Thursday, January 23, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » नर्सिग कॉलेज में छात्रों साइबर अपराध के प्रति किया जागरूक

नर्सिग कॉलेज में छात्रों साइबर अपराध के प्रति किया जागरूक

फिरोजाबाद। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित के निर्देशन में एसपी सिटी रविशंक प्रसाद के पर्यवेक्षण में फिरोजाबाद स्कूल ऑफ नर्सिंग कॉलेज में साइबर क्राइम जागरुकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में पुलिस टीम ने नर्सिग कॉलेज के छात्र-छात्राओं को साइबर अपराध के बारे में जानकारी प्रदान की साथ ही उसे बचाव के उपाय भी बताएं। उन्होंने कहा कि अपने मोबाईल, लैपटॉप आदि में बिना जानकारी के कोई भी एप्लीकेशन इन्सटॉल न करें, क्योंकि वह आपकी निजी जानकारी को चोरी कर सकते हैं। अपनी निजी जानकारी को सोशल मीडिया अथवा किसी अनभिज्ञ व्यक्ति के साथ शेयर न करें तथा प्रलोभन में आकर किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें। अपना बैंक खाता संख्या, पिन, ओटीपी, सीवीवी नम्बर आदि किसी के साथ साझा न करें। इसके साथ कहा कि पुलिस कभी भी लोगों को डिजिटल अरेस्ट नही करती है। साइबर फ्रॉड, धोखाधडी होने पर तत्काल राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाईन नंबर 1930 पर कॉल करें अथवा अपने निकटतम थाने की साइबर हेल्प डेस्क से सम्पर्क करें। इस दौरान फिरोजाबाद नर्सिग कॉलेज के प्रबंधक सुरेश चंद्र दक्ष एवं यश वर्धन दक्ष मौजूद रहे।