Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » ठाकुर बांके बिहारी जी को महिलाएं भेज रही रक्षा सूत्र

ठाकुर बांके बिहारी जी को महिलाएं भेज रही रक्षा सूत्र

⇒डाक, पोस्ट और दान पेटी में अर्पित कर रहीं राखी
मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। भगवान को भाव की डोरी से ही बांधा जा सकता है। जगप्रसिद्ध ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में प्रतिदिन आ रही सैकड़ों राखियां कुछ ऐसा ही संकेत कर रही है। देशभर की बहने जन जन के आराध्य को आस्था के बंधन में बांध कर अपनी सुख समृद्धि का आशीर्वाद मांग रही है। राखियों के साथ आने वाले पत्रों में कोई बहन अपनी व्यथा लिख रही है। कोई अपनी खुशहाली का बखान कर रही है। प्रसिद्ध ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर के कार्यालय में रक्षाबंधन पर्व से हफ्ते भर पहले से सैकड़ों की संख्या में राखी के लिफाफे आने शुरू हो जाते है। राखी के साथ आने वाली तमाम चिट्ठियो में देश के विभिन्न प्रांतों की बहने अपने आराध्य के साथ परिवार के सुख दुख साझा करती है। किसी बहन को नौकरी की चाहत है तो किसी को संतान की, कोई अपनी मनोकामना पूरी होने पर आभार जता रही है। मन्दिर के उप प्रबंधक उमेश सारस्वत ने बताया कि मंदिर के कार्यालय के अलावा सेवायत गोस्वामी जनों को भी राखियां भक्तों द्वारा भेजी जाती है। मंदिर के सेवायत नितिन सांवरिया बताते है, कि रक्षाबंधन पर्व पर सुबह सभी राखियां ठाकुर जी के चरणों मे अर्पित कर सेवाधिकारी गोस्वामी भक्तों के दुख दर्द दूर कर हर मनोकामना पूरी करने की प्रार्थना करते हैं। ठाकुरजी को घेवर, फैनी आदि के भोग निवेदित किये जाते है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष पूर्णिमा तिथि पर भद्राकाल होने से मंदिर में 31 अगस्त को रक्षाबंधन पर्व मनाया जाएगा।