Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » वीर सपूतों को नमन करने हेतु ’मेरी माटी, मेरा देश’ कार्यक्रम का जनपद में 09 से 15 अगस्त तक होगा भव्य आयोजनः जिलाधिकारी

वीर सपूतों को नमन करने हेतु ’मेरी माटी, मेरा देश’ कार्यक्रम का जनपद में 09 से 15 अगस्त तक होगा भव्य आयोजनः जिलाधिकारी

कानपुर देहात। शासन के निर्देशों के क्रम में आजादी का अमृत महोत्सव योजना के अन्तर्गत ‘मेरी माटी, मेरा देश’ (मिट्टी को नमन, वीरों को वंदन) कार्यक्रम का आयोजन देश के विभिन्न भागां में धूम-धाम से आयोजित किया जाऐगा। इसी क्रम में जिलाधिकारी नेहा जैन की अध्यक्षता में मां मुक्तेश्वरी देवी सभागार कक्ष कलेक्ट्रेट में जन प्रतिनिधियों एवं जनपदीय अधिकारियों के साथ बैठक कर सफल क्रियान्वयन हेतु विस्तृत दिशा निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा पिछले 15 अगस्त के अवसर पर भारत सरकार ने ‘‘हर घर तिरंगा‘‘ अभियान चलाया था। इस वर्ष मातृभूमि को नमन करते हुए देश की माटी पर ध्यान केन्द्रित किया गया है। जिलाधिकारी ने ‘‘मेरी माटी, मेरा देश‘‘ कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा की जानकारी देते हुए बताया कि हम अपनी आजादी का श्रेय उन लोगों को देगें जिन्होंने देश की आजादी के लिए सर्वस्व न्योछावर कर दिया। हमारी मातृभूमि धन्य है, जिसने स्वतंत्रता संग्राम में अपना बलिदान देने वाले वीरों को जन्म दिया है। हमारी मातृ भूमि होने के कारण इसके प्रति हमारा भी दायित्व है। इस कार्यक्रम में, ‘मैं से हम का भाव’ व्यष्टि से समष्टि का भाव तथा ‘मेरी माटी, मेरा देश’ के विराट भाव को समष्टिमूलक स्वरूप प्रदान करना है। अपने देश अपनी मातृभूमि के लिए श्रद्धा, आदर एवं बलिदान हो जाने जैसे अपनेपन’ के भाव को पैदा करना ही इस कार्यक्रम का उद्देश्य है। स्वतंत्रता सग्राम में अपने प्राणों की आहूति देने वालों/सीमाओं की रक्षा के लिए अपनी प्राणों की बलि देने वालों के परिजनों का सम्मान, हमारी सामासिक संस्कृति को अक्षुण्ण रखने वालों का सम्मान होना चाहिए।
‘‘आजादी का अमृत महोत्सव’’ भारत की आज़ादी के 75 साल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित एक पुनीत माटी-वन्दनोत्सव है जिसमें हम सभी के लिए अपनी विराट सांस्कृतिक विरासत के अवलोकन व मातृभूमि के वीर सपूतों, स्वतंत्रता संग्राम के जाने, अनजाने सेनानियों के योगदान से प्रेरणा लेने का स्वर्णिम अवसर है। यदि हम सभी संकल्पित होकर और जनसहभागिता के साथ इस महोत्सव को मनायें तो यह हमारा परम सौभाग्य होगा। ऐसे सौभाग्यमय उत्सवी रस की जन-जन तक पहुँच का सुनिश्चयन सरकार का ध्येय है। ‘‘मेरी माटी, मेरा देश’ (मिट्टी को नमन, वीरों को वंदन) कार्यक्रम का जनपद में 09 से 15 अगस्त तक होगा दिव्य व भव्य आयोजन होगा, जिसमें शिलाफलकम् (स्मारक) का निर्माण- प्रत्येक ग्राम पंचायत में कम से कम एक स्मारक पट्ठिका लगाई जाये जिसका साइज 5 फीट गुणा 3 फीट का होना चाहिए। यदि स्थान अधिक हो तो 5ः3 के अनुपात में आकार को बढ़ाया जा सकता है। यह पट्ठिका अमृत सरोवरों, जलाशयों, अन्य जलस्त्रोतों के पास लगाई जा सकती है। यदि जलस्त्रोत नहीं हो तो ग्राम पंचायत कार्यालय अथवा विद्यालयों के आस-पास स्थापित की जा सकती है। शिलाफलकम् के निर्माण में स्थानीय सामग्री एवं संसाधनों का उपयोग करते हुए मनरेगा योजना के अन्तर्गत कार्य निष्पादित कराया जाये। शिलाफलकम में अंकित की जाने वाली सामग्री एवं डिजाइन का प्रारूप शासनादेश के अनुसार होगी। पंच- प्रण- स्मारक स्थल पर दिनांक 09 अगस्त, 2023 को एकत्रित होकर कार्यक्रम के दौरान जन भागीदारी करने वाले समस्त व्यक्तियों को प्रत्येक की मुट्ठी में लेकर पंच- प्रण दिलाये जायें। इस दौरान व्यक्तिगत अथवा सामूहिक सेल्फी लेकर इस अभियान से जुड़ी हुई वेबसाइट पर अपलोड की जाये। सेल्फी अपलोड करने के उपरान्त सम्बन्धित व्यक्ति को वेबसाइट के माध्यम से डिजिटल प्रमाण पत्र भी उपलब्ध कराया जायेगा। पंच प्रण का प्रारूप शासनादेश के मुताबित प्रदान कराया जायेगा। वसुधा-वन्दन- सभी ग्राम पंचायतों में एक स्थान चिह्नित किया जाए जहाँ 15 अगस्त को 75 पौधों का रोपण कर अमृत वाटिका विकसित की जाये। अमृत वाटिका हेतु पौधों के क्रय किये जाने हेतु पूर्व से ही विक्रय केन्द्र चिह्नित कर लिए जायें। वन एवं पर्यावरण विभाग/पंचायती राज विभाग/ ग्राम्य पंचायत विभाग एवं स्थानीय जिला प्रशासन द्वारा, स्थानीय परिस्थितियों के अनुरूप, सूक्ष्म रूपरेखा तैयार कर समस्त कार्य सम्पादित कराये जायें। वसुधा वंदन- ग्राम पंचायत/ब्लाक स्तर पर स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों, थल सेना, वायु सेना, जल सेना, केन्द्रीय पुलिस बल तथा राज्य पुलिस के सेवारत एवं सेवानिवृत्त ऐसे रक्षा कर्मी, जो ड्यूटी के दौरान देश की सेवा करते हुए शहीद हो गये, के परिवारों को चिह्नित कर 15 अगस्त को समारोह में सम्मानित किया जायेगा। ध्वजारोहण- दिनांक 15 अगस्त, 2023 को प्रत्येक कार्यक्रम स्थल पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाये और राष्ट्रगान का समूह गायन किया जाये। वीरों का वन्दन- ग्राम पंचायत/ब्लाक स्तर पर स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों, थल सेना, वायु सेना, जल सेना, केन्द्रीय पुलिस बल तथा राज्य पुलिस के सेवारत एवं सेवानिवृत्त ऐसे रक्षा कर्मी, जो डयूटी के दौरान देश की सेवा करते हुए शहीद हो गये, के परिवारों को चिन्हत कर समारोह में सम्मनित किया जाये। ध्वराजोरण- 15 अगस्त को प्रत्येक कार्यक्रम स्थल पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाये और सामूहिक राष्ट्रगान किया जाये। जिलाधिकारी ने समस्त सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि शासन द्वारा निर्गत आदेशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाए, इसमें किसी प्रकार की लापर वाही बर्दाश्त नही की जायेगी। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन0 द्वारा भी सभी सम्बन्धित अधिकारियों को उक्त कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। बैठक में ब्लाक प्रमुख, नगर पंचायत अध्यक्ष सहित सभी सम्बन्धित जनपदस्तरीय अधिकारी गण उपस्थित रहे।