Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सितम्बर में होगा भाकियू टिकैत का चार दिवसीय चिंतन शिविर

सितम्बर में होगा भाकियू टिकैत का चार दिवसीय चिंतन शिविर

⇒लम्बे समय से मथुरा में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर आयोजित होता रहा है शिविर
मथुरा। भारतीय किसान यूनियन टिकैत का चार दिवसीय चिंतन शिविर मथुरा में चार से सात सितम्बर तक आयोजित होगा। वर्षों से मथुरा में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर संगठन के इस तरह के आयोजन होते रहे हैं। इस बार होने वाले चिंतन शिविर को सफल बनाने के लिए संगठन के कार्यकर्ता जुट गये हैं। डैंपियर नगर स्थित किसान भवन में लगने वाले इस शिविर की तैयारियों को लेकर मथुरा महानगर के कैंट बिजली घर के कामरेड धर्मेंद्र सभागार हॉल में एक बैठक हुई। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष पंडित राजपाल शर्मा ने कहा कि हर वर्ष की भांति श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर भारतीय किसान यूनियन टिकैत का चार दिवसीय चिंतन शिविर होगा। संगठन के कार्यकर्ता जिसकी तैयारी में कार्यकर्ता जुटे हुए हैं। चिंतन शिविर को सफल बनाने के लिए मथुरा में हर चौराहे पर किसान यूनियन के झंडे होल्डिंग बैनर लगाए जाएंगे। जगह जगह स्वागत द्वार बनाए जाएंगे। बैठक में राष्ट्रीय प्रचार मंत्री चौधरी करुआ सिंह, गजेंद्र सिंह परिहार, गजेंद्र सिंह गावर, जिला संयोजक चौधरी धीरी सिंह, जिलाध्यक्ष देवेन्द्र रघुवंशी, महानगर अध्यक्ष पवन चतुर्वेदी, देवेंद्र पारसोली, राकेश चौधरी, जगदीश परिहार, हर्ष, चौधरी, वीरेंद्र सिंह, बृज बिहारी, डैनी, फैजान, कुरैशी, सूरज निषाद, निजाम सहित दर्जनों लोग बैठक में मौजूद थे।