सरवनखेड़ा, कानपुर देहात। नेहरू युवा केंद्र कानपुर देहात के तत्वाधान से युवा एकेदमी और सेवा महिला समिति के द्वारा युवा एकेदमी सरवनखेड़ा में आज मंगलवार को अमृतकाल के पंच प्रण पर युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व जिला अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह चौहान ने कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया। जबकि कार्यक्रम की अयोजिका दीपिका सिंह सेंगर ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अगले 25 साल की यात्रा को देश के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण करार दिया। सरवनखेड़ा विकास खण्ड क्षेत्र के कस्बा सरवनखेड़ा मे आयोजित कार्यक्रम की आयोजक दीपिका सिंह सेंगर ने कहा कि इस अमृत काल में विकसित भारत, गुलामी की हर सोच से मुक्ति, विरासत पर गर्व, एकता और एकजुटता व नागरिकों द्वारा अपने कर्तव्य पालन के पंच प्राण का आह्वान किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि आजादी का 76वां स्वतंत्रता दिवस एक ऐतिहासिक दिन है और यह पुण्य पड़ाव, एक नयी राह, एक नए संकल्प और नए सामर्थ्य के साथ कदम बढ़ाने का शुभ अवसर है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आए भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष पूर्व मिल्क बोर्ड के अध्यक्ष एवं वर्तमान में प्रदेश कार्य समिति के सदस्य राजेन्द्र सिंह चौहान ने बताया हमारे प्रधानमंत्री का कहना है कि जब वह 130 करोड़ देशवासियों के सपनों को देखते हैं और उनके संकल्पों की अनुभूति करते हैं तो आने वाले 25 साल के लिए देश को पंच प्राण पर अपनी शक्ति, अपने संकल्पों और अपने सामर्थ्य को केंद्रित करना है। उन्होंने कहा, हमें पंच प्राण को लेकर 2047 तक चलना है। जब आजादी के 100 साल होंगे, आजादी के दीवानों के सारे सपने पूरा करने का जिम्मा उठा करके चलना है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने विकसित भारत को पहला प्राण बताया और कहा कि इससे कुछ कम नहीं होना चाहिए। गुलामी की हर सोच से मुक्ति पाने को उन्होंने दूसरा प्राण बताया और कहा कि गुलामी का एक भी अंश अगर अब भी है, तो उसको किसी भी हालत में बचने नहीं देना है। उन्होंने कहा कि इस सोच ने कई विकृतियां पैदा कर रखी है, इसलिए गुलामी की सोच से मुक्ति पानी ही होगी। श्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री ने विरासत पर गर्व करने को तीसरा प्राण बताया और कहा कि यही वह विरासत है जिसने भारत को स्वर्णिम काल दिया है। सेवा महिला समिति सरवनखेड़ा द्वारा अयोजित कार्यक्रम में क्षेत्र के युवा बालक बालिकाओ ने प्रतिभाग किया और भारत के प्रधान मंत्री जी द्वारा लिए गए पंच प्रण पर संवाद किया और अपने-अपने विचार रखे सबसे अच्छे संवाद किये गये युवाओं को प्रथम दिवस और तृतीय स्थान मिलने पर पुरुस्कृत भी किया गया। साथ ही बच्चों का उत्साहवर्धन किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राजेंद्र सिंह चौहान, कार्यक्रम आयोजक दीपिका सिंह सेंगर समाज सेविका, जिला अधिकारी नेहरू युवा केंद्र प्रिया तिवारी, गजेंद्र सिंह दक्ष अकादमी प्रबंध सहित अनेको छात्र-छात्रायेे उपस्थित रहे।