⇒ आगरा उत्तरी बाईपास पर कट की मांग को लेकर धरने पर बैठे हैं किसान
मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। आगरा उत्तरी बाईपास पर कट की मांग को लेकर नगला गुखरौली गढ़ी सुख्खा, सरायसालवान, नाहर गढ़ी, नेरा, सेहत, बरौली आदि दर्जनों गांवों के ग्रामीण आंदोलित हैं। ग्रामीणों ने कहा है कि हम अनंतकाल तक ऐसे ही धरने पर नहीं बैठे रहेंगे। प्रशासन हमारी बात सुन नहीं रहा है। अगर हमारी मांगों को जल्द पूरा नहीं किया जाता है तो यमुना एक्सप्रेस वे हमारा अगला धरना स्थल होगा। धरना दे रहे किसानों का कहना है कि उनकी जायज मांगों को भी शासन व जिला प्रशासन अनदेखा कर रहा है। अगर प्रशासन का यही रवैया रहा तो सर्वदलीय किसान संघर्ष समिति अपने आंदोलन को तेज करते हुए अपनी मांग को सरकार तक पहुंचाने को जल्द ही यमुना एक्सप्रेस वे पर प्रदर्शन करने को बाध्य होगी। इसकी समस्त जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी। किसान अपने हक को लेकर अब जाग चुके हैं। धरने पर बैठे राघवेंद्र सिंह ने कहा कि हद की बात है उनके खेतों से होकर सिक्स लेन का आगरा उत्तरी बाईपास बनाया जा रहा है और वही उस पर आ और जा नहीं पाएंगे। इस दौरान देवेंद्र सरपंच, सत्यदेव चौधरी, सत्यदेव शर्मा, गजेंद्र सिंह, कोमल सिंह, सुरेंद्र सिंह, हाकिम सिंह, राम खिलौना मास्टर, हरभजन सिंह, शिवचरण शर्मा, कुमार पाल, बाबूलाल, देवेंद्र सरपंच, मुरारीलाल, ब्रह्मजीत, ओम प्रकाश चौटाला, लालाराम हरभजन, नारायण सिंह, सुरेश चंद, जालिम सिंह, शिवचरण, पंडित रामबाबू, विशंभर, रोशन, मेंवर, मोहन सिंह, प्रताप सिंह, राजू आदि मौजूद रहे।