Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » वकीलों पर लाठीचार्ज के विरोध में अधिवक्ताओं में आक्रोशः पुतला फूंका

वकीलों पर लाठीचार्ज के विरोध में अधिवक्ताओं में आक्रोशः पुतला फूंका

हाथरस। हापुड़ में अधिवक्ताओं पर हुए लाठीचार्ज की घटना को लेकर आज जनपद न्यायालय प्रांगण के अधिवक्ताओं  में भारी आक्रोश है। अधिवक्ता इस घटना के विरोध में हड़ताल पर भी रहे। अधिवक्ताओं ने दीवानी परिसर में हापुड़ के डीएम और एसपी का पुतला फूंका और जमकर नारेबाजी की।
जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय भारद्वाज एडवोकेट और अन्य अधिवक्ताओं ने मुख्यमंत्री के नाम अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में हापुड़ के डीएम और एसपी का तबादला कर उन्हें बर्खास्त करने की मांग की गई है। ज्ञापन में एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की भी मांग की। उल्लेखनीय है कि कल मंगलवार को हापुड़ में अधिवक्ताओं पर पुलिस ने लाठी चार्ज किया था। इस घटना की जानकारी मिलते ही हाथरस में अधिवक्ताओं ने नाराजगी जाहिर करते हुए हड़ताल कर दी और दीवानी परिसर में नारेबाजी कर हापुड़ के डीएम और एसपी का पुतला दहन किया।जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय भारद्वाज एडवोकेट ने कहा कि हापुड़ की पुलिस ने बर्बरतापूर्वक अधिवक्ताओं पर लाठी चार्ज किया है। कई अधिवक्ता इसकी वजह से घायल हो गए हैं। वहां के एसपी और डीएम का तत्काल तबादला कर इनको बर्खास्त किया जाए। जो भी इस घटना में दोषी हो उसके विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की जाए। प्रदेश में एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू किया जाए।
प्रदर्शन की जानकारी मिलने पर मौके पर एसडीएम सदर और सीओ सिटी भी वहां पहुंच गए। अधिवक्ताओं ने उनको मुख्यमंत्री को प्रेषित एक ज्ञापन सौंपा। इसमें हापुड़ की घटना को लेकर दोषी अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की गई है। प्रदर्शन में जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय भारद्वाज, सचिव पवन कुमार शर्मा, वरिष्ठ अधिवक्ता लल्लन बाबू एडवोकेट, बृजमोहन राही, दिगंबर सिंह सिसोदिया, मोहन पंडित समेत भारी संख्या में अधिवक्ता शामिल थे।