Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » अतिक्रमण करने वालों पर लगाया जुर्माना

अतिक्रमण करने वालों पर लगाया जुर्माना

मथुरा। नगर निगम का अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी है। अतिक्रमण करने वालों को सबक सिखाने के लिए निगम की ओर से जुर्माना भी वसूला जा रहा है। बुधवार को निगम की ओर से छह प्रतिष्ठानों पर पांच पांच हजार रुपये का जुर्माना लगाया। श्री कृष्ण जन्माष्टमी के दृष्टिगत नगर आयुक्त अनुनय झा द्वारा श्रीकृष्ण जन्मस्थान के आस पास के क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये गये। नगर आयुक्त द्वारा नया बस स्टैंड से भूतेश्वर होते हुए डीग गेट तिराहा से गोविन्द नगर थाना से श्री कृष्ण जन्मस्थान गेट नम्बर तीन तक एवं गेट नम्बर तीन से पोतरा कुण्ड तक मार्ग का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान श्री बाबा आश्रम के पास एवं डीग गेट तिराहा के पास मोटरसाइकिल रिपेयर प्रतिष्ठान संचालकों द्वारा फुटपाथ पर अधिक संख्या में मोटरसाइकिल को खडा कर अतिक्रमण किया हुआ था, साथ ही गंदगी भी की गयी थी। जिसके दृष्टिगत कुल छह प्रतिष्ठानों पर कुल 30 हजार रुपये का जुर्माना वसूल किया गया। इसी के यातायात पुलिस के माध्यम से अवैध रूप से सडक पर खडे वाहनों के चालान करवाये गये। जिन व्यक्तियों द्वारा अपने प्रतिष्ठान के सामने सामान रखकर अतिक्रमण किया हुआ था, उन प्रतिष्ठान संचालकों को भविष्य में अतिक्रमण न किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। नगर आयुक्त द्वारा निरीक्षण के दौरान प्रकाश व्यवस्था, सजावट, पैच मरम्मत, वॉल पेंटिंग तथा स्वागत द्वार बनाये जाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश नगर निगम के अधिकारियों को दिये गये। मौके पर निर्देशित किया गया कि किसी भी तरह का अतिक्रमण मार्गों पर न होने पाये। निरन्तर अतिक्रमण अभियान चलाया जाये। नगर आयुक्त द्वारा अनुरोध किया गया है कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर नगर निगम द्वारा स्वच्छता एवं अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाया जा रहा है, उसमें नगर निगम का सहयोग करें।
निरीक्षण के दौरान नगर निगम से महाप्रबंधक जल, अधिशासी अभियंता सिविल, अवर अभियंता सिविल, अवर अभियंता जल, सफाई निरीक्षक आदि अधिकारी एवं विद्युत विभाग से अधिशासी अभियंता एवं यातायात पुलिस उपस्थित रही।