Friday, January 24, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार (page 376)

मुख्य समाचार

जिला पंचायत अध्यक्ष ने छात्र-छात्राओं को वितरित किए स्मार्ट फोन

मथुराः जन सामना संवाददाता। प्रदेश सरकार की ओर से छात्र छात्राओं को स्मार्ट फोन, टैबलेट वितरण के लिए चलाई गई योजना के तहत बुधवार को बाबा कन्हैया महाविद्यालय गढ़ी कोलाहर नौहझील बाजना में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र छात्राओं को स्मार्ट फोन का वितरण किया गया। स्मार्ट फ़ोन वितरण स्कीम के तहत सभी विकास खंड नौहझील में यह वितरण समारोह महाविद्यालयों में किया जाएगा। बुधवार को जिला पंचायत अध्यक्ष किशन चौधरी स्मार्ट फ़ोन वितरण कार्यक्रम बाबा कन्हैया महाविद्यालय गढ़ी कोलाहर नौहझील बाजना मे मुख्य अथिति के रूप मे उपस्थित हुए और दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
मुख्य अतिथि ने इसके अलावा पं. लोकमणी शर्मा महाविद्यालय बघर्रा नौहझील, श्रीमौहर सिंह महाविद्यालय नानकपुर, नौहझील किया गया। जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि स्मार्ट फोन की सुविधा मिलने से छात्र छात्राओं को आनलाइन शिक्षा की राह आसान हो गई। इस योजना से युवाओं के तकनीकिरण और सशक्तिकरण के लिए सहायक सिद्ध होगा और डिजीटल इंडिया बनेगा।

Read More »

मलिन बस्तियों में बांटी लइया, खील, खिलौने…

कानपुर नगर। ऑल इंडिया गोल्डन लायनेस ईस्ट क्लब ने इंद्रा नगर की झुग्गियों एवं मलिन बस्तियों में लगभग 500 परिवारों में लइया, खील, खिलौने, दिये, बत्ती, तेल, कपड़े आदि सामग्री का वितरण किया जिसमें क्लब के सभी सदस्यों ने हिस्सा लिया। क्लब की एमसीसी हेमलता शर्मा ने बताया कि समय-समय पर हमारा क्लब अलग-अलग जगह पर सेवा कार्य करता रहता है। अध्यक्ष अर्पणा सिंह, सचिव ममता श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष सुनीता वार्ष्णेय, पी.आर.ओ. रेखा सिंह, कृष्णा शर्मा, रेखा गुप्ता, रश्मि सिंह, आरती कटियार, मंजू श्रीवास्तव, प्रीती माथुर, सुषमा वर्मा आदि ने विशेष योगदान किया।

Read More »

भार्गव धर्मशाला में अन्नकूट 19 नवंबर को

जन सामना ब्यूरो: मथुरा। प्रति बर्ष की भांति इस बर्ष भी भार्गव धर्मशाला (गोवर्धन ) मथुरा में दुग्ध अभिषेक एवं अन्नकूट का कार्यक्रम 19 नवंबर 2023 (रविवार) को सम्पन्न होगा।
बी. आर. भार्गव (मेनेजिंग ट्रस्टी ) भरतपुर, राजेश भार्गव (अध्यक्ष) भरतपुर एवं श्याम बिहारी भार्गव (ट्रस्टी एवं अध्यक्ष मथुरा भार्गव सभा ) ने भार्गव समाज के सदस्यों से सपरिवार अधिक से अधिक पधार कर कार्यक्रम में भाग लेने एवं प्रसादी गृहण करने की अपील की है।

Read More »

निर्भय सेवा संस्थान का चुनाव संपन्न

जन सामना ब्यूरोः मथुरा। निर्भय सेवा संस्थान (रजि ) एन0 जी0 ओ0 का सत्र 2023-2028 का चुनाव संस्थान के अध्यक्ष श्याम बिहारी भार्गव के निवास स्थान पर निर्विरोध संपन्न हो गया।
अध्यक्ष श्याम बिहारी भार्गव, उप अध्यक्ष डॉ0 बल वीर सिंह, सचिव हेमन्त सिंह, उप सचिव सीए मोहित सिंह, कोषाध्यक्ष गीता भार्गव, सदस्य कार्यकारिणी ऋषि कुमार भार्गव (एडवोकेट) शिवम् तोमर, पूनम सिंह, खुशबू सिंह बने।

Read More »

परिषदीय क्रीड़ा प्रतियोगिता में 8 वीं बार धानापुर बना जिला चैंपियन

चंदौलीः दीप नारायण यादव। 21 वीं जिलास्तरीय परिषदीय विद्यालयीय क्रीड़ा एवं साहित्य प्रतियोगिता में 237 अंक हासिलकर धानापुर जिला चैंपियन घोषित हुआ। 153 अंक से साथ चकिया को द्वितीय और 125 अंक लेकर नौगढ़ और सकलडीहा को तृतीय स्थान मिला।वर्ष 2014 से अबतक लगातार 8 वीं बार धानापुर जिलाचौंपियन बना है। चकिया विधायक ने विजेता एवं उपजेता प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह एवं मैडल प्रदानकर सम्मानित किया।
चंदौली जिले के नौगढ़ ब्लॉक अंतर्गत भेड़ा फार्म के मैदान में बुद्धवार को दो दिवसीय जिला स्तरीय बाल क्रीड़ा एवं प्रतियोगिता का समापन हुआ। जिसमें जिले के सभी 9 ब्लाक से जुड़े परिषदीय विद्यालयों के छात्र- छात्राओ ने पूरे मनोयोग से प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में पहले दिन के बचे हुए खेलो में धानापुर ने अपनी बढ़त जारी रखी। उच्च स्तर की बालक वर्ग में धानापुर ने चकिया को भारी अंतर से हराकर प्रथम स्थान हासिल किया। यूपीएस खो-खो बालकवर्ग मे धानापुर और चकिया का मैच बराबरी छूटा। दोनों टीमें 8-8 अंक के साथ सयुक्त रूप से विजेता घोषित हुई। यूपीएस बालिकावर्ग लम्बी कूद में धानापुर की पलक प्रथम रही । उच्च प्राथमिक बालक 400 मीटर और 600 दौड़ में उदित धानापुर का प्रथम रहा । 100 मीटर और 200 मीटर दौड़ में भी धानापुर का राजेश प्रथम रहा ।

Read More »

एनटीपीसी के स्थापना दिवस की शाम को कवियों ने बनाया यादगार

पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। एनटीपीसी के स्थापना दिवस के अवसर पर ऊंचाहार परियोजना में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। परियोजना प्रमुख मनदीप सिंह छाबड़ा तथा प्रियदर्शिनी महिला क्लब की अध्यक्षा तरुणा छाबड़ा की गरिमामयी उपस्थिति में दीप प्रज्वलित करके कवि सम्मेलन की अलख जगाई गई। श्रृंगार की कवयित्री शशि श्रेया की सरस्वती वंदना के साथ काव्य की धारा जब प्रवाहित हुई तो श्रोताओं के अथाह सागर में कविता का मर्म इस तरह हिलोरे लेता नज़र आया, मानो एनटीपीसी की यह शाम केवल और केवल कविता के नाम के रूप में स्थापित हो गई हो। ‘मां की नज़र बचाकर छत पर जाने वाले लड़के, उलझे घुंघराले बालों में सुलझे-सुलझे लड़के, कॉलेज के हीरों पर घर में सहमें-सहमें लड़के – बड़े बावले लगते हैं जब प्यार में होते हैं।’
शशि श्रेया ने लड़कों के तथाकथित प्रेम के इज़हार से लड़कियों को आगाह करते हुए जब अपनी उक्त रचना पढ़ी तो दर्शक दीर्घा में बैठी युवा धड़कने वाह-वाह कर उठीं।
मध्यप्रदेश से पधारे मंच के संचालक सुदीप भोला की राजनीतिक पैरोडी में जहां श्रोता समूह खिलखिलाकर हंसा, वहीं मासूम बिटिया पर उनकी रचना ने लोगों के दिलों में उतरकर उन्हें सोचने के लिए मजबूर किया। लाफ्टर चैलेंज चैंपियन और देश के हास्य व्यंग्य के हस्ताक्षर प्रताप फौजदार ने अपने चिर-परिचित अंदाज में जहां लोगों को गुदगुदाया। वहीं हरियाणा से आए अरुण जैमिनी ने हरियाणवी तहज़ीब में हास्य परोसकर पूरी महफिल अपने नाम कर ली।
देश के लब्ध प्रतिष्ठित कवि डॉ. हरिओम पंवार का ओज जब उनके अंदाज में मुखरित हुआ तो संपूर्ण दर्शक दीर्घा में राष्ट्रवाद का ज्वार अपने चरम पर पहुंच गया।

Read More »

जिलाधिकारी ने जिला पर्यावरण समिति की बैठक में विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा कर दिये निर्देश

कानपुर नगर। जिलाधिकारी विशाख जी0 की अध्यक्षता में सरसैया घाट स्थित नवीन सभागार में जिला पर्यावरण समिति की बैठक सम्पन्न हुई। इस मौके पर शहर की वायु गुणवत्ता एवं वायु गुणवत्ता सूचकांक पर प्रतिकूल प्रभाव की रोकथाम हेतु शहरी क्षेत्रों में निर्माण गतिविधियों से उत्सर्जित धूल एवं वायु प्रदूषण की प्रभावी रोकथाम हेतु विभाग-वार की गई कृत कार्यवाहियों की समीक्षा की गई। साथ ही बैठक में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, कानपुर मेट्रो रेल कारपोरेशन, कानपुर विकास प्राधिकरण, खनन विभाग, नगर निगम द्वारा धूल उत्सर्जन के नियंत्रण हेतु किए गए उपायों का प्रस्तुतीकरण किया गया।
जिलाधिकारी ने कहा कि सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि जनपद में स्थापित 180 प्रदूषण जांच केंद्रों में 32 चिन्हित न पाए जाने वाले प्रदूषण जांच केंद्रों के विरूद्ध लाइसेंस प्रक्रिया समाप्त करने की कार्यवाही की जाए एवं 30 असंचालित प्रदूषण जांच केंद्रों को नोटिश निर्गत किया जाए।
अपर जिलाधिकारी, भू0 अध्या0 एवं खनन अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि खनन की गई मिट्टी के परिवहन में उपयोग किए जाने वाले वाहनों को ग्रीन नेट से कवर कर परिवहन किया जाए तथा खनन क्षेत्र में धूल उत्सर्जन के नियंत्रण हेतु किए जा रहे उपायों की जांच की जाए। साथ ही ईंट भट्ठा एसोशिएसन एवं सभी उप जिलाधिकारियों के साथ वायु प्रदूषण नियंत्रण के संबंध में पृथक से बैठक की जाए एवं विगत वर्ष की भांति फायरिंग डेट 01 फरवरी निर्धारित की जाए।

Read More »

पराली जलने की घटनाओं पर सख्ती से अंकुश लगाया जाएः मुख्य सचिव

लखनऊ: जन सामना डेस्क। मुख्य सचिव ने वायु प्रदूषण को लेकर वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सभी मंडलायुक्तों एवं जिलाधिकारियों के साथ बैठक कर कड़े निर्देश दिए हैं।
अपने संबोधन में मुख्य सचिव ने कहा कि जिन जनपदों में ग्रैप 4 लागू किया गया है, वहां जारी गाइड लाइंस का सख्ती से अनुपालन कराया जाए। जिन निर्माण कार्यों को छूट प्रदान की गई हैं उन्हें छोड़कर कंस्ट्रक्शन के सभी कार्यों को तत्काल प्रभाव से बंद करा दिया जाए। वायु प्रदूषण पर रोकथाम के उपलब्ध उपकरणों एवं संसाधनों का पूरी क्षमता के साथ उपयोग किया जाए। पब्लिक ट्रांसपोर्ट के उपयोग के लिए लोगों को जागरूक किया जाए। हॉट मिक्स प्लांट, क्रशर, वायु प्रदूषण कारक उद्योग कार्य न करें। एनसीआर के जनपदों को विशेष रूप से सतर्क रहने की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि सभी जनपदों में पराली जलने की घटनाओं पर सख्ती से अंकुश लगाया जाए। आईईसी एक्टिविटी अनवरत रूप से जारी रहें। पराली या कूड़ा जलाने वाले व्यक्तियों पर अर्थदंड लगाएं। पराली को गौ आश्रय स्थलों को दान करा सकते हैं। इसके अलावा पराली की आपूर्ति सीबीजी प्लांट को भी करा सकते हैं, इससे किसानों की आय में वृद्धि होगी। गन्ने की पराली जलने की घटनाएं को भी प्रभावी रूप से रोका जाए।

Read More »

जिला मुख्यालय पर चला गया स्वच्छता अभियान

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। जिलाधिकारी डॉ उज्जवल कुमार के नेतृत्व में जिला मुख्यालय पर वृहद स्तर पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। डीएम से लेकर जिला स्तरीय अधिकारियों ने श्रमदान कर लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया। साथ ही विभिन्न प्रकार के पौधे रोपित किए।
मंगलवार को जिला मुख्यालय पर डीएम डॉ. उज्जवल कुमार के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत सीडीओ दीक्षा जैन, बीएसए आशीष पांडे समेत अन्य जिला स्तरीय अधिकारी व कर्मचारियों के अलावा विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने श्रमदान कर विभिन्न प्रकार के पौधे रोपित किए। डीएम ने सभी क्षेत्र वासियों से अपील करते हुए कहा कि इस समय देश की राजधानी दिल्ली प्रदूषण से परेशान है। उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में भी प्रदूषण तेजी से फैल रहा है। इसलिए हम सभी को चाहिए कि पर्यावरण को साफ सुथरा बनाए रखने के लिए गंदगी ना फैलाएं और अधिक से अधिक संख्या में पौधे लगाए। सीडीओ दीक्षा जैन ने पौधे रोपित करते हुए कहा की प्रदूषण को दूर करने में पर्यावरण सहायक होते हैं। इसलिए गंदगी ना फैलाएं अधिक से अधिक संख्या में पौधे लगाए।

Read More »

गांजा तस्करी गिरोह का पुलिस ने किया भंडाफोड़

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। सिरसागंज पुलिस और एन्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स बरेली की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए मादक पदार्थो की बिक्री करने वाले गिरोह के चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से दो कुंतल 20 किलो गांजा बरामद किया गया है। वहीं, इनके पास से गांजे की तस्करी में प्रयोग की जाने वाली होंडा सिटी कार भी पकड़ी है।
एसपी ग्रामीण रणविजय सिंह ने बताया कि एंटी नारकोटिक्स बरेली और सिरसागंज पुलिस ने संयुक्त रूप से नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ अभियान चलाते हुए मुखबिर की सूचना पर चार आरोपियों को नगला चतुरी गांव से गुराऊं की तरफ जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों के पास से दो कुंतल 20 किलो गांजा के साथ ही एक होंडा सिटी कार भी बरामद की गई है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह उड़ीसा राज्य से गांजा खरीदकर प्रदेश के विभिन्न जिलों में उसकी बिक्री करते थे। गांजे की तस्करी के लिए वह होंडा सिटी कार का प्रयोग करते थे, जिससे कोई उन पर शक न करे। महंगी कार देखकर हर कोई उन पर शक नहीं करता था।

Read More »