मथुरा। सोशल मीडिया फर्जी अकाउंट बनाकर उनके फेसबुक, इन्स्टाग्राम मित्रों से पैसे लेकर साइबर अपराध करने वाले एक गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। एक फोन से इंस्टाग्राम में कुल 23 फ्रजी फेक आईडी, फैसबुक एप्लीकेशन पर कुल 18 फर्जी आईडी मिलीं। थाना कोसीकलां पुलिस टीम द्वारा गांव नगला सिरौली में अभियुक्त कासम के घर के पीछे खाली जगह से गिरोह के पांच सदस्यों को साइबर अपराध में प्रयुक्त पांच मोबाइल फोनों के साथ पकडा। प्रभारी थाना कोसीकलां अनुज कुमार के मुताबिक ये लोग कासम के घर पर रहते हैं। घर पर रहकर हम सभी फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाटसप ऐप के माध्यम से लोगों के फर्जी, फेक आईडी बनाकर व फर्जी नम्बर का प्रयोग कर उनके परिचितों से चौट कर लोगो को अपनी बातो मे फसाकर फर्जी बैक खातो से जुड़े हुए फोन पे, गूगल पे, पेटीएम खातो में रुपया प्राप्त कर लेते हैं। लोगों से ऑनलाइन फ्रॉड कर फर्जी खातों में आये रुपयों को तुरन्त अपने दूसरे खातो में ट्रांसफर कर देते हैं। कैलाश पुत्र रतन सिंह निवासी ग्राम नगला सिरौली थाना कोसीकला, शाहरुख पुत्र कासम निवासी नगला सिरौली थाना कोसीकला, नसीम पुत्र नसीर निवासी नगला सिरौली थाना कोसीकला, कासम पुत्र कल्लू निवासी नगला सिरौली थाना कोसीकला तथा आसिफ पुत्र कासम निवासी नगला सिरौली थाना कोसीकला को गिरफ्तार किया गया है। इन लोगों के आपराधिक इतिहास की अन्य थानो से जानकारी की जा रही है।