मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। छाता कस्बे के चन्द्र कुण्ड पर स्थित राशन डीलर पर लोगों ने मनमानी आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया। लोगों का कहना है कि राशन डीलर महीने के 20 तारीख के बाद राशन की पर्ची काटता है। जिससे सरकार के रिकॉर्ड में राशन वितरण का पूरा रिकॉर्ड ऊपर चढ़ जाता है। उसके तीन चार तीन बाद राशन वितरण करता है। जिसके कारण डीलर की दुकान पर एक साथ भीड़ लग जाती है। डीलर की दुकान पर 1171 पात्र गृहस्थी और 24 अन्त्योदय राशन कार्ड है। लोगों का कहना है कि वह सुबह से ही लाइनों में कई कई घंटो तक लगे रहते हैं फिर भी उन्हें राशन नहीं मिल पाता है। कई बार परेशान होकर घर भी लौटना पड़ता है और राशन डीलर के जान पहचान वाले लोग बिना किसी लाइन में लगे सीधे जाकर राशन की दुकान में पहुंच जाते हैं। ग्रामीण भीकचंद, तुलसीराम पंडित, हीरा, हरीदास जोशी, दीपचंद, वीरवती, कमलेश, गीता, आशा, सुनीता आदि का आरोप है कि लाइन में लगी आम जनता का राशन लेना दुर्बल हो गया है।