बागपत। उत्तर प्रदेश के बागपत जनपद में 77 वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर कलेक्ट्रेट लोक मंच पर ‘मेरी माटी मेरा देश’ मिट्टी को नमन वीरों को वंदन देश के लिए बलिदान देने वाले वीरों को समर्पित कार्यक्रम के अंतर्गत स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों को राज्य मंत्री के पी मलिक व जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने मोमेंटो व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। स्वतंत्रता दिवस पर जनपद के सभी सरकारी, गैर सरकारी भवनों पर व आम लोगों ने भी अपने घरों पर तिरंगा लहराया। जगह-जगह गांव गांव में नवयुवकों ने बाइक रैली निकाली। शिक्षण संस्थानों में अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया व मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया। सुबह से शाम तक पूरे जनपद में स्वतंत्रता दिवस की धूम धाम रही और लोगों ने लाल किले की प्राचीर से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अपने टीवी चैनलों पर लाइव भाषण भी सुना। लायंस क्लब व अनेक सामाजिक सांस्कृतिक संगठनों ने भी देश का स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया।