Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मुख्य प्रवेश मार्गों पर कराए जा रहे सौन्दर्यीकरण कार्यों की समीक्षा की

मुख्य प्रवेश मार्गों पर कराए जा रहे सौन्दर्यीकरण कार्यों की समीक्षा की

कानपुर नगरः जन सामना डेस्क। मण्डल आयुक्त अमित गुप्ता एवं जिलाधिकारी विशाख जी0 की उपस्थिति में कानपुर विकास प्राधिकरण, नगर निगम एवं जिला प्रशासन के द्वारा संयुक्त रूप से कानपुर शहर के मुख्य प्रवेश मार्गों का कराए जा रहे सौन्दर्यीकरण कार्यों को समीक्षा आयुक्त शिविर कार्यालय के सभागार में की गई। नगर के मुख्य प्रवेश मार्गाे के सौन्दर्यीकरण के सम्बन्ध में अधिकारियों को निर्देश दिये कि लखनऊ-जाजमऊ तथा झांसी-इटावा मार्ग से कानपुर नगर की ओर आने वाले प्रवेश मार्ग पर समुचित साइनेज बोर्ड निर्धारित मानकों एवं कलर कोड के अनुरूप लगाये जायें।
ऽलखनऊ-जाजमऊ प्रवेश मार्ग पर नमूने के रूप में कराई गई फसाड पेंटिंग की समीक्षा करते हुए स्टेक होल्डर्स द्वारा चयनित सैंड स्टोन कलर को समस्त प्रवेश मार्ग में कराए जाने हेतु निर्देशित किया गया। जाजमऊ प्रवेश द्वार से पुरानी चुंगी तक के मार्ग का प्रस्तावित लेआउट नगर निगम द्वारा प्रस्तुत किया गया। इस संबंध में आयुक्त महोदय द्वारा निर्देशित किया गया कि सड़कों के चौड़ीकरण कराए जाने तथा पाथवे आदि के रूप में विकसित करने हेतु मार्ग का सीमानिर्धारण यथाशीघ्र करा दिया जाए। कुछ प्रमुख टेनरीज एवं उद्योगों को चिन्हित कर उनको अपने फ्रंट साइड में डिजाइनर फसाट पेटिंग कराए जाने हेतु प्रेरित किए जाने के निर्देश दिए गए। इस हेतु आर्किटेक्ट द्वारा तैयार की गई विभिन्न डिजाइन एवं विकल्पों का अवलोकन किया गया।
कानपुर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि विश्वकर्मा द्वार के ट्रैफिक आइलैंड एवं क्षैतिज उद्यान पर वृक्षारोपण एवं लैंड स्केपिंग कराते हुए सुव्यवस्थित करायें।ऽमुख्य अभियंता, केस्को को निर्देशित किया गया कि विद्युत तारों को भूमिगत एवं सुव्यवस्थित कराने जाने के साथ यूटिलिटी सिफ्टिंग हेतु केस्को द्वारा आगणन तैयार कर शीघ्र नगर निगम को प्रस्तुत किया जाये।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि चौराहों परअनावश्यक लगे हुये होर्डिंग्स बैनर को हटाते हुये इसे ट्रैफिक आई-लैण्ड की तरह विकसित करें।
स्टील अथारिटी ऑफ इंडिया के वाहनों को वेयर हाउस गेट से एंट्री कराकर वाहनों की पार्किंग परिसर के अंदर कराई जाए। साथ ही भौती से पनकी मोड़ तक सड़क का चौड़ीकरण मीडियन के निर्माण हेतु आवेदन तैयार कर शासन को भेजने हेतु अधिशासी अभियंता प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया गया।
उपरोक्त कार्याे हेतु नगर निगम, के0 डी0 ए0, एन0 एच0 ए0 आई0, केस्को, पी0 डब्लू0 डी0 विभाग के अधिकारियों की बनाई गई संयुक्त टीम द्वारा सौन्दर्यीकरण हेतु कार्य योजना तैयार कर शीघ्र कार्य प्रारम्भ किया जाए।
बैठक में नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जी0 एन0, सचिव कानपुर विकास प्राधिकरण शत्रोहन वैश्य, अपर जिला अधिकारी नगर राजेश कुमार सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।