मथुरा। बुधवार को वेटरनरी कॉलेज मथुरा के पंडित दीनदयाल उपाध्याय सभागार में स्वच्छ भारत नशा मुक्त भारत स्वस्थ भारत सम्मान एवं संकल्प समारोह का भव्य आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता आवासन एवं शहरी का राज्य मंत्री भारत सरकार कौशल किशोर करेंगे। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा सम्मिलित होंगे। विशिष्ठ अतिथि के तौर पर मथुरा की सांसद हेमा मालिनी रहेंगी। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्वच्छ भारत और नशा मुक्त भारत एवं स्वस्थ भारत बनाने के लिए सरकार द्वारा किए जा रहे। कार्यों के साथ साथ सामाजिक संस्थाओं एवं जनमानस द्वारा किए जा रहे सराहनीय कार्यों को बढ़ावा देने के लिए उनका उत्साहवर्धन किया जाना है। स्वच्छ भारत और नशा मुक्त भारत का संकल्प लेकर चार धाम 12 ज्योतिर्लिंग की 9700 किलोमीटर की पैदल यात्रा करने वाले पर्वतारोही अनिल कुमार यादव के सम्मान में 23 अगस्त को यह कार्यक्रम रखा गया है। केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर के मीडिया प्रभारी दिनेश सिंह ने बताया कि कौशल किशोर के पुत्र आकाश किशोर उर्फ जेबी की मृत्यु मात्र 28 वर्ष की उम्र में नशे की वजह से हो गई थी, कौशल किशोर स्वयं सांसद होकर एवं उनकी पत्नी जय देवी कौशल स्वयं विधायक होकर भी अपने लड़के को नशे से नहीं बचा पाए और विगत 19 अक्टूबर 2020 को मात्र 28 वर्ष की उम्र में उनके लड़के आकाश किशोर उर्फ जैबी की मृत्यु हो गई। उसके बाद ही केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर ने तय किया कि वह अपने लड़के को तो नहीं बचा पाए। लेकिन अब अन्य किसी के लड़के भाई पिता वह परिवार के किसी भी सदस्य की मौत नशे से ना हो इसके लिए वह लोगों को जागरूक करेंगे और नई पीढ़ी जो अभी तक नशा नहीं करती है। उसको नशे में जाने से रोकने का प्रयास करेंगे।