कानपुर देहात। केन्द्रीय विद्यालय माती में 77वां स्वतंत्रता दिवस समारोह पूरे हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। विद्यालय के प्राचार्य ए.एच.अंसारी ने विद्यालय में झंडारोहण किया। मुख्य अतिथि के तौर पर प्राचार्य ए. एच. अंसारी व विशिष्ट अथिति के तौर पर शबाना परवीन व कविता राय कार्यक्रम में उपस्थित रहीं। स्काउट गाइड के बच्चों ने बैंड की धुन पर कदमताल कर अतिथियों का स्वागत किया। मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि को पौधा प्रदान कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने देशभक्ति से ओतप्रोत गीत गाकर व भाषण देकर सभी को जोश से भर दिया। रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति में शास्त्रीय नृत्य का समागम, मनमोहक समूह नृत्यों की झलक बच्चों ने बिखेरी। विद्यालय के शिक्षक हिमांशु मीणा ने तिरंगे के सम्मान में अपने विचार रखे। सोनम यादव, अर्शिता, वैष्णवी, आकांक्षा, सौम्या, दिव्यांशी, लकी सचान व अंश ने अपनी प्रस्तुतियां दीं। इस अवसर पर विद्यालय की अंडर 14 व अंडर 17 खो-खो की टीम के बच्चों को मेडल पहना कर प्राचार्य जी ने बच्चों का उत्साह बढ़ाया। अंडर 14 की टीम ने संभाग स्तर पर गोल्ड मेडल व अंडर 17 की टीम ने रजत मेडल प्राप्त किये। टीम के कप्तान अनमोल व विशेष मिश्रा को ट्राफी प्रदान की गई। शतरंज में अभय शर्मा ने गोल्ड मेडल व तेजस्व कटियार ने कांस्य मेडल प्राप्त किया। खेल शिक्षक निखिल मिश्रा ने टीम की सफलता का श्रेय बच्चों की मेहनत को दिया। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को देश हित में कार्यों को करने, खूब पढ़ने लिखने की सलाह दी, स्वच्छता व स्वानुशासन की शपथ दिलाई तथा बच्चों के रंगारंग कार्यक्रम की प्रशंसा की। उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए उन्हें सपने देखने व उसे साकार करने के लिये प्रेरित किया। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि व शिक्षकों ने मिलकर बच्चों, व आगंतुकों को मिष्ठान वितरित किया। कार्यक्रम का संचालन शांभवी भट्ट एवं छवि तिवारी ने किया। कार्यक्रम समन्वयक सुंदर लाल ने बच्चों की प्रस्तुतियां देश प्रेम से ओतप्रोत बताईं। संगीत शिक्षिका प्रगति प्रेरणा व स्नेहलता शर्मा ने बच्चों को उनके सफल कार्यक्रम प्रस्तुत करने हेतु धन्यवाद दिया। अंत में धन्यवाद ज्ञापन छाया, रानी, हंस ने किया। इस अवसर पर विद्यालय की दोनों पालियों के शिक्षक, विद्यार्थी व कुछ अभिभावक उपस्थित रहे।