Thursday, January 23, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार (page 251)

मुख्य समाचार

भाकियू अराजनैतिक ने श्रीराम कॉलौनी में विकास कार्य कराएं जाने की मांग

फिरोजाबाद। भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के पदाधिकारियों ने नगर आयुक्त के नाम संबोधित ज्ञापन उनकी अनुपस्थित में अपर नगर आयुक्त को सौंपा है। जिसमें श्रीराम कॉलौनी में विकास कार्य कराएं जाने की मांग की है। अन्यथा नगर आयुक्त का घेराव करने की चेतावनी दी है। राष्ट्रीय सचिव जीत कमल सोलंकी ने अरोप लगाते हुए कहा कि नगर निगम द्वारा श्रीराम कॉलोनी की अनदेखी कर विकास कार्यों में भेदभाव पूर्ण रवैया अपनाया जा रहा है। जिलाध्यक्ष व्यापार प्रकोष्ठ पंडित अखिलेश शर्मा ने कहा कि श्रीराम कॉलोनी सड़क नालियों एवं लाइटों से वंचित है। लट्ठों पर लाइटें नही लगाई गई, रात में असामाजिक तत्व अंधेरे का लाभ उठाकर चोरी और लूट जैसी घटनाओं को अंजाम देते है। कई बार पार्षद एवं महापौर से शिकायत भी की गई, लेकिन कोरा आश्वाशन ही प्राप्त होता है।

Read More »

खजुराहों नृत्य समारोह में एडिफाई वर्ल्ड स्कूल की शिक्षिका पूजा दिवाकर ने कथक पर दी प्रस्तुती

फिरोजाबाद। एडिफाई वर्ल्ड स्कूल की शिक्षिका व कथक नृत्यांगना पूजा दिवाकर ने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया है। मध्य प्रदेश के खजुराहों शहर में संस्कृति विभाग की ओर से खजुराहों नृत्य समारोह के 50 वें स्वर्ण जयंती के अवसर पर कथक कुंभ का आयोजन किया गया। जिसमें फिरोजाबाद जनपद की एडिफाई वर्ल्ड स्कूल की शिक्षिका व कथक नृत्यांगना पूजा दिवाकर एवं उनके शार्गिद में जिया गुप्ता और सेजल बंसल ने प्रतिभा किया। समारोह में एक साथ 1484 कलाकारों ने कथक पर अद्वितीय प्रदर्शन कर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया है। कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव भी मौजूद रहे। वहीं दुर्गा नगर निवासी शगुन शर्मा ने भी खजुराहों नृत्य समारोह ने भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

Read More »

भूतेश्वर रेलवे पुल अंडरपास में जल भराव पर नगर आयुक्त ने किया निरीक्षण

मथुरा। कान्हा की नगरी नगर से महानगर हो गई। तमाम प्रयासों के बावजूद भूतेश्वर रेलवे अंडरपास के नीचे होने वाले जलभराव से मुक्ति नहीं मिली है। बरसात से पहले इस स्थाई समस्या का अस्थाई हल तलाशने की कवायद एक बार फिर की जा रही है। वर्षा के दौरान भूतेश्वर रेलवे अंडरपास पर होने वाले जलभराव के कारण आम जनमानस को होने वाली असुविधा के निस्तारण के दृष्टिगत गुरुवार को नगर आयुक्त शशांक चौधरी के द्वारा भूतेश्वर रेलवे अंडरपास पर वर्षा के दौरान होने वाले जलभराव की समस्या के निदान के दृष्टिगत स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जल निकासी आवश्यक कार्य, व्यवस्था कराए जाने के लिए स्थल पर उपस्थित अपर नगर आयुक्त, महाप्रबंधक जल, अधिशासी अभियंता, सिविल से जानकारी ली गई।

Read More »

वृंदावन के राधा वल्लभ मंदिर में हो रही होली की धूम

मथुरा। श्रीधाम वृंदावन में बसंत महोत्सव के बाद से ही होली की उत्साह और उमंग चारों ओर देखने को मिलती है। ब्रज के सभी मंदिरों में होली का आगाज हो जाता है और दूर दराज से दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं पर प्रसादी गुलाल डालकर होली का उत्साह मनाया जाता है। इसी क्रम में वृंदावन के राधावल्लभ जी मंदिर में भी बसंत महोत्सव के बाद से होली का आगाज हो गया। जिसमें ठाकुर राधावल्लभ लाल मंदिर में आरती के समय भक्तों के ऊपर गुलाल डालकर होली का उत्साह मनाया जा रहा है। तीर्थनगरी मथुरा के वृंदावन में सोमवार से राधावल्लभ मंदिर में होली की धूम मची है। गोस्वामी और संतों ने वसंत के पदों का गायन कर ठाकुर जी को रिझाया। वहीं ठाकुरजी का प्रसाद गुलाल सेवायतों द्वारा बाहरी क्षेत्रों से आ रहे श्रद्धालुओं पर बरसाया जा रहा है। भक्ति और रंग से सराबोर होकर श्रद्धालु नृत्य करते है।वसंत पंचमी से वृंदावन के मंदिरों में होली की शुरुआत हो गई है।

Read More »

दूसरे का दुख देख सेवा भाव उत्पन्न होना, यह संस्कार सिर्फ भारतीयों के पासः डॉक्टर कृष्ण गोपाल

फिरोजाबाद। गुरुवार को स्व.लाला कुंवर सेन की स्मृति में केएस परिवार व स्वामी विवेकानंद हेल्थ मिशन सोसायटी परिवार द्वारा सलेमपुर नगला खार उसायनी में केएस चेरिटेबल हॉस्पिटल का लोकार्पण किया गया। कार्यक्रम में सैकड़ों की तादाद में लोग उपस्थित हुए।
मुख्य अतिथि सह सर कार्यवाह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ डॉ. कृष्ण गोपाल एवं राम कथा मर्मज्ञ आचार्य विजय कौशल महाराज व राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल जैन ने हॉस्पिटल का लोकार्पण किया। स्वागत भाषण में केएस चौरिटेबल हॉस्पिटल के संस्थापक नानक चंद्र अग्रवाल ने कहा कि यह सेवक संस्थान माता और पिता को समर्पित है, लेकिन इसकी प्रेरणा परम पूज्य विजय कौशल महाराज एवं डॉक्टर कृष्ण गोपाल से मिली। उन्हीं की प्रेरणा और उनके सहयोग से यह प्रयास सफल हुआ है। स्वामी विवेकानंद हेल्थ मिशन सोसाइटी के सहयोग से यह सेवा हॉस्पिटल में संचालित होगी। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि सह सर कार्यवाह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ डॉ. कृष्ण गोपाल ने कहा कि भारतीय सामाजिक के लोगों का कष्ट देखकर जिनके मन में पीड़ा हो जाती है।

Read More »

खिलाड़ियों को किया सम्मानित

फिरोजाबाद। अहमदाबाद गुजरात में आयोजित राष्ट्रीय एथलेटिक्स खेल प्रतियोगिता (19 वॉ नेशनल इंटर डिस्ट्रिक जूनियर एथलेटिक्स) में जनपद के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था। जिसमें एथलेटिक्स खिलाड़ी ध्रुव गुर्जर ने ट्रेथलॉन खेल में रजत पदक प्राप्त कर फिरोजाबाद का नाम रोशन किया। गुरूवार को दाऊदयाल स्पोर्ट्स स्टेडियम पर जिला एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष प्रदीप भारद्वाज ने एथलेटिक्स खिलाड़ी ध्रुव गुर्जर, नेशनल खिलाड़ी देवांश, प्रियांशु, संदीप, भावना, सुनेना, रीना, अभिनव, वंदना, मनोरमा को सम्मानित किया। कार्यक्रम में सचिव अमित कुमार, कोषाध्यक्ष कुमुद शर्मा, चीफ कोच अभिषेक यादव, टीम मैनेजर पूनम यादव, उपाध्यक्ष

Read More »

रामभक्तों का जत्था अयोध्या के लिए हुए रवाना

फिरोजाबाद। गुरूवार को राम मंदिर दर्शन अभियान के अंतर्गत जनपद से बड़ी संख्या में रामभक्तों का जत्था अयोध्या में प्रभु श्रीराम के दर्शन को रवाना हुआ। कठफोरी चौक पोस्ट पर बसों को भाजपा संसदीय बोर्ड व सेंट्रल इलेक्शन कमेटी की सदस्या डॉ सुधा यादव व लोकसभा क्लस्टर इंचार्ज राजेश चौधरी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह, सांसद डॉ चंद्रसेन जादौन, विधायक मनीष असीजा, महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार, महापौर कामिनी राठौर, आकाश शर्मा, हनुमंत बघेल, जिला मीडिया प्रभारी डॉ अमित गुप्ता, शिवशंकर शर्मा, दिनेश गुप्ता, योगेश प्रताप सिंह बघेल, डा. एसपी लहरी, डॉ शोभित सिंह, राजकुमार छिब्बर, गोपाल कृष्ण सिंह

Read More »

27 फरवरी से ब्लॉक स्तर पर स्वास्थ्य मेले का होगा आयोजन

फिरोजाबाद। जनपद में जन स्वास्थ्य की समस्याओं को देखते हुए जिलाधिकारी डॉ उज्ज्वल कुमार ने स्थानीय स्तर पर लोगों को उपचार सुलभ कराने के उद्देश्य से जनपद के सभी ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य इकाईयों में स्वास्थ्य मेलें के आयोजन करने के निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी को दिए है। इसके लिए उन्होने जिला स्तर पर सम्बन्धित अधिकारियों के 16 सदस्यीय समिति का गठन किया है। गुरूवार को ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेलों को सफल बनाने व सकुशल सम्पन्न कराने के लिए कलैक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में एक बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी सम्बन्धितों अधिकारियों को दिशा निर्देशित किया कि वह मेले में अपने विभागों से सम्बन्धित दायित्वों को निर्वहन करते हुए स्वास्थ्य मेले को सफल बनाएगें।

Read More »

प्रधानाचार्य बालकृष्ण सिंह ने बोर्ड परीक्षार्थियों को सफलता के दिए टिप्स एवं दी शुभकामनाएं

रायबरेलीः पवन कुमार गुप्ता। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो चुकी हैं। इस समय परीक्षार्थियों के मन में अपने अभिभावकों की उम्मीदों पर खरा उतरने की चिंता है तो वहीं दूसरी तरफ परीक्षा की तैयारी की चिंता। ऐसे में हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट के परीक्षार्थियों का हौसला बढ़ाने के लिए एनटीपीसी ऊंचाहार के आवासीय परिसर में संचालित विद्यालय सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य बालकृष्ण सिंह ने जन सामना से परीक्षा पर चर्चा करते हुए बात की और बोर्ड की परीक्षा देने जा रहे परीक्षार्थियों को सफलता के टिप्स दिए। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज ऊर्जा विहार ऊंचाहार के प्रधानाचार्य बालकृष्ण सिंह ने कहा कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षा 22 फरवरी से ही प्रारंभ हो चुकी है। ऐसे में बोर्ड के सभी परीक्षार्थी अपना ध्यान सिर्फ परीक्षा के प्रश्नपत्रों की तैयारी पर लगाएंँ। आप सभी का एक-एक सेकेंड इस समय बहुत महत्वपूर्ण है।

Read More »

मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण की 100वीं बोर्ड बैठक संपन्न

मथुरा। मण्डलायुक्त रितु माहेश्वरी ने उत्तर प्रदेश ब्रजतीर्थ विकास परिषद् के सभागार में मथुरा वृन्दावन विकास प्राधिकरण की 100वीं बोर्ड बैठक की अध्यक्षता करते हुए समीक्षा बैठक ली। बोर्ड बैठक में मण्डलायुक्त ने 08 नवम्बर 2023 को हुई 99वें बोर्ड बैठक के विभिन्न प्रस्तावों तथा निर्देशों समीक्षा की। उन्होंने रूकमणि विहार में जमीनी विवाद पर जानकारी ली और निर्देश दिये कि जमीन की जांच करते हुए स्पष्ट किया जाये कि अधिग्रहण के समय जमीन ग्राम सभा की थी या पट्टे द्वारा दी गई थी। प्राधिकरण मुआवजा हेतु पुराने दरों का मानक के अनुसार कार्यवाही करे। मण्डलायुक्त ने उपाध्यक्ष को जनपद में चल रहे विभिन्न अवैध निर्माण जैसे कॉलौनी, प्लाटिंग, कॉम्पलेक्स, आदि पर सख्त कार्यवाही करने के आदेश दिये। उन्होंने अवैध सोसायटी संचालकों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिये तथा उनको ब्लैकलिस्ट एवं रेरा विभाग से पंजीकरण निरस्त कराने के निर्देश दिये। मण्डलायुक्त ने कम शमन शुल्क वसूलने पर नाराजगी जाहिर करते हुए निर्देश दिये अधिकाधिक आरसी जारी करते हुए कार्यवाही की जाये।

Read More »