Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » शिक्षा चौपाल में निपुण लक्ष्य हासिल करने वाले बच्चों को किया सम्मानित

शिक्षा चौपाल में निपुण लक्ष्य हासिल करने वाले बच्चों को किया सम्मानित

फिरोजाबाद। प्राथमिक विद्यालय नगला बीच में शिक्षा चाौपाल का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा 1 से 3 तक निपुण लक्ष्य हासिल करने वाले पांच-पांच बच्चों को पुरस्..त कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ खंड शिक्षाधिकारी उपेंद्र कुमार एवं ग्राम प्रधान सुघर सिंह द्वारा मां शारदे के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर किया गया। खंड शिाक्षाधिकारी ने विद्यालय में क्रियान्वयन निपुण भारत मिशन, ऑपरेशन कायाकल्प को लेकर अभिभावकों को दिशा निर्देश दिए। एआरपी डॉ. जे.पी सिंह द्वारा आगामी माह में निपुण लक्ष्य परीक्षा के आयोजन के बारे में जानकारी दी गयी। एआरपी अमरनाथ द्वारा ऑपरेशन कायाकल्प के माध्यम से विद्यालयों में कराए गए कार्यों की जानकारी ग्राम प्रधान के साथ सभी के समक्ष साझा की गई। एआरपी कौशल सिंह द्वारा निपुण लक्ष्य को शत प्रतिशत हासिल करने हेतु टीएलएम, प्रिंट, रिच सामग्री आदि की जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम का संचालन करते हुए रीमा सिंह ने सभी आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापित किया। साथ ही सभी अभिभावकों से अपने बच्चों को नियमित विद्यालय भेजने की अपील की गई। कार्यक्रम में संकुल शिक्षक ब्रज प्रताप, संगीता, सुनीता, रश्मि, उजाला, सुमिता, रामेश्वर, किरणबाला, मोनिका, आरती, सरला, नीलम, अरुण, मनोज, किशन गोपाल, सतपाल, दिनेश, सिराजुद्दीन आदि उपस्थित रहे।