-समापन कार्यक्रम में पहुंची उच्च शिक्षा राज्य मंत्री
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। फिरोजाबाद क्लब में चल रहे कजरी महोत्सव व दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी समारोह का समापन हो गया। समापन कार्यक्रम में पहुंची उच्च शिक्षा राज्य मंत्री ने आयोजन पर विस्तृत रूप से चर्चा की।
प्रथम चरण में तकनीकी सत्र का आयोजन किया गया। इस सत्र में दूर-दूर से आए प्रतिभागियों द्वारा उच्च कोटि के कुल 20 शोध पत्रों का वाचन एवं कजरी गीत की प्रस्तुति दी गई। मुख्य अतिथि राज्य मंत्री उच्च शिक्षा विभाग रजनी तिवारी, डॉ. राजेश प्रकाश क्षेत्रीय अधिकारी ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि इस तरह के आयोजन के साथ-साथ शिक्षण संस्थानों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को अपने साहित्य, समाज और संस्कृति से जुड़ने का अवसर मिलेगा। उन्होंने आयोजक मंडल को बहुत-बहुत बधाई देते हुए हर्ष व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि लोकगीत लोक संस्कृति हमारी विरासत है। हमारी परंपरा है इसे जीवंतता प्रदान करना हमारा परम कर्तव्य है। द्वितीय चरण में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें दूर-दूर से आए कलाकारों ने उत्तर भारत की लोक संस्कृति कजरी की मनमोहक प्रस्तुति से समा बांध दिया। आगरा से आईं कलाकार ज्योति खंडेलवाल एंड ग्रुप ने कजरी लोक नृत्य की विविध भाव-भंगिमाओं के माध्यम से उत्तर भारत की संस्कृति को पुनर्जीवित किया। सावन के महीने में भारतीय नारी की मनोदशा का वर्णन करते हुए डॉ. निष्ठा शर्मा ने भावुकता पूर्ण कजरी लोकगीत की प्रस्तुति दी। संगीत विभाग की छात्राओं ने कजरी लोकगायन की प्रस्तुति दी। महात्मा गांधी बालिका पीजी कॉलेज की छात्राओं ने मानव प्रेम और प्रकृति पर आधारित विरह की अभिव्यक्ति देती कजरी की मोहक प्रस्तुति से सभागार में उपस्थित जनसमुदाय भाव विभोर हो उठा। लखनऊ और ग्वालियर घराने से संबंध रखती डॉ मिताली चतुर्वेदी द्वारा कजरी विषय पर आधारित लोक नृत्य प्रस्तुत कर कार्यक्रम मे चार-चांद लगा दिए।