फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा द्वारा पवित्रता और स्वाभिमान की प्रतीक रानी पद्मावती के बलिदान दिवस पर उन्हें नमन कर श्रद्वांजली अर्पित की।
रविववार को अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष युगल चौहान के नेतृत्व में जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में प्रथम बार जौहर दिवस पर रानी पद्मावती को श्रद्वांजली अर्पित कर उनको बलिदान यादकर नमन किया गया। महानगर में वीरांगनाओं ने अपने-अपने घरों में मां पद्मिनी के चित्र पर पुष्प अर्पित करके उन्हे नमन किया। फरिहा में नगर अध्यक्ष मुनेंद्र जादौन, ब्लॉक एका के अध्यक्ष नरेंद्र चौहान, जिला महामंत्री देवेंद्र सिंह राघव के नेतृत्व मे मनाया गया। कार्यक्रम मां पद्मिनी की पवित्रता, सम्मान और स्वाभिमान को अमर करते हुए अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के सम्मानित पदाधिकारीगणों ने पूर्वजों के प्रति समाज में जागृति लाने का जो कार्य किया है। उसके लिए जिलाध्यक्ष युगल चौहान ने पदाधिकारियो का आभार प्रकट करते हुए पद्मिनी माता के इतिहास पर दृष्टि डालते हुए कहा कि 26 अगस्त 1303 को रानी के पति रावल रत्न सिंह को वीरगति प्राप्त होने के बाद पद्मिनी ने ये कहकर जोहर दिखाया था कि चित्तौड़ के आंगन में एक ऐसी लड़ाई होगी जो न कभी किसी ने देखी और न सुनी होगी और वो लड़ाई क्षत्रानियां लड़ेंगी।