मथुरा। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व को लेकर जिलाधिकारी तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक ली। जिलाधिकारी पुलकित खरे ने बैठक में पूर्व श्रीकृष्ण जन्माष्टमी में ड्यूटी की उन अधिकारियों से सुझाव तथा अन्य एडिशनल व्यवस्था के संबंध में जानकारी ली। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय ने कहा कि यातायात प्रबंधन व्यवस्था, ट्रैफिक प्लान तैयार रहे और पार्किंग डायवर्जन प्रौपर रहे। बरसात होने पर पानी की निकासी हेतु पर्याप्त व्यवस्था करें। भीड़ नियंत्रित करने की कार्य योजना बनाई जाएं, भीड़ को एकत्रित न होने दें, निकासी द्वार की सीडी पर किसी कों खड़ा न होने दें।
Read More »मुख्य समाचार
जनपद में 13. 88 लाख बच्चों को खिलाई जाएगी पेट के कीड़े निकालने की दवा
मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। जनपद के शहरी क्षेत्र स्थित के आर गर्ल्स इंटर कॉलेज एवं ब्लैक स्टोन स्कूल से बृहस्पतिवार को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का शुभारंभ हुआ। जिला पंचायत अध्यक्ष किशन सिंह चौधरी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अजय कुमार वर्मा और जिला विद्यालय निरीक्षक भास्कर मिश्रा ने स्कूल की छात्राओं को एल्बेंडाजोल की दवा खिलाकर राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का शुभारंभ किया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जनपद में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस अभियान के तहत एक से 19 साल तक के 13.88 लाख बच्चों को पेट के कीड़े निकालने की दवा (एल्बेंडाजोल) खिलाई जाएगी।
Read More »कंपोजिट विद्यालय कलंदरपुर में बच्चों ने निकाली प्रभात फेरी
रायबरेली। गुरूवार को अमृत महोत्सव मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत विद्यालय के बच्चों द्वारा प्रभात फेरी, तिरंगा रैली बड़े उत्साह के साथ निकाली गई। रैली में मीना मंच की सुगम कर्ता वंदना श्रीवास्तव के द्वारा महात्मा गांधी, भारत माता, भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद की झांकी भी निकाली गई। प्रभात फेरी को गांव में निकाला गया और अभिभावक ने बड़े उत्साह के साथ शहीदों को नमन किया और स्वागत किया। प्रभात रैली के उपरांत बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
Read More »डीएम ने फाइलेरिया से बचाव की दवा खाकर किया आईडीए अभियान का शुभारंभ
चंदौली। जिले में राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन के लिए आईडीए अभियान बृहस्पतिवार से शुरू हो गया। यह अभियान 28 अगस्त तक चलेगा। महेंद्र टेक्निकल इंटर कॉलेज के 2000 बच्चों की मौजूदगी में जिलाधिकारी निखिल टी फूंडे ने फाइलेरिया से बचाव की दवा खाकर फाइलेरिया उन्मूलन ट्रिपल ड्रग थेरेपी आईडीए कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर डीएम ने लोगों से अपील की कि फाइलेरिया से बचाव के लिए दवा का सेवन जरूर करें। फाइलेरिया बीमारी से बचाव के लिए अभियान के दौरान घर-घर जा रहे स्वास्थ्यकर्मी के समाने ही दवा खाएं। दवा के सेवन से ही फाइलेरिया बीमारी से पूरी तरह मुक्ति मिल जायेगीद्य साथ ही सीएमओ डॉ वाई के राय, एसीएमओ डॉ आरबी शरण, नोडल अधिकारी डॉ हेंमत कुमार, डीएमओ पीके शुक्ला एवं सहायक मलेरिया राजीव सिंह, डब्ल्यूएचओ, पीसीआई, पाथ संस्था और अन्य तैनात कर्मचारियों ने भी दवा खाई।
Read More »अस्पताल में माननीय से अभद्रता करने पर डॉक्टर बर्खास्त
लखनऊ। डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में इलाज कराने आए विधान परिषद सदस्य ने डॉक्टर पर अभद्रता करने का आरोप लगाया। शिकायत के बाद डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने घटना को गंभीर से लिया। संस्थान प्रशासन को सदन में तलब किया। डॉक्टर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए। संस्थान प्रशासन ने डॉक्टर को बर्खास्त कर दिया है। साथ ही इमरजेंसी ईएमओ को चेतावनी दी गई है।
बुधवार की रात करीब 10ः30 बजे एक विधान परिषद सदस्य की तबीयत बिगड़ गई। जिसके बाद उनका चालक उन्हें लेकर लोहिया संस्थान की इमरजेंसी में पहुंचा। जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक पर अभद्रता का आरोप लगाया गया। विधान परिषद सदस्य की शिकायत का डिप्टी सीएम ने संज्ञान लिया। उन्होंने संस्थान प्रशासन को तलब किया। प्रकरण की जांच के आदेश दिए।
जिलाधिकारी ने विकासकार्यों की समीक्षा कर दिये निर्देश
कानपुर नगर। जिलाधिकारी विशाख जी0 की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद के विकास कार्यों एवं जनपद में चल रही 50 लाख से अधिक लागत की निर्माणाधीन परियोजनाओं के कार्यों के संबंध में मासिक समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, कायाकल्प योजना, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, आयुष्मान कार्ड योजना एवं समाज कल्याण से संबंधित पेंशन वितरण आदि योजनाओं से संबंधित विभागो के कार्यों की समीक्षा की गई। निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक में जनपद कानपुर नगर के तहसील नरवल में अग्निशमन केंद्र के आवासीय व अनावासीय भवनों के निर्माण, राजकीय मेडिकल कॉलेज कानपुर नगर में पी जी बालक छात्रावास के जीर्णाेद्धार, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत जिला औषधि भंडारण केंद्र के निर्माण कार्य, किदवई नगर मौरंग मंडी में स्थित 100 शैय्यायुक्त चिकित्सालय भवन का निर्माण, प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना आदि के कार्यों की समीक्षा की गई।
Read More »तिरंगा झंडा लेकर बच्चों व शिक्षकों ने गांव की गलियों का किया भ्रमण
धाता/फतेहपुर। आजादी का अमृत महोत्सव समारोह 9 अगस्त से प्रारम्भ होकर 29 अगस्त तक चलेगा। कार्यक्रम के दूसरे दिन 10 अगस्त को कंपोजिट विद्यालय केशवरायपुर केवटमई में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत कलश यात्रा एवं 21 मीटर लंबा तिरंगा झंडा लेकर बच्चों व शिक्षकों ने गांव की गलियों का भ्रमण कर लोगों को देश एवं तिरंगे के प्रति स्नेह जगाने का कार्य किया। तिरंगा यात्रा को लेकर के बच्चों के साथ-साथ अभिभावकों एवं ग्रामीणों में बहुत उत्साह देखने को मिला। सैकड़ों लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कर कार्यक्रम को सफल बनाया।
Read More »पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल व तमंचे सहित दो चोरों को किया गिरफ्तार
धाता/फतेहपुर। धाता थाना क्षेत्र में पुलिस ने वाहन चेंकिग के दौरान दो चोरों को मोटरसाइकिल समेत गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने चोरो सें एक तमंचा भी बरामद मिला। मुकदमा दर्ज कर चोरों का चालान कर दिया है। थानाअध्यक्ष वृंदावन राय अपनी टीम के साथ कस्बे के गलेहरा पुलिया के पास पर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। चेकिंग के दौरान पुलिस ने वाहन चोर को चोरी की मोटरसाइकिल व तमंचे के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस चोरों को थाने ले आई। पुलिस पूछताछ में आरोपितों ने अपना नाम रोहित सिंह पुत्र रामसजीवन सिंह पटेल निवासी नरसिंहपुर कबरहा थाना धाता विकेश कुमार पुत्र मुन्ना कोरी निवासी मजीजगंज थाना धाता बताया। पुलिस ने आरोपितों से एक चोरी की मोटरसाइकिल एक तमंचा एक जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।
Read More »पुलिस व आबकारी विभाग ने अबैध शराब का जखीरा किया बरामद
फतेहपुर। जिले के बकेवर थानां क्षेत्र में पुलिस व आबकारी विभाग को अबैध शराब का बड़ा जखीरा बरामद करने में सफलता हाथ लगी है। पुलिस टीम और आबकारी टीम के द्वारा शकूराबाद तिराहा पर गश्त के दौरान मुखविर से खास सूचना मिली कि ग्राम कंजरन डेरा मजरे बेता में भारी मात्रा में अवैध कच्ची शराब बनायी जा रही है।
सूचना पर थानाध्यक्ष राजेन्द्र कुमार त्रिपाठी मय पुलिस फोर्स के ग्राम कंजरन डेरा मजरे बेता गाँव मे दबिश दी तो पांच घरो में तीन अवैध शराब भट्ठी व शराब बनाने के उपकरण तथा 170 लीटर कच्ची नाजायज शराब व 700 किग्रा लहन बरामद हुआ। लहन को मौके पर नष्ट किया गया शराब बनाने के उपकरण व शराब को पुलिस ने कब्जे में लेते हुए जिनके घर से शराब बरामद हुई वह मौके से भागने में कामयाब हो गये।
सन्दिग्ध अवस्था में नव विवाहिता की मौत
फतेहपुर। जाफर गंज थाना क्षेत्र के गढ़ी गांव में संदिग्ध अवस्था में नव विवाहिता की मौत की सूचना स्थानीय पुलिस को हुई तो मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतिका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज घटना की जांच पड़ताल कर रही है।
जानकारी के अनुसार थानां क्षेत्र के गढ़ी गाँव निवासी शरीफ की 21 वर्षीय पत्नी तहरून की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। जिसकी सूचना मृतिका तहरून के मायके वालों ने स्थानीय पुलिस को दिया तो मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतिका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज घटना की जाँच पड़ताल कर रही है।
पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतिका के भाई आले नबी ने बहनोई शरीफ व उसके परिजनों पर आरोप लगाते हुए बताया कि मृतिका थानां क्षेत्र के हबीबपुर गाँव निवासी स्व. नज़ीर ख़ाँ की 21 वर्षीय पुत्री तहरून कि शादी 25 मई 2023 को थानां क्षेत्र के गढ़ी गाँव निवासी शरीफ के साथ हुई थी।