ऊंचाहार, रायबरेली। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज एनटीपीसी ऊंचाहार में विद्यालय की 104 बहनों ने विद्यालय के प्रधानाचार्य बालकृष्ण सिंह की प्रेरणा एवं आह्वान पर- राखी निर्माण कार्यशाला के अंतर्गत शिवाजी, आर्यभट्ट, विवेकानंद एवं तुलसी समूह में व्यवस्थित होकर अलग-अलग सामग्रियों से 150 से भी अधिक राखी का निर्माण किया। जिसका निरीक्षण प्रियदर्शनी महिला क्लब की सीमा चौहान, श्वेता भक्ता एवं लवली सिंह ने किया। इसमें छात्रा आंचल शुक्ला प्रथम, अनुष्का मौर्य द्वितीय तथा प्रिया जायसवाल एवं पायल तिवारी संयुक्त रुप से तीसरे स्थान पर रही। स्वनिर्मित इन रक्षासूत्रों को विद्यालय की छात्राओं ने सीआईएफ एनटीपीसी ऊंचाहार के डिप्टी कमांडेंट प्रतीक रघुवंशी सहित सैकड़ो जवानों को राखी बांधी। विद्यालय की प्रधानमंत्री स्तुति मिश्रा ने उन जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि इन भाइयों की कलाई पर राखी बांधते हुए हमें अपार हर्ष हो रहा है। पूरे जोश – खरोश के साथ राखी बंधवाते हुए जवानों की खुशी देखते ही बनती थी।