⇒25 लाख रुपये की ज्वैलरी, 3.5 लाख नकदी हुई बरामद
⇒मुठभेड़ के बाद चार आरोपी दबोचे, दो अवैध असलहा जब्त किये
मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। भाजपा के पूर्व विधायक के घर हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। चोरों से पुलिस ने 28.5 लाख का माल बरामद किया है। इसमें 25.5 लाख की ज्वैलरी और 3.5 लाख की नकदी है। अपर पुलिस महानिदेशक आगरा जोन आगरा द्वारा कार्यवाही करने वाली संयुक्त टीम को 50 हजार रुपये का इनाम व पुलिस महानिरीक्षक आगरा परिक्षेत्र आगरा द्वारा 25 हजार रुपये और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मथुरा द्वारा 25 हजार रुपये का इनाम उत्साहवर्धन के लिए पुलिस टीम को दिया गया है। रात्रि में मालगोदाम रोड पर माला गेस्ट हाउस के सामने रेलवे लाइन के पास चार बदमाशों से हुई पुलिस मुठभेड़ के दौरान भोला पुत्र नेत्रपाल निवासी शांति आश्रम डैगरा थाना जमुनापार मथुरा, सतीश पुत्र लक्ष्मण निवासी ग्राम अधियाना मतलौडा जिला पानीपत हरियाणा, गब्बर पुत्र नेत्रपाल निवासी शांति नगर आश्रम डैगरा थाना जमुनापार मथुरा तथा रोहित पुत्र नेत्रपाल निवासी शांति नगर आश्रम डैगरा थाना जमुनापार हैं। मुठभेड़ के बाद चोरी के चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इनमें से मुठभेड़ के दौरान दो चोरों के पैर में गोली लगी है। पुलिस की गोली से घायल हुए चोरी के दोनों आरोपितों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 12 जुलाई की रात को डैंपियर नगर थाना शहर कोतवाली निवासी पूर्व विधायक चंदन सिंह के घर चोरों ने चोरी की बडी वारदात को अंजाम दिया था। इस संबंध में अनिरुद्ध प्रताप सिंह पुत्र चन्दन सिंह की लिखित तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया था। घर का ताला तोड़कर तिजोरी से चार लाख रुपये नकद व सोने के दो हार, दो हीरे के हार, एक मंगलसूत्र, सात जोडी कुण्डल, सोने की चौन इसमें हीरा का पैण्डल लगा हुआ था, हीरा के लॉकेट व कुंडल, अंगूठी और सोने का हार चोरी बताया था। प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली संजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि दो तमंचा, छह खोखा कारतूस, दो जिंदा कारतूस, एक रॉड, एक पेचकस, एक पिलास, घटना में प्रयुक्त एक टैम्पो भी बरामद किया है। भोला के विरूद्ध 2018 में पोस्को एक्ट सहित आधा दर्जन आपराधिक मुकदमा दर्ज हैं। इसके अलावा गब्बर तथा रोहित के विरूद्ध भी कई कई मुकदमा पंजीकृत हैं।