Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » शिक्षण संस्थानों में गूंजे राष्ट्रभक्ति के तराने

शिक्षण संस्थानों में गूंजे राष्ट्रभक्ति के तराने

⇒सुहागनगरी में धूमधाम से मनाया गया 77वां स्वतंत्रता दिवस
फिरोजाबाद। सुहागनगरी के शिक्षण संस्थानों में 77 वॉ स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर शिक्षण संस्थानों सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये। जिसमें बच्चों देश भक्ति गीतों पर शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर कार्यक्रम में चार-चांद लगा दिए। किड्स कॉर्नर हैप्पी सी. सै. स्कूल में 77 वॉ स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। माँ सरस्वती एवं संस्थापिका स्व. सुखरानी भटनागर के चित्र पर दीप प्रज्वलन एवं मार्ल्यापण प्रधानाचार्या रुपाली भटनागर ने किया। सदर विधायक मनीष असीजा, प्रबंधक मुकुल भटनागर एवं प्रशासक डॉ. मयंक भटनागर ने ध्वजारोहण करके झण्डे को सलामी दी। बच्चों द्वारा देश भक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। सदर विधायक ने देश के शहीदों को नमन करते हुए उनके बलिदान को याद किया। बोर्ड डेकोरेशन की टीम को प्रशासक डॉ. मयंक भटनागर ने ट्राफी प्रदान कर उत्साहवर्धन किया। इस दौरान कुसुम रानी भटनागर, विख्यात भटनागर, कुशल भटनागर, मानसी भटनागर एवं दीपाली भटनागर के अलावा शिक्षक-शिक्षिकाऐं आदि मौजूद रहे। वहीं एस.एच.जे स्कूल में प्रबंधक ओमप्रकाश शर्मा ने ध्वजारोहण कर बच्चों को स्वतंत्रता दिवस के बारे में जानकारी दी। वहीं शहीदों को नमन कर श्रंद्वाजली अर्पित की। रॉयल सिटी पब्ल्कि स्कूल में मैंनेजर राकेश कुलश्रेष्ठ, मनोज श्रीवास्तव, दिलीप जैन ने ध्वजारोहण कर झंडे को सलामी दी। महात्मा गांधी शिक्षण संस्थान में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर ध्वजारोहण किया गया। सुदिति ग्लोबल अकादमी में प्रबंधक किताब सिंह यादव ने ध्वजारोहण कर शहीदो को नमन किया। सीओ अनिवेश कुमार, मुनेश कंमार, चंद्रवीर सिंह ने मॉ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। प्रधानाचार्य कमल कौशिक ने कहा कि छात्र देश का भविष्य है। इस दौरान श्रुति शर्मा, रविकुमार, हरीश कुमार, आशीष श्रीवास्तव, कनिष्का सिंह, प्रकाश पराशर, फैज अहमद, ज्योति भारती, आरती वर्मा, कोमल गुप्ता, गीता, हेमलता, पुष्पेंद्र सिंह, संतोष, अनिकेत, हिमांशु आदि मौजूद रहे। वहीं सरोजिनी नायडू जूनियर हाईस्कूल बोधाश्रम में ध्वजारोहण नारी सशक्तिकरण संगठन की अध्यक्ष डॉ दुर्गेश यादव ने किया। विशिष्ट अतिथि दिशा संस्था की कोऑर्डिनेटर अनुपम शर्मा, चंद्रकांता शंखवार रहीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य भगवानदास शंखवार ने की। अतिथियों ने द्वारा सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। एस.आर.के (पीजी) कॉलेज में प्राचार्य प्रो. प्रमोद कुमार सीरौठिया ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान डॉ उदारता, पंकज भारद्वाज, डॉ अमित कुमार शर्मा, डॉ नवीन कुमार लवानिया, डॉ अमर प्रकश, रितु शर्मा, वंदना सिंह, व्योमेश यादव, पवन तैनगुरिया, नित्य प्रकाश सिंह, डॉ आलोक प्रताप सिंह सिकरवार आदि का विशेष सहयोग रहा। सीएल जैन महाविद्यालय में प्रबंध समिति के अध्यक्ष महावीर जैन, पूर्व सचिव अनिल कुमार यादव, प्राचार्य प्रो. डॉ वैभव जैन द्वारा झंडा रोहण किया गया। इस दौरान डॉ हेमलता यादव, पूजा त्यागी, दीपक कुमार, शिवानी गोयल, डॉ अरूण यादव आदि मौजूद रहे। वहीं यंग स्कॉलर्स एकेडमी शिकोहाबाद में डॉ संजीव आहूजा ने ध्वजारोहण किया। दीप प्रज्जवलन डॉ एके आहूजा निदेशक निर्देशिका ईशा आहूजा, प्रधानाचार्य योगेश श्रीवास्तव, ..पाशंकर शर्मा, रेखा तेंगुरिया, मनोज इंदोलिया, मोहन दीक्षित तथा सीमा मिश्रा ने किया। वहीं बच्चों ने देशभक्ति गीतों पर एक से बढ़कर एक शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से कार्यक्रम में चार-चांद लगा दिए।