Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जीपीओ परिसर में “विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस” पर आधारित प्रदर्शनी का समापन

जीपीओ परिसर में “विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस” पर आधारित प्रदर्शनी का समापन

लखनऊ। आज दिनांक 14 अगस्त 2023 को “विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस” पर दिनांक 10 से 14 अगस्त तक आयोजित प्रदर्शनी का समापन समारोह लखनऊ जीपीओ में सम्पन्न हुआ। जिसमे बतौर मुख्य अतिथि भूतपूर्व पुलिस महानिदेशक उ॰ प्र॰ महेश चन्द्र द्विवेदी एवं विशिष्ट अतिथि भूतपूर्व मेजर जनरल अजय चतुर्वेदी ने शिरकत की। इस संबंध में अवगत कराना हैं कि 14 अगस्त 1947 को विभाजन के दौरान लोगों के द्वारा सही गई यातना एवं वेदना का स्मरण दिलाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा 14 अगस्त को “विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस” की उद्घोषणा 2021 में की गई थी जिसके अंतर्गत तमाम विभागों एवं संस्थानो में इस विभीषिका पर आधारित विशेष प्रदर्शनी लगाई जाती हैं। इसी क्रम में लखनऊ जीपीओ के ऐतिहासिक इमारत में जनता के लिए उक्त विशेष प्रदर्शनी लगाई गई। कार्यक्रम में शिरकत करने पहुचे भूतपूर्व पुलिस महानिदेशक महेश चन्द्र द्विवेदी ने कहा कि यदि हम इतिहास से कुछ नहीं सीखेंगे तो इतिहास स्वयं को दोहराएगा एवं साथ ही उन्होने सभी को मिल-जुलकर समरसता से रहने का संदेश दिया। साथ में भूतपूर्व मेजर जनरल अजय चतुर्वेदी ने विभाजन की विभीषिका के ऐतिहासिक पहलुओ पर चर्चा करते हुये तथ्यपरक उद्बोधन दिया। अजय चतुर्वेदी ने कहा कि भारत विभिन्न सभ्यताओ, धर्माे एवं विचारो का संगम स्थल हैं और हम सभी को एक दूसरे का सम्मान करना चाहिए जिससे समाज में आपसी सौहार्द कायम हो सके। इस अवसर पर लखनऊ जीपीओ के चीफ़ पोस्टमास्टर सुशील कुमार तिवारी ने कहा कि विभाजन की विभीषिका हमारे देश की एक ऐतिहासिक त्रासदी है जिसमे तमाम लोगो को विस्थापित होना पड़ा और जाने गवानी पड़ी और इसी को याद करने के लिए हम यह दिवस मना रहे हैं। इस अवसर पर लखनऊ जीपीओ के डिप्टी चीफ़ पोस्टमास्टर राजेश कुमार, इंचार्ज (बीएनपीएल) एस. के. अवस्थी, एएसआरएम हेमलता, परिवाद निरीक्षक प्रियंका श्रीवास्तव एवं अन्य अतिथिगण तथा कर्मचारियों ने शिरकत की।