Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » आईवी इंटरनेशनल स्कूल में धूमधाम से मनाया गया रक्षाबंधन का पर्व

आईवी इंटरनेशनल स्कूल में धूमधाम से मनाया गया रक्षाबंधन का पर्व

फिरोजाबाद। आईवी इंटरनेशनल स्कूल में रक्षाबंधन पर्व धूमधाम से मनाया गया। छात्राओं ने अपने सहपाठियों के हाथों रक्षासूत्र बांधा, तो वहीं छात्रों ने उनके पैर छूकर आर्शीवाद लिया। सोमवार को आईवी इंटरनेशनल स्कूल में कक्षा नर्सरी से यूकेजी तक के बच्चों ने एक दूसरे को राखी बांधकर एवं उपहार भेंट कर रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया। वही कक्षा एक से आठवी तक के छात्र-छात्राओं के बीच में राखी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें सभी छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। बच्चों ने बादाम, सुपारी, लौंग, शीशे, पेपर, मूर्ति एवं विभिन्न प्रकार की वस्तुओं का इस्तेमाल करके बहुत सुंदर मनमोहक राखियां बनाई। साथ ही छात्राओं ने छात्रों को राखी बांधी। वहीं छात्रों ने उनको उपहार दिए। प्रधानाचार्या नंदिनी यादव ने कहा कि रक्षाबंधन भाई बहन के प्यार का अटूट बंधन है। हमें अपने बच्चों को भारतीय संस्..ति के बारे में निरंतर ज्ञान देना आवश्यक है। इसलिए इस तरह के कार्यक्रमो का होना विद्यालयों में अति आवश्यक हैं। जिससे बच्चों में भारतीय संस्..ति एवं एक-दूसरे के प्रति सम्मान में निरंतर बढ़ोतरी होती रहे।