मथुरा। जनपद के लगभग 85 हजार छात्र छात्राओं ने खेलो ब्रज प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया। जिला विद्यालय निरीक्षक के अंतर्गत आने वाले विद्यालयों से 824 छात्र छात्राओं ने जिला स्तरीय प्रतियोगिता तथा 3400 छात्र छात्राओं ने इंटर कॉलेज लेवल प्रतियोगिता के खेलो में प्रतिभाग किया। आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों ने भी खेलो ब्रज में भाग लिया, जिसमें लगभग 50 हजार बच्चों तथा 2363 ए.डबल्यू.सी ने प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया।
जिलाधिकारी पुलकित खरे ने गणेशरा स्टेडियम में खेलों ब्रज 2023 प्रतियोगिता के समापन समारोह में कबड्डी प्रतियोगिता का फाइनल देखा तथा विभिन्न खेलों के विजेता टीमों को पुरस्कृत किया। जिला स्तर जूनियर वर्ग में फाइनल में विकास खण्ड नंदगांव एवं विकास खण्ड छाता के मध्य मुकाबला हुआ जिसमें विकास खण्ड नंदगांव 21 अंक से विजयी रही। बीएसए के अन्तर्गत आने वाले स्कूलों से 30 हजार बच्चों ने स्कूल लेवल, 1600 बच्चों ने ब्लॉक लेवल तथा 680 बच्चों ने जिला लेवल खेलों में प्रतिभाग किया। स्व. मोहन पहलवान स्पोर्ट्स स्टेडियम गणेशरा मथुरा में प्रतियोगिता के आठवें दिन जूनियर वर्ग जनपदीय टेनिस बाल क्रिकेट बालक, कबड्डी बालक ,बालिका, कुश्ती बालक फेंसिंग , बेसिक शिक्षा से प्राथमिक एवं जूनियर समस्त ब्लॉक के बालक, बालिका खण्ड विकास स्तरीय खेल प्रतियोगिता के आयोजन समाप्ति पर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी पुलकित खरे एवं विशिष्ट मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीना ने स्व. मेजर ध्यान चन्द्र के चित्र पर माल्यार्पण किया।
इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, क्रीडा अधिकारी, सूचना अधिकारी, समस्त खेलों के खेल प्रशिक्षक, खेल विभाग के कार्मिक आदि उपस्थित रहे।