षेत्र नगर निगम के वार्ड में शामिल हुआ। जल्द ही लोगों की समस्याऐं का निस्तारण कराया जाए। बैठक में लाला राईन गांधी, वकार अहमद, हसमत अली, आकिल, शकील खान, शहरुख, जाहिद, इकबाल, निजाम आदि मौजूद रहे।

Read More »

ठंड के दस्तक देते ही लोगों में गर्म कपड़ों को खरीदने की होड़ हुई शुरु

फिरोजाबाद, जन सामना। सर्दी का आगाज होते ही मंगलवार को लगने वाले बाजार में गर्म कपड़े खरीदने के लिए लोगों की एक साथ भीड़ उमड़़ी। महिलाएं और युवतियों ने बाजार मं गर्म कपड़े खरीदती नजर आई। वहीं मंगल बाजार में दुकानदार से लेकर आमजनमानस कोरोना से बेपरवाह दिखाई दिए।  मंगलवार को पुल के नीचे लगने वाले बाजार में सुबह से ही महिलाओं और युवतियों की भीड़ रही। सर्दी के दस्तक देते ही बाजारों में नये व पुराने गर्म कपड़े की दुकानें सज गई। लोग सर्दी से बचने के लिए गर्म कपड़े खरीदते दिखाई दिए। वहीं महिलाऐं अपने बच्चों को ठंड से बचाने के लिए अपनी पाॅकेट के हिसाब से कपड़े खरीदती दिखाई दी। वहीं युवतियां ने अपने लिए गर्म कपड़ों के अलावा श्रंगार आदि के सामान भी खरीदें।

Read More »

रामगढ़ क्षेत्र में जुआ खेलते सात लोग गिरफ्तार

फिरोजाबाद, जन सामना। रामगढ़ पुलिस ने विगत रात्रि में मुखबिर की सूचना पर छापामार कार्यवाही करते हुए एक घर से आधा दर्जन से अधिक जुआरियों को जुआ खेलते समय मौके से दबोच लिया। जिनके पास से लाखों की नगदी बरामद की गयी है।रामगढ़ क्षेत्र में जुआ-सट्टा की सूचना पुलिस को दिन-प्रतिदिन मिल रही थी। विगत रात्रि में मुखबिर ने सूचना दी कि थाना क्षेत्र सैलई स्थित अम्बेडकर पार्क निवासी हरिओम शंकर उर्फ गुड्डा के घर में लाखों की जुआ हो रहा है। पुलिस टीम ने घेराबंदी करते हुए छापामार कार्यवाही करते हुए मौके से सात लोगों को जुआ खेलते समय दबोच लिया। जिनके पास से लगभग एक लाखा सत्ताईस हजार चार सौ रूपये ताॅस पत्ते बरामद की है। पकडे गये अभियुक्तों में हरिओम शंकर, विकास पुत्र वीरेन्द सिंह, पुष्पेन्द्र पुत्र मोहनलाल केहरीसिंह, गौतम पुत्र भगवान सिंह निवासी अम्बेडकर पार्क सैलई, गंगासिंह पुत्र सूबेदारसिंह, मुकेश पुत्र कृष्ण, निवासी उत्तमनगर संजय पुत्र शीतल निवासी कबीर नगर थाना उत्तर बताये गये। है। गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष अनूप कुमार तिवारी, उ.नि. सामूनअली, उ.नि. शिवसेवक, सुरेन्द्र सिंह, उ.नि. सर्वेश सिंह, का. पुष्पेन्द्र सिंह, जयप्रकाश, अनुरोध कुमार आदि मौजूद रहे।

Read More »

चार हजार उर्दू शिक्षिकों की नियुक्ति की मांग को लेकर पीस पार्टी ने प्रशासनिक अधिकारियों दिया ज्ञापन

फिरोजाबाद, जन सामना। पीस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. मोहम्मद अयूब के निर्देश पर पीस पार्टी जिलाध्यक्ष इमरान मंसूरी के नेतृत्व में चार हजार उर्दू शिक्षिकों की नियुक्ति पत्र की मांग को लेकर जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया गया। पीस पार्टी प्रतिनिधि मंडल ने राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा है। इस दौरान वसीम उद्दीन अंसारी एडवोकेट जिला कोऑर्डिनेटर, अवधेश सिंह जिला महासचिव, अनीश बैग जिला उपाध्यक्ष, ठाकुर गिर्राज सिंह तोमर जिला उपाध्यक्ष, मोहम्मद अहमद महानगर अध्यक्ष, आबिद अली विधानसभा अध्यक्ष, आशू यादव विधानसभा अध्यक्ष, शमशाद कुरैशी नगर अध्यक्ष, इमरान कुरेशी सभासद, सज्जन सिंह भारती जिला उपाध्यक्ष, मोहम्मद मुबीन मीडिया प्रभारी, मोहम्मद यूसुफ जिला सचिव, रेहान कदीर आदि मौजूद रहे

Read More »