Thursday, January 23, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार (page 228)

मुख्य समाचार

आबकारी विभाग ने 357 लीटर अवैध कच्ची शराब पकड़ी

रायबरेली। आगामी त्यौहारों व लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी हर्षिता माथुर एवं पुलिस अधीक्षक अभिषेक कुमार अग्रवाल के आदेशानुसार अवैध शराब के निर्माण, बिक्री एवं तस्करी के विरुद्ध प्रवर्तन अभियान चलाया जा रहा है। जारी प्रवर्तन अभियान के अन्तर्गत जिला आबकारी अधिकारी रविन्द्र प्रताप सिंह के पर्यवेक्षण में मंगलवार को आबकारी निरीक्षकों द्वारा जनपदीय आबकारी स्टाफ के साथ थाना खीरो के अंतर्गत स्थित ग्राम महरानीगंज, थाना गुरुबक्शगंज के अंतर्गत ग्राम गोझरी व कोरिहर, थाना नसीराबाद के अंतर्गत ग्राम बरखुरदारपुर अकेलवा, थाना ऊंचाहार के अंतर्गत ग्राम भटेहरी, थाना बछरावां के अंतर्गत ग्राम बसेटा में अवैध कच्ची शराब बनाने के अड्डों, आसपास के जंगलों, तालाब के किनारे आदि स्थानों पर दबिश की कार्यवाही की गई। दबिश के दौरान लगभग 357 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई तथा लगभग 1600 किलोग्राम महुआ लहन मौके पर नष्ट किया गया। 13 अभियोग आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में पंजीकृत किए गए।

Read More »

धूम्रपान निषेध दिवस (13 मार्च) पर विशेष

हर दृष्टि से सेहत के लिए हानिकारक है धूम्रपान

प्रतिवर्ष मार्च महीने के दूसरे बुधवार को एक खास विषय के साथ ‘नो स्मोकिंग डे’ मनाया जाता है, जो इस वर्ष 13 मार्च को मनाया जा रहा है। इस वर्ष यह दिवस ‘तंबाकू उद्योग के हस्तक्षेप से बच्चों की सुरक्षा’ थीम के साथ मनाया जा रहा है।
धूम्रपान के आदी मित्रों और परिजनों को धूम्रपान छोड़ने के लिए मदद पाने को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष मार्च महीने के दूसरे बुधवार को ‘नो स्मोकिंग डे’ मनाया जाता है, जो इस वर्ष 13 मार्च को मनाया जा रहा है। यह दिवस पहली बार 1984 में आयरलैंड गणराज्य में मनाया गया था। प्रतिवर्ष यह दिवस एक खास विषय के साथ मनाया जाता है, जो इस साल ‘तंबाकू उद्योग के हस्तक्षेप से बच्चों की सुरक्षा’ विषय के साथ मनाया जा रहा है। दरअसल यह गहन चिंतन का विषय है कि पिछले कई दशकों में दुनियाभर में हुए अनेक अध्ययनों में यह प्रमाणित हो चुका है कि धूम्रपान हर दृष्टि से सेहत के लिए हानिकारक है लेकिन जब तमाम जानकारियों और तथ्यों के बावजूद हम अपने आसपास बच्चों को भी धूम्रपान करते देखते हैं तो स्थिति बेहद चिंताजनक प्रतीत होती है।

Read More »

प्रधानमंत्री की जय न बोलने पर बागपत रालोद महिला जिलाध्यक्ष पार्टी से निष्कासित

बागपत। उत्तर प्रदेश में बागपत के बड़ौत नगर में आयोजित भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) व राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) कार्यकर्ताओं की संयुक्त बैठक में मंच के माध्यम से रालोद की महिला जिलाध्यक्ष रेनू तोमर ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जय नहीं बोलने से मना कर दिया तो इसका रालोद कार्यकर्ताओं ने ही विरोध कर दिया। जिससे क्षुब्ध होकर वह मंच से भी उतरकर चली गई। तभी रालोद के क्षेत्रीय अध्यक्ष योगेन्द्र सिंह ने इसे अनुशासनहीनता मानते हुए मंच से ही पार्टी की सदस्यता व पद से बर्खास्त कर दिया।
सोमवार को बागपत लोकसभा सीट से रालोद प्रत्याशी डॉ राजकुमार सांगवान के समर्थन में राष्ट्रीय लोकदल व भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की संयुक्त बैठक बड़ौत नगर में आयोजित की गई थी। इसी दौरान मंच संचालक ने जैसे ही रालोद महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष रेनू तोमर को बोलने का मौका दिया तो उसने प्रधानमंत्री मोदी की जय नहीं बोलने की बात कही। तभी बैठक में इसका विरोध शुरु हो गया और रालोद व भाजपा कार्यकर्ताओं ने हंगामा खड़ा कर दिया। संचालक ने आनन फानन में उससे माइक ले लिया और रेनू तोमर बैठक से उठकर चली गयी।

Read More »

‘लैंगिक भेदभाव’ विषयक व्याख्यान कार्यक्रम का किया आयोजन

कानपुर नगरः जन सामना ब्यूरो। क्राइस्ट चर्च डिग्री कॉलेज में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में विमेन डेवलपमेंट एंड जेंडर सैसटाइजेशन सेल द्वारा लैंगिक भेदभाव अर्थात जेंडर सेंसटाइजेशन विषयक एक व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन कॉलेज के प्राचार्य प्रो0 जोसेफ डेनियल के दिशानिर्देशन में किया गया। सीएसजेएम यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ मैनेजमेंट की प्रोफेसर एंड डीन कार्यक्रम की मुख्य वक्ता डॉ0 अंशु यादव रहीं। वहीं कार्यक्रम का संचालन डॉ अंकिता लाल ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत उप प्रचार्या प्रो0 सबीना बोदरा ने ईश्वर आराधना के साथ की। इस मौके पर महिला सेल की संयोजिका प्रो0 शिप्रा श्रीवास्तव ने स्वागत भाषण देकर सभी का स्वागत किया।
मुख्यवक्ता डॉ0 अंशु यादव ने छात्र छात्राओं को समाज में व्याप्त जेंडर सेंसटाइजेशन यानीकि लैंगिक भेदभाव के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया और हमारे समाज में प्रचलित विभिन्न रूढ़ियों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुये बालक एवं बालिका अर्थात दोनों के लिए शिक्षा के महत्व के बारे में विस्तार से बताया।
इस दौरान प्रो0 अंशु यादव को स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का समापन प्रो सूफिया शहाब ने किया।

Read More »

बैठक में 6 बस टर्मिनल के विकास के लिये फाइनेंशियल बिड को प्रदान किया गया अनुमोदन

लखनऊ। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र की अध्यक्षता में प्रदेश में बस टर्मिनल के विकास के सम्बन्ध में बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रदेश में 6 बस टर्मिनल के विकास के लिये फाइनेंशियल बिड को अनुमोदन प्रदान किया गया। अनुमोदन के उपरान्त चारबाग (लखनऊ), सोहराबगेट (मेरठ), जीरो रोड (प्रयागराज), अमौसी (लखनऊ), अयोध्याधाम व रायबरेली में बस टर्मिनल का विकास पीपीपी मोड पर किया जायेगा। बैठक में प्रमुख सचिव परिवहन एल0वेंकटेश्वरलू, प्रमुख सचिव नियोजन आलोक कुमार, सचिव नियोजन अनुराग यादव, एमडी यूपीएसआरटीसी मासूम अली सरवर सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण आदि उपस्थित थे।

Read More »

वृंदावन की परिक्रमा मार्ग की जर्ज़र हालत पर व्यक्त किया आक्रोश

मथुरा। वृंदावन परिक्रमा मार्ग के रमणरेती क्षेत्र स्थित नारायण आश्रम में वृंदावन के साधु, संत और महंतो की एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें सभी महंतो ने जर्जर हाल में पड़ी वृंदावन की पंचकोसी परिक्रमा मार्ग को लेकर चिंता जाहिर की। इस मौके पर बोलते हुए महामंडलेश्वर राधा प्रसाद देव जी महाराज ने कहा कि शासन प्रशासन से वृंदावन परिक्रमा मार्ग को दुरुस्त करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि वृंदावन की पंचकोसी परिक्रमा मार्ग वृंदावन की धरोहर है, क्योंकि हर वर्ष लाखों श्रद्धालु वृंदावन की परिक्रमा करने आते हैं और यहां के परिक्रमा करने का पुण्य फल प्राप्त होता है, लेकिन बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को परिक्रमा मार्ग में परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

Read More »

भाजपा में सभी वर्गों का होता है सम्मानः लोधी

मथुरा। भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा मोर्चा द्वारा होली गेट मंडल में मंडल सामाजिक सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि महानगर अध्यक्ष घनश्याम लोधी रहे। घनश्याम लोधी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सभी वर्गों के हितों का ध्यान रखती है। मोदी सरकार द्वारा पिछड़ा वर्ग के लोगों के लिए विभिन्न योजना चलाई जा रही हैं। जिनका लाभ लें और अबकी बार पार्टी को 400 पार सांसद दिलाने का काम करें। महानगर पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला अध्यक्ष दीपक गोला ने कहा के सरकार द्वारा 18 प्रकार के कार्यक्रम के लिए प्रोत्साहन राशि दी जा रही है। मंडल महामंत्री पिछड़ा वर्ग मोर्चा प्रशांत यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी गरीब मजदूर किसान सभी की पार्टी है और सभी का ख्याल रखती है। हम सबको मिलकर मोदी के भारत को विश्व गुरु बनाने के अभियान में उनके हाथ मजबूत करने हैं और हेमा मालिनी को इस बार 10 लाख वोटो से जिताकर संसद में भेजना है।

Read More »

बरसाना की लठामार होली की व्यवस्थाओं में इस बार कई बदलाव

मथुरा। इस साल बरसाना में 17 मार्च को लठामार होली खेली जाएगी। लठामार होली को लेकर इस बार जिला प्रशासन की ओर से कई नये प्रयास किये गये हैं। इस बार बरसाना की लठमार होली को और व्यवस्थित किया जा रहा है, जिससे इस अवसर पर भीड के दबाव को कम किया जा सके। मंडलायुक्त ऋतु माहेश्वरी सोमवार को बरसाना पहुंची। उन्होंने बताया कि इस बार व्यवस्थाओं में कुछ परिवर्तन किये गए हैं। राधारानी जी के मंदिर पर इस दिन दर्शन की व्यवस्था में बदलाव किया गया है। श्रद्धालुओं के लिए प्रवेश और निकास की व्यवस्था अलग अलग रहेगी। जबकि पहले एक ही मार्ग रहे हैं। इससे भीड के दबाव को कम किया जा सकेगा। वहीं लठमार होली देखने का स्थान पहले रंगली चौक था अब रंगली चौक और कटारा चौक को सम्मिलित किया गया है। जो लोग यहां तक नहीं पहुंच पाते हैं वह भी होली को देख सकें इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा ब्रज तीर्थ विकास और एमवीडीए के माध्यम से सीधा प्रसारण कराया जाएगा। पूर्व की भांति सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे और साज सजावट की जाएगी।

Read More »

के. ब. अ. सं. में आणविक एवं जैव सूचना विज्ञान विश्लेषणात्मक उपकरण पर चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ

मथुरा। केन्द्रीय बकरी अनुसंधान संस्थान, मखदूम में आणविक एवं जैव सूचना विज्ञान पर दिनांक 11 मार्च, 2024 को चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में 7 राज्यों से आए हुए 23 मास्टर्स विद्यार्थियों एवं पी.एच.डी स्कोलर्स ने सहभागिता की। इस उद्घाटन कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान के निदेशक डॉ0 मनीष कमार चेटली द्वारा किया गया, इसके साथ ही संस्थान के निदेशक द्वारा पशुधन सुधार और मांस की गुणवत्ता मं प्रोटिऔमिक्स तकनीकियों की महत्वता के बारे में व्याख्यान दिया गया। इसके साथ ही अतिथि व्याख्यान के लिए पधारे डॉ0 आदित्य आर्य, वैज्ञानिक, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मलेरिया रिसर्च, नई दिल्ली ने पशुधन में आनुवांशिकी सुधार के लिए डी.एन.ए आधारित आणविक मार्करों के चयन पर अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया। प्रशिक्षणार्थियों ने आर.टी.पी.सी.आर का उपयोग करके COVID-19 नमूनों का निष्कर्ण और रोज जनक का पता लगाने हेतु प्रयोगात्मक कार्य सीखा, इस व्यावहारिक प्रयोगात्मक को डॉ0 आदित्य आर्य के साथ डॉ0 राकेश कौशिक एवं स्नेहा सिंह ने प्रदर्शित किया यह प्रशिक्षण कार्यक्रम अनुसचूति जाति विकास कार्याक्रम योजना के अंतर्गत संस्थान के अनुवांशिकी एवं प्रजनन विभाग में आयोजित किया गया।

Read More »

जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट्स निर्वाचन के दायित्वों को पूरी निष्ठा के साथ करेंगे निर्वहनः डीएम

फिरोजाबाद। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने हेतु जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ उज्ज्वल कुमार व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित ने पुलिस लाइन प्रांगण में सोमवार को सभी पुलिस व प्रशासन के तैनात किए गए 16 जोनल एवं 188 सेक्टर मजिस्ट्रेट्स, पुलिस क्षेत्राधिकारी व पुलिस कर्मियों को विस्तार से ब्रीफ किया। जिलाधिकारी डॉ उज्जवल कुमार ने कहा कि जल्द ही चुनाव आचार संहिता लगने के पश्चात् हम आप सभी विभागीय दायित्वों से मुक्त होकर सिर्फ भारत निर्वाचन आयोग के अधीन रहते हुए निर्वाचन के दायित्वों को पूरी निष्ठा के साथ निर्वहन करेंगे। उन्होने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित किए गए दायित्वों के निर्वहन में यदि लापरवाही सामने आती है तो सम्बन्धित की जिम्मेदारी फिक्स करते हुए कार्यवाही होगी। इसलिए आप सभी लोग पूरी निष्ठा, मेहनत से अभी से लग जाए और अपने मतदान केन्द्रों का भलि-भांति भ्रमण कर लें।

Read More »