चकिया, चन्दौली। अखिल भारतीय किसान सभा, खेत मजदूर यूनियन और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मणिपुर में मचे बवाल के विरोध में काली जी के पोखरे से जुलूस निकाल कर तहसील में प्रदर्शन के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा।इस दौरान कहा गया कि मणिपुर में दलित, आदिवासी महिलाओं के साथ यौन उत्पीडन सहित तमाम घटनाएं यह साबित करती है कि मणिपुर के अंदर कोई कानून व्यवस्था काम नहीं कर रही है! ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई की मणिपुर में दो समुदायों में चल रहे खूनी संघर्ष पर तत्काल रोक लगाई जाए, मणिपुर के मुख्यमंत्री को बर्खास्त किया जाए, प्रधानमंत्री मणिपुर के घटना पर देश के सामने जवाब दें, महिलाओं के बलात्कारियों को फांसी की सजा दी जाए। प्रदर्शन में शंभूनाथ सिंह, राजेंद्र यादव, लालमणि विश्वकर्मा, लालचंद्र सिंह एड०, शिव मूरत राम, जय श्री, राम रामनिवास पांडे, परमानंद सहित सैकड़ों लोग शामिल रहे।