Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » विद्युत विभाग से आक्रोशित ग्रामीणों ने उपकेंद्र का किया घेराव

विद्युत विभाग से आक्रोशित ग्रामीणों ने उपकेंद्र का किया घेराव

किशनपुर। विद्युत उपकेंद्र में शनिवार को सैकड़ो की तादाद में आक्रोशित ग्रामीण घेराव कर धरने पर बैठ गए। इस दौरान भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के छोटू सिंह परिहार भी किसानों के समर्थन में कूद गए और किसानों की मांगों को लेकर प्रदर्शन शुरू कर दिया‌। विद्युत उपकेंद्र किशनपुर से महेशपुर मठेठा गांव को जाने वाली लाइन की तार को पिछले तीन-चार दिनों पूर्व बिजली के पोल सहित खोल कर हाल ही में शुरू हुए चंदापुर उपकेंद्र से जोड़ दिया गया। उसके बाद मठेठा गांव को जाने वाली विद्युत आपूर्ति चरमरा गई और किसानों की फसल सूखने लगी। आए दिन चरमराती विद्युत व्यवस्था से किसान आक्रोशित हो गए और शनिवार की सुबह सैकड़ो की तादाद में किशनपुर विद्युत उपकेंद्र का घेराव कर धरने पर बैठ गए। इस दौरान भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक भी किसानों के समर्थन में आ गई और किसानों की समस्या का तत्काल समाधान करने के लिए कहा। दरअसल ग्रामीणों का कहना है कि हाल ही में शुरू हुए चंदापुर उपकेंद्र को खागा से न जोड़कर किशनपुर से ही 33000 लाइन उपलब्ध कराई जा रही है। जिससे समस्या का समाधान नहीं हो सका और अभी भी क्षेत्र में बिजली की समस्या बनी हुई हैं और किसानों की फसल बर्बाद हो रही है। कुछ देर बाद विद्युत विभाग के अधिकारी किसानों की समस्या सुनने पहुंचे। इसके बाद जल्द ही किसानों की समस्या का समाधान करने का आश्वासन देते हुए किसानों को समझा बुझाकर कर वापस भेज दिया।