हाथरस। पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाइन में गणतंत्र दिवस की परेड के रिहर्सल का आज निरीक्षण किया गया तथा गणतंत्र दिवस की तैयारियों की समीक्षा कर संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा द्वारा आगामी 26 जनवरी गणतंत्र दिवस परेड रिहर्सल का निरीक्षण किया गया तथा गणतंत्र दिवस की तैयारियों की समीक्षा की गई। इस दौरान हिमांशु माथुर क्षेत्राधिकारी सादाबाद, प्रतिसार निरीक्षक राजकुमार सिंह व अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे। इस दौरान परेड द्वारा पुलिस अधीक्षक को सलामी दी गयी। गणतंत्र दिवस परेड में कुल 8 टोली भाग ले रही है, जिसमें सिविल पुलिस, पीएसी व महिला पुलिस की टोलियां है। गणतन्त्र दिवस परेड में क्षेत्राधिकारी सादाबाद परेड कमान्डर, द्वितीय कमाण्डर प्रतिसार निरीक्षक, तृतीय कमाण्डर उ.नि. श.पु. सुशील कुमार, महिला टोली की कमांडर श्रीमती रितु तोमर होगीं। परेड में मोटरसाइकिल दस्ता, पीआरवी वाहन, बज्र वाहन, रेडियो शाखा, फील्ड यूनिट, श्वान दल, फायर ब्रिगेड की गाडियो द्वारा भाग लिया जा रहा है। गणतंत्र दिवस की परेड का ग्रांड रिहर्सल 24 जनवरी को किया जायेगा ।पुलिस अधीक्षक द्वारा रिहर्सल के दौरान आने वाली कमियों को सुधारने एवं परेड में एकरूपता/साज-सज्जा व अनुशासन बनाये रखने के लिये सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक द्वारा 26 जनवरी के मुख्य परेड की तैयारी हेतु प्रतिसार निरीक्षक को परेड ग्राउन्ड एवं पुलिस लाईन की समुचित साजदृसज्जा व सफाई हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही 26 जनवरी (गणतंत्र दिवस) के अवसर पर आने वाले आगन्तुकों के बैठने आदि की व्यवस्था व होने वाले कार्यक्रमों की व्यवस्थाओं की तैयारियों का जायजा लिया एवं परेड को मोहक बनाने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।
Home » मुख्य समाचार » गणतंत्र दिवस की तैयारियां जोरों पर, पुलिस परेड की रिहर्सल पर पुलिस कप्तान ने ली सलामी