मथुरा। क्षेत्र के लोगों ने डीएम से इलेक्ट्रिक बसों को चौमुहां एवं छाता तक चलाने की मांग की है। लोगों का कहना है कि जेनर्म बसों का संचालन बंद हो गया है। रोडवेज की अधिकांश मेल बसें यहां नहीं रुकती हैं। ऐसे में यात्रियों को डग्गामार वाहनों से यात्रा करने को मजबूर होना पड़ रहा है। डग्गामार वाहनों में बैठने से हादसों का तो भय लगा ही रहता है दूसरी ओर लूट आदि की घटनाएं भी इन वाहनों में होती रहती हैं। पुलिस भी ओवरलोडिंग को लेकर कोई कार्रवाई नहीं करती है। किसान सभा के जिला महामंत्री द्वारिकाधीश यादव, सभासद ठा. नरेश पहलवान सपा नेता देशराज सिंह, भाजपा के नेता विनोद कुमार वार्ष्णेय आदि ने कहा है कि बसें न चलने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हाईवे पर स्थित दो विश्वविद्यालयों एवं कई डिग्री कॉलेज, इंटर कॉलेज के छात्र छात्राओं को यात्रा करने में परेशानी हो रही है। चौमुहां के बंटी सिसोदिया, रामवीर सिंह, हरेंद्र सिसोदिया, अकबरपुर के कौशल सिंह,राहुल पहलवान, आझई के विवेक शर्मा, देवेंद्र सिंह, जैंत निवासी तेजपाल सिंह, रितेश गौतम आदि ने डीएम से 10 इलेक्ट्रिक बसें मथुरा से छाता तक चलाई जाने की मांग की है। लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि बसें नहीं चलाई गई तो आंदोलन किया जाएगा।