Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » रक्षाबंधन पर्व पर हुआ विशाल रसिया दंगलः उमड़ी भारी भीड़

रक्षाबंधन पर्व पर हुआ विशाल रसिया दंगलः उमड़ी भारी भीड़

हाथरस। शहर के कामरेड भगवानदास मार्ग मुरसान गेट पर रक्षाबंधन की शुभ संध्या पर हर वर्ष की भांति बीती रात्रि को रसिया दंगल का भव्य आयोजन किया गया और सुबह की भोर तक जनता ने रासियों का आनंद लिया।
कामरेड भगवान दास मार्ग मुरसान गेट स्थित गंदे कुआं पर रक्षाबंधन के पर्व पर पिछले कई वर्षों से लगातार विशाल रसिया दंगल का आयोजन होता चला रहा है और इसी क्रम में रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर विशाल रसिया दंगल का आयोजन किया गया और रसिया दंगल का उद्घाटन नगर पालिका परिषद की वार्ड संख्या 31 से सभासद श्रीमती बीना जैन व कोतवाली सदर इंचार्ज शिवकुमार शर्मा द्वारा संयुक्त रूप से  फीता काट कर रसिया दंगल का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर आयोजकों द्वारा अतिथियों का फूल मालाओं से लाद कर व पगड़ी पहनाकर तथा प्रतीक चिन्ह भेंट कर जोरदार स्वागत व सम्मान किया गया।
विशाल रसिया दंगल में मुकाबला रसिया अखाड़ा बीदा बाबू ओमवीर शर्मा व शंभू बांगड़े राया के बीच जोरदार मुकाबला हुआ। रसिया मुकाबला में दोनों अखाड़े के बीच धार्मिक प्रसंगों के साथ-साथ मे रक्षाबंधन और चंद्रयान एंव पाकिस्तान महिला के भारत आकर शादी करने का प्रकरण रसिया के माध्यम से  सुनाए गए। जिसमें सुनाया कि- दिल से दिल के तार का जोड़ के रिश्ता प्यार का ,इजहार करके आ गई, सीमा सारी सीमाओं को पार करके आ गई सुना कर जमकर वाहवाही व तालियां बटोरी।रसिया दंगल में जहाँ बहुत दूर-दूर से लोग रसिया को सुनने व रसियों का आनंद लेने के लिए भारी भीड़ उमड पड़ी वहीं रसिया दंगल  आज सुबह 7 बजे तक चला । इस मौके पर मुरसान गेट की जनता द्वारा सभासद श्रीमती बीना जैन व भाजपा नेता धीरज कुमार जैन का बुर्ज भेंट कर स्वागत किया गया।
इस मौके ऋषि उपाध्याय, देवेश गौतम, गौरव शास्त्री, रवि सक्सेना, पूर्व सभासद जय भगवान सक्सेना, विजय सक्सेना, संतोष सक्सेना, प्रमोद सक्सेना, विशाल सक्सेना, शशिरंजन द्विवेदी एडवोकेट, गुड्डू पंडित, महाराज सिंह, राजू गोरा, देवो लाला, डॉली पहलवान, मुकेश ठाकुर, राजकुमार वाष्र्णेय साड़ी वाले, आशीष जोशी, प्रमोद ठाकुर, अमन जैन, विष्णु पंडित, वृजेश लाला, कृष्णा गौड़, बालकिशन शर्मा बालो गुरु, अनिल दीक्षित, आशीष शर्मा लाइट वाले आदि के अलावा रसिया प्रेमियों की भारी भीड़ मौजूद थी।