Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » गैर हाजिर 11 आगनबाड़ी कार्यकत्रियों का मानदेय काटने के निर्देश

गैर हाजिर 11 आगनबाड़ी कार्यकत्रियों का मानदेय काटने के निर्देश

सन्दलपुर, कानपुर देहात। ब्लॉक कार्यालय परिसर में हुई आगनबाड़ी कार्यकत्रियों की बैठक में 11 कार्यकत्रियों की अनुपस्थिति रहने पर जिला कार्यक्रम अधिकारी ने स्पष्टीकरण कर साथ में एक दिन का मानदेय काटने के निर्देश दिए। बाल विकास परियोजना कार्यलय परिसर में आगनबाड़ी कार्यकत्रियों की बैठक का आयोजन हुआ। इसमें बाल विकास परियोजना अधिकारी माधुरी नेही व 10 परियोजना के ब्लॉक को ऑर्डिनेटर ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को पोषण ट्रेकर संबंधी जानकारी देते हुए बताया कि बच्चों का वजन, लम्बाई सही तरीक़े से भरना वीएचएसएनडी सत्र पर सैम बच्चों को मोबलाइज करना, टेक होम राशन का वितरण, सीबीई गतिविधियों जैसे अन्न प्रशासन व गोद भराई आदि पर विस्तार से जानकारी दी। आयोजन में 11 परियोजना से ब्लॉक को-ऑर्डिनेटर सुनील दीक्षित, शैलेन्द्र त्रिपाठी, आशीष सिंह, कपिल यादव, आशीष मिश्रा, स्वेता शर्मा, आशीष श्रीवास्तव, मनोज कुमार कुशवाहा, संजीव शर्मा, योगेंद्र मिश्रा ने भाग लिया। 11 आगनबाड़ी केंद्र खानपुर मिनी-रेनू देवी, लाडपुर प्रथम-शीला देवी, लाडपुर मिनी-सुमित्रा देवी, पल्हनापुर-उषा देवी, बहेरा-माया देवी, बहबलपुर-सुनीता, तलुहापुर-किरनलता, खालागांव-मिथलेश, हथुमा-मंजुलता, गहिलापुर-मंजुलता, अलियापुर-गंगाश्री की अनुपस्थिति होने पर जिला कार्यक्रम अधिकारी ने कर्मचारियों से स्पष्टीकरण मांगने तथा एक दिन का मानदेय काटने के निर्देश दिए। इस दौरान क्षेत्र की आगनबाड़ी कार्यकत्रियां मौजूद रही।