Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » स्वतंत्रता दिवस पर किया पूर्व सैनिकों का सम्मान

स्वतंत्रता दिवस पर किया पूर्व सैनिकों का सम्मान

ऊंचाहार, रायबरेली। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज एनटीपीसी ऊंचाहार में राष्ट्रीय ध्वज सेना से अवकाश प्राप्त सूबेदार- गुलाब सिंह, अवकाश प्राप्त हवलदार -शिव कुमार त्रिपाठी, विद्यालय के उपाध्यक्ष राजेश सिंह एवं प्रधानाचार्य बालकृष्ण सिंह ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर सेना के अवकाश प्राप्त कैप्टन राजकुमार सिंह, लेफ्टिनेंट रीतेश कुमार मिश्र, सूबेदार गुलाब सिंह, गंगा प्रसाद तिवारी, नायब सूबेदार बाबूलाल शर्मा, हवलदार उमेश बहादुर सिंह, शिव कुमार त्रिपाठी, अमरनाथ फ़ौजी तथा कार्यरत सैनिक- हवलदार पुष्पराज सिंह, नायक रंजीत यादव तथा सिपाही संदीप सिंह को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। अवकाश प्राप्त सैन्य अधिकारी मुख्य अतिथि गुलाब सिंह तथा विशिष्ट अतिथि शिवकुमार त्रिपाठी जब सीमा की घटनाओं का वर्णन कर रहे थे तब उपस्थित छात्रों, आचार्यों एवं अभिभावकों में विशेष रोमांच का अनुभव हो रहा था। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विद्यालय के उपाध्यक्ष राजेश सिंह ने भारत माता की जय का उद्घोष कराते हुए कहा कि भारत के विकास एवं सुरक्षा में हमें कोई कोर-कसर बाकी नहीं रखनी चाहिए।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्राशू, निष्ठा, मयंक तिवारी, शिवानी अग्रहरि, प्रीति, सलोनी सिंह आदि ने गीत एवं हिन्दी, अंग्रेजी तथा संस्कृत में भाषण प्रस्तुत कर खूब वाहवाही अर्जित किया। कार्यक्रम का संचालन बहन प्राशू पांडेय, आदित्य पांडेय तथा आभार ज्ञापन विद्यालय के व्यवस्था प्रमुख शशि भूषण मणि तिवारी ने किया। कार्यक्रम की जानकारी विद्यालय के मीडिया प्रभारी एवं हिंदी प्रवक्ता दुर्गेश चन्द पाण्डेय ने दी।