मथुरा। नौहझील में मथुरा रोड़ स्थित बरौठ चौकी पर सरकारी राशन के शक में पकड़े गये कैंटर में लदे राशन की जांच जिला खाद्य विपणन अधिकारी संतोष यादव करेंगे। जो व्यक्ति इस राशन को अपना बता रहा है उसके बार-बार अनुरोध के बाद एसडीएम ने पूरे मामले की जांच कराने की बात कही थी। हालांकि पकडे गये राशन को जब्त कर लिया गया है। गेहूं इसी वर्ष के राशन के बोरों में भरा हुआ था। सूचना पर नायब तहसीलदार जयंती मिश्रा भी मौके पर पहुंच गईं। गेहूं की जांच के लिए उपजिलाधिकारी प्रीती जैन भी मौके पर पहुंच गई थीं। जांच पूरी न होने के चलते गेहूं को जब्त कर राशन डीलर चुन्नीलाल की सुपुर्दगी में दे दिया गया है। खाद्य वितरण विभाग के अधिकारियों ने इनपुट पर शुक्रवार को एक कैंटर को पकडा था। इसके बाद पुलिस को भी मौके पर बुला लिया गया। थाने पर लंबी जद्दोजहद हुई। राशन को अपना बता रहे व्यक्ति के समर्थन में दो ग्रामीण पहुंचे थे और उन्होंने इस राशन को उनसे की गई खरीद का बताया था। हालांकि इसके बाद भी अधिकारी संतुष्ट नहीं हुए और मामले को संदिग्ध मानते हुए इसकी जांच कराने बात कही थी।