फिरोजाबाद। नगर निगम द्वारा स्वच्छ पाठशाला अभियान के अंतर्गत ‘‘बंधन स्वच्छता’’ को दृष्टिगत रखते हुए वंडर वर्ल्ड एकेडमी के छात्रों ने स्वच्छता रैली निकाली। साथ ही विभिन्न प्रतियोगिताऐं आयोजित की गई। जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। मंगलवार को महापौर कामिनी राठौर एवं नगर आयुक्त घनश्याम मीणा के आदेशों के अनुपालन में जौनल सैनेटरी ऑफीसर संदीप भार्गव के निर्देशन में वंडर वर्ल्ड एकेडमी निदेशिका व समाजसेविका अनुपम शर्मा के नेतृत्व में स्वच्छ पाठशाला अभियान के अन्तर्गत एक स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली गई।बच्चों ने क्षेत्रीय नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए अपने आस.पास गंदगी न फैलाने का संकल्प दिलाते हुये गीला कचरा, सूखा कचरा अलग-अलग करने के फायदों से एवं सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग से होने वाले दुष्प्रभावों से अवगत कराया। वहीं एकेडमी में स्वच्छता के संदेश प्रसारित करने वाली रंगोली, पोस्टर बैनर एवं वेस्ट मैटेरियल से राखी बनाये जाने की प्रतिस्पर्धा का आयोजन कराया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने वेस्ट मैटेरियल से आकर्षक राखी बनाकर, रंगोली व पोस्टर बैनर बनाकर स्वच्छता का संदेश दिया।