कानपुर देहात। जनपद में जल संरक्षण कार्य को प्राथमिकता में कराये जाने हेतु मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन० द्वारा कई विशेष पहल की गयी। उनमे से एक पहल यह भी है कि अब जनपद की ग्राम प्रत्येक ग्राम पंचायतों में जल संरक्षण हेतु अप्रयुक्त हैण्डपम्प के बोर का प्रयोग रिचार्ज सॉफ्ट बनवाये जाने में किया जाएगा। वर्तमान में जल जागरूकता बढ़ाये जाने हेतु करसा ग्रे-वाटर मनेजमेंट के तहत वाटर रिचार्ज हेतु 24000 लीटर/दिन की कैपेसिटी का वॉटर पिट बनाया गया है जो कि उस ग्राम में स्थित घरों एवं नलियों से निकलने वाले गंदे पानी फिल्टर किए जाने के उपरांत उसे एकत्र करेगा, प्रथम चरण में यह कार्य जनपद की 100 ग्राम पंचायतों में पूर्ण कर लिया गया है। इसके अतिरिक्त आगामी वर्षा ऋतु को द्रष्टिगत रखते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने पूर्व से ही जनपद के 199 पुराने तालाबों एवं 129 नए तालाबों में बारिश के पानी से तालाबों में पानी भरे जाने हेतु तैयारी पूर्ण की जा रही है उनकी यह अपेक्षा है कि इस वर्षा ऋतु में कोई भी तालाब सूखा न रहे।
मुख्य विकास अधिकारी/अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक, कानपुर देहात लक्ष्मी एन0 ने समस्त खंड विकास अधिकारी, कार्यक्रम अधिकारी को अवगत कराया है कि जनपद में 10 विकास खण्ड में से 7 विकास खण्ड एनआरएम घोषित कर दिये गये है। मनरेगा का उदेदश्य अकशुल श्रमिको को कार्य उपलब्ध कराने के साथ-साथ जल संरक्षण का कार्य प्राथमिकता में कराया जाना है जिससे वाटर रिचार्ज हो सके तथा जलस्तर का लेवल ऊपर आ सके। जनपद की अधिकतम ग्राम पंचायतों में हैण्डपम्प लगे हुये है जिनमे से प्रत्येक वर्ष अनेको हैण्डपम्प खराब होने के कारण रिबोर कराये जाते है। हैण्डपम्प रिबोर कराने के उपरान्त पूर्व का बोर अप्रयुक्त हो जाता है। उक्त अप्रयुक्त हैण्डपम्प के बोर का प्रयोग रिचार्ज साफ्ट बनवाने में किया जा सकता है। ’उन्होंने निर्देशित किया है कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में वर्ष 2023-24 व 2024-25 में रिबोर कराये गये हैण्डपम्प की सूची तैयार कराले तथा प्रत्येक ग्राम पंचायत में कम से कम 01 अप्रयुक्त हैण्डपम्प के बोर को रिचार्ज साफ्ट के रूप में बनवाना सुनिश्चित करें एवं रिचार्ज साफट बनवाने से पूर्व का जियो टैग फोटोग्राफ तथा रिचार्ज साफ्ट बनने के बाद (कार्य पूर्ण) का जियो टैग फोटोग्राफ सुरक्षित रखा जाये। उनके द्वारा बताया गया है कि इस रिचार्ज सॉफ्ट में लगभग 849252.00 लीटर/वर्ष पानी संरक्षित हो सकेगा जिसकी लागत लगभग 60 हजार होगी। इस हेतु अवर अभियंताओं का चयन करते हुए उन्हें इस कार्य का प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है शीघ्र ही इसे पूर्ण कर लिया जाएगा।
Home » मुख्य समाचार » जनपद में जल संरक्षण का कार्य प्राथमिकता में कराये जाने हेतु मुख्य विकास अधिकारी ने सम्बंधित को दिए निर्देश