Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बागपत जिलाधिकारी ने छात्राओं के साथ मनाया रक्षाबंधन

बागपत जिलाधिकारी ने छात्राओं के साथ मनाया रक्षाबंधन

⇒जिलाधिकारी ने छात्राओं को उपहार देकर किया सम्मानित
बागपत। उत्तर प्रदेश में बागपत जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने आज बड़ौत नगर स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने विद्यालय की सभी 97 छात्राओं से संवाद भी किया। इसी के साथ जिलाधिकारी ने छात्राओं के साथ रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया। बालिकाओं ने जिलाधिकारी के हाथ की कलाई पर राखी बांधी और उनका तिलक किया। जिलाधिकारी ने उन्हें उपहार देकर सम्मानित भी किया। उपहार पाकर छात्राएं अत्यंत प्रसन्न नजर आ रही थी। जिलाधिकारी ने छात्राओं से कहा, अवकाश में परिवार के बीच पहुंचकर अच्छे से रक्षाबंधन का त्योहार मनाना और फिर आकर मन लगाकर पढ़ाई करना। उन्होंने कहा, रक्षाबंधन का त्यौहार सामाजिक संबंधों को निभाने के लिए एक रक्षा का त्यौहार होता है जिसमें बहन भाई के हाथ में राखी बांधती है और उसकी रक्षा देने का वचन निभाता है। इसी धार्मिक परंपरा के अंतर्गत आज जिलाधिकारी ने बड़ौत में व जिलाधिकारी की धर्मपत्नी ने कस्तूरबा गांधी विद्यालय छपरौली में छात्राओं को रक्षाबंधन के पर्व के अवसर पर उपहार दिया और उन्हें शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आकांक्षा रावत व कस्तूरबा गांधी विद्यालय की प्रधानाचार्य उपस्थित रहीं।