Thursday, January 23, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार (page 247)

मुख्य समाचार

फरह क्षेत्र में नगला चंद्रभान के पास कार में जिन्दा जला युवक

मथुरा। थाना फरह इलाके के गांव नगला चंद्रभान दीनदयाल धाम चौकी स्थिति स्विफ्ट डिजायर कार में युवक का जला हुआ शव मिला। हत्या कर कार में आग लगाये जाने या गाड़ी में शॉर्ट सर्किट होने से आग लगने की आशंका व्यक्त की जा रही है। कार में आग लगने और व्यक्ति के जलने की घटना का पुलिस हर कोण से जांच कर रही है। यह घटना दीनदयाल धाम से परखम जाने वाले मार्ग पर आरएसपी कोल्ड के पास घटित हुई है। इस स्विफ्ट गाड़ी में एक व्यक्ति सवार था। तरह जल गई हैं कि मृतक की शिनाख्त 30 वर्षीय चंद्रपाल पुत्र इंद्रपाल निवासी कासगंज के रूप में हुई है। फरह थाने में तैनात क्राइम इंस्पेक्टर मुस्तकीम अली के अनुसार यह घटना सुबह जल्दी या देर रात की हो सकती है। मौके पर थाना पुलिस ने पहुंचकर छानबीन की है और फोरेंसिक टीम ने भी जांच पड़ताल की है।

Read More »

सडक पर ट्रेक्टर खडे कर दिया किसान आंदोलन को समर्थन

मथुरा। किसान संयुक्त मोर्चा और राष्ट्रीय कार्यकारिणी के निर्देश पर दिल्ली की तरफ जाने वाले हाईवे पर ट्रैक्टर खड़े करके शांति प्रिय एक दिवसीय धरना प्रदर्शन महानगर मथुरा के कार्यकर्ताओं ने किया। दिल्ली आगरा हाईवे पर महेश्वरी हॉस्पिटल के पास ट्रैक्टर खड़े कर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। महानगर अध्यक्ष सलीम खान, समाजसेवी लोकेश कुमार रही ने संयुक्त रूप से कहा कि यह सरकार तानाशाहों की सरकार है। यह सरकार किसानों के हित की बात नहीं करती है। किसान अपनी मांगों को लेकर अगर सरकार के दरवाजे पर जाता हैं तो किसान के ऊपर लाठियां बरसाने का काम करती है। टियर गैस के गोले छोड़ने का काम करती है। किसान के रास्ते में कीलें बिछाई जाती हैं। बेरीकेडिंग लगती हैं। सरकार को एमएसपी पर कानून बनाने, डॉ. स्वामी नाथन की रिपोर्ट लागू की जाए। जो किसान आंदोलन में शहीद हुए हैं उनको मुआवजा दिया जाए।

Read More »

53 फर्जी सिम और 3 मोबाइल सहित तीन को मथुरा पुलिस ने किया गिरफ्तार

मथुरा। मथुरा पुलिस ने एक ऐसे गिरोह को पकडा है जो सिम पोर्ट करने का काम करता है और जिन लोगों के सिम पोर्ट करता है उन्हीं के आधार कार्ड पर अन्य सिम निकाल कर उन्हें साइबर क्राइम करने वालों को बेच देते हैं। थाना गोवर्धन पुलिस ने तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। कब्जे से 53 फर्जी सिम कार्ड व तीन मोबाइल बरामद किये गये हैं। प्रभारी निरीक्षक थाना गोवर्धन विनोद बाबू मिश्रा के मुताबिक सकरवा बाई पास चौराहा से विजय गंगवार पुत्र खेमकरन निवासी मुड़िया तेली थाना नवाबगंज जनपद बरेली, करन गंगवार पुत्र रमेश गंगवार निवासी मुङिया तेली थाना नवाबगंज जनपद बरेली तथा शिवम मिश्रा पुत्र रजनीश मिश्रा निवासी बोहर नगला थाना नबाव गंज जनपद बरेली को गिरफ्तार किया गया है। ये लोग अपने-अपने क्षेत्र में सिम पोर्ट कराने का काम करते हैं। इन लोगों को जानकारी हुई कि राजस्थान के कुछ गांवों में काफी लोग साइबर क्राइम करते हैं।

Read More »

जहरीला पदार्थ खाकर महिला ने की खुदकुशी

बिंदकी/फतेहपुर। जहरीला पदार्थ खाकर महिला ने खुदकुशी कर लिया। जिंदा रहने की आशंका पर उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के दौरान चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी मिलने पर पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेते हुए पंचनामा भरके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम दर्वेशाबाद की रहने वाली महिला नीतू देवी उम्र 30 वर्ष पत्नी खुंचु ने जहरीला पदार्थ खा लिया। महिला की हालत बिगड़ी तो परिजनों ने महिला को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिंदकी में भर्ती कराया। इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई इस मामले में सूचना मिलने पर सोमवार की सुबह पुलिस गांव पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भरके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस द्वारा आत्महत्या या हत्या के कारणों की जांच पड़ताल शुरू कर दिया गया है।

Read More »

दुकानदार के लिए ग्राहक भगवान का रूप और व्यापार मंडल के लिए व्यापारी सर्वाेपरिः जीसी चौहान

रायबरेली। शहर के एसपी ऑफिस समीप ओवर ब्रिज सिविल लाइन फायर स्टेशन के सामने भदौरिया होटल वेज एवं नॉनवेज का उद्घाटन पूजा हवन के साथ सोमवार को किया गया। प्रदेश मीडिया प्रभारी एसके सोनी ने बताया कि उद्घाटन मे मुख्य अतिथि ऑल इंडिया उद्योग व्यापार मंडल चौहान गुट के प्रदेश अध्यक्ष जीसी चौहान व विशिष्ट अतिथि प्रदेश मंत्री सरदार अवतार सिंह छाबड़ा प्रदेश सचिव संदीप पाठक व जिला अध्यक्ष मोहम्मद उमर ने शिरकत करते हुए श्री चौहान ने फीता काटकर होटल का शुभारंभ किया। प्रदेश अध्यक्ष जीसी चौहान ने कहा कि दुकानदार के लिए ग्राहक भगवान का रूप होता है मुझे पूरी उम्मीद है कि इस होटल में साफ सुथरी व्यवस्था के साथ खाने की अच्छी सामग्री लोगों को दी जाएगी। मीडिया के सवालों पर उन्होंने कहा कि सभी व्यापारी जो जीएसटी के दायरे में आते हैं, वह समय से जीएसटी की कार्रवाई को पूरा करें। साथ हीं उन्होंने कहा कि व्यापारियों के साथ किसी प्रकार का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। होटल संचालक अरविंद सिंह भदौरिया ने कहा कि उनकी प्राथमिकता रहेगी की लोगों को अच्छा खाना और अच्छा स्वाद दिया जाए।

Read More »

भारत स्काउट गाइड सदस्यों को मिला एशिया पेसिफिक अवार्ड

रायबरेली। गवर्नर पुरस्कार प्राप्त शिक्षिका डॉ० साधना शर्मा सहित उत्तर प्रदेश के पांच भारत स्काउट गाइड सदस्यों को एशिया पेसिफिक अवार्ड से सम्मानित किया गया। भारत स्काउट और गाइड के राष्ट्रीय मुख्यालय द्वारा 22 फरवरी 2024 को नेशनल यूथ कंप्लेक्स गदपुरी पलवल हरियाणा में उन्हें सर्टिफिकेट और पिन द्वारा सम्मानित किया गया। डॉ० साधना शर्मा वर्तमान समय में तहसील मुख्यालय पर स्थित कन्या जूनियर हाई स्कूल सलोन में प्रभारी प्रधानाध्यापक पद पर तैनात हैं। वह जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ सलोन ब्लाक की अध्यक्ष और जिला इकाई की उपाध्यक्ष भी हैं। अपनी कर्मठता और सरल व्यवहार के कारण वे बेसिक शिक्षकों में खासी लोकप्रिय है

Read More »

बदायूँ में आयोजित हुआ राज्य स्तरीय शैक्षिक नवाचार कार्यशाला एवं सम्मान समारोह

रायबरेली। स्काउट गाइड विषय की राज्य स्तरीय शैक्षिक नवाचार कार्यशाला एवं सम्मान समारोह का आयोजन दिनॉक 24.02.2024 को स्काउट भवन बदायूँ में किया गया। स्काउट गाइड विषय की राज्य स्तरीय शैक्षिक नवाचार कार्यशाला में प्रदेश भर के स्काउटर एंव गाइडर ने प्रतिभाग किया। इस कार्यक्रम के आयोजन में रायबरेली जिले की संविलियन विद्यालय कलंदरपुर, विकास क्षेत्र-राही की सहायक अध्यापक वंदना श्रीवास्तव ने भी प्रतिभाग किया। इस दौरान स्काउट गाइड राज्य स्तरीय शैक्षिक नवाचार की ओर से कार्यशाला एवं सम्मान समारोह में अध्यापक वंदना श्रीवास्तव को सम्मानित किया गया। वंदना श्रीवास्तव ने बताया कि मेरे लिए यह हर्ष का विषय है, सम्मान प्राप्त होने से एक नई ऊर्जा का संचार होता है और कार्य के प्रति लगन बढ़ती है।

Read More »

रायबरेली को एम्स की गारंटी का दिया वादा आज हमने पूरा कियाः मोदी

पवन कुमार गुप्ता: रायबरेली। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पांच एम्स को राष्ट्र को किया समर्पित किया है जिसका लोकार्पण उन्होंने राजकोट गुजरात वर्चुअल माध्यम से किया। राष्ट्र को समर्पित किए जाने वाले एम्स में उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले के दरियापुर में स्थापित एम्स का भी नाम रहा। जिसके लोकार्पण का कार्यक्रम उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एम्स रायबरेली में वर्चुअल देखा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजकोट गुजरात से पाँच एम्स को राष्ट्र को समर्पित करते हुए उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि पहले देश के सभी महत्वपूर्ण कार्यक्रम दिल्ली से होते थे। परंतु अब देश के सभी स्थलों से महत्वपूर्ण कार्यक्रम होते हैं। इसी क्रम में राजकोट की धरती से राजकोट,रायबरेली, भटिण्डा, कल्याणी और मंगलागिरी को एम्स दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पीढ़ियां बदल गयी परन्तु देश की जनता ने मुझे अपार प्यार दिया है।

Read More »

देश की जनता को स्वास्थ्य और सुरक्षा की मिली गारंटीः मुख्यमंत्री

पवन कुमार गुप्ता: रायबरेली। गुजरात के राजकोट से उत्तर प्रदेश जिले के रायबरेली में स्थापित एम्स का लोकार्पण प्रधानमंत्री ने वर्चुअल माध्यम से किया। जिले लोकार्पण के कार्यक्रम को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंत्री और विधायकों के साथ मिलकर एम्स रायबरेली में सजीव प्रसारण देखा।
रायबरेली जिले में स्थापित एम्स के लोकार्पण कार्यक्रम को देखने पहुंचे मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पिछले दस वर्षों से देश तेजी से आगे बढ़ रहा है और देश की जनता को स्वास्थ्य और सुरक्षा की गारंटी मिली हुई है। हर नागरिक को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिले इसकी भी गारंटी है। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकास के हर क्षेत्र में कार्य हो रहा है। उन्होंने कहा कि हर नागरिक को सम्मान और युवाओं को आजीविका मिली है। मुख्यमंत्री ने रायबरेली की जनता को बधाई देते हुए आश्वस्त किया कि उनकी आकांक्षाओं, आशाओं के अनुरूप ही कार्य किया जाएगा।
इस मौके पर एम्स रायबरेली के सीईओ अरविंद राजवंशी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ-साथ आये हुए मंत्रीगणों का स्वागत किया।

Read More »

सांसद हेमा मालिनी ने मथुरावासियों से की ’मन की बात’

मथुरा: संवाददाता। अपने संसदीय क्षेत्र में चार दिवसीय दौरे पर आईं सांसद हेमा मालिनी ने मथुरा की जनता से मन की बात की। उन्होंने कहा कि ब्रजवासियों का आशीर्वाद मिलेगा और पार्टी का आदेश होगा तो वह तीसरी बार यहां से चुनाव लडेंगी। सांसद हेमा मालिनी ने कहा कि अयोध्या के बाद अब मथुरा की बारी है। प्रसिद्ध अभिनेत्री सांसद हेमा मालिनी चार दिवसीय दौरे पर मथुरा में हैं। इसी के तहत रविवार सुबह सिविल लाइन क्षेत्र में मान की बात कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए पहुंचीं। इस दौरान सरकार की लाभकारी योजनाओं की जानकारी लोगों को दी।
सांसद हेमा मालिनी से सवाल किया गया कि क्या एक बार फिर से मथुरा से संसद का चुनाव लड़ेंगी तो उन्होंने कहा कि ब्रजवासियों का आशीर्वाद और पार्टी का आदेश रहा तो वह एक बार पुनः मथुरा से सांसद का चुनाव लड़ेंगी, इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर बन चुका है अब मथुरा की बारी है। मथुरा में भी उसी तरह से भव्य मंदिर का निर्माण होगा। अगर मैं एक बार फिर मथुरा से सांसद का चुनाव लड़ती है तो मथुरा में एक एयरपोर्ट का निर्माण होगा, मथुरा में एयरपोर्ट का निर्माण हो या मेरी इच्छा है, मैं चाहती हूं कि मथुरा का चौमुखी विकास हो और मथुरा में एयरपोर्ट का निर्माण हो। जिससे कि आने वाले श्रद्धालुओं को इसका पूरा लाभ मिल सके।

Read More »