फिरोजाबाद। अखिल भारतीय युवा उद्योग व्यापार मंडल के सहयोग से सदर बाजार में चार सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए। जिन्हें थाना रसूलपुर से कनैक्ट करवाया गया।
सोमवार को छोटा चौराहा बाजार समिति द्वारा ऑपरेशन दृष्टिगत अभियान के अंतर्गत प्रशासनिक एवं व्यापारियों के साथ गोष्ठी का आयोजन किया गया। सुरक्षा की दृष्टि से छोटा चौराहा बाजार के व्यापारियों द्वारा 4 सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए। जिन्हें थाना रसूलपुर से जोड़ा गया है। व्यापारियों द्वारा सीओ सिटी के नाम एक ज्ञापन थाना प्रभारी रसूलपुर भगवत सिंह को सौंपा गया है। युवा जिलाध्यक्ष प्रशांत माहेश्वरी ने कहा कि क्षेत्र में ई-रिक्शा हुए एकल व्यवस्था कराई जाए। चौराहे पर सुबह मजदूरों की मंडी लगती है। जिसमें कुछ असामाजिक तत्व सुबह टहलने जाने आने वाली महिलाओं से फब्तियां कसते हैं। इसका संज्ञान लेकर हल कराया जाये। साथ ही दो दिन पूर्व ही सदर बाजार में चोरी की घटना का खुलासा किया जायें। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष घनश्याम गुप्ता ने की। इस दौरान टीआई अजय पाल सिंह, छोटा चौराहा बाजार कमेटी के अध्यक्ष राज विकास गुप्ता, राजा महामंत्री, नितिन सिंघल बिट्टू कोषाध्यक्ष, जीतू परिहार, प्रांजल पोरवाल, सौरभ अग्रवाल, अर्पित जैन, जॉनी अग्रवाल, सुरेंद्र गुप्ता, रवि प्रकाश गुप्ता आदि मौजूद रहे।
Home » मुख्य समाचार » ऑपरेशन दृष्टिगत अभियान के अंतर्गत बाजार में व्यापारियों ने लगवाएं सीसीटीवी कैमरे